PhysicsWallah – Alakh Pandey पर बनने जा रही है एक वेब सीरीज l जानिए क्या है ख़बर?

आपने इंटरनेट पर कहीं न कहीं PhysicsWallah के बारे में जरूर सुना होगा क्युकी ये भारत की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी है और इस समय 8500 करोड़ की वैल्यूएशन के साथ ये एक प्रॉफिटेबल स्टार्टअप कंपनी बन चुकी है। इस समय PhysicsWallah और इसके फाउंडर Alakh Pandey चर्चा का विषय बने हुए है क्युकी इनके ऊपर About Films एक Web Series बनाने की तैयार है जो दो से तीन महीनों में रिलीज़ होगी।

PhysicsWallah – Alakh Pandey कौन है?

Alakh Pandey एक Edtech स्टार्टअप कंपनी PhysicsWallah के फाउंडर है। Alakh Pandey ने इसकी शुरुआत 2016 में एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से की थी। Alakh एक एक्टर बनना चाहते थे लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें टीचर बना दिया।

भले ही Alakh टीचर बन गए थे लेकिन इनके अंदर का एक्टर अभी भी जिन्दा था। इन्होंने एक्टिंग और टीचिंग को मिक्स करके पढ़ाना शुरू किया जिससे बच्चों को इनसे पढ़ने में मज़ा आने लगा और बच्चे इनके साथ जुड़ते चले गए।

Alakh Pandey ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत मात्र 30,000 के शुरुआती इन्वेस्टमेंट के साथ की थी। पहले साल इनके यूट्यूब चैनल पर केवल 10,000 सब्सक्राइबर्स थे लेकिन आज इनके यूट्यूब चैनल पर 75 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।2020 में इन्होने अपना PW App लांच किया था जिसपर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड है।

Alakh Pandey की PhysicsWallah के बनने के पहले और बाद की यात्रा काफी संघर्षपूर्ण और दिलचस्प रही है जिसके कारण इनसे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है जिसके कारण आज इनके ऊपर एक वेब सीरीज बनने को तैयार है।

यह भी पढ़ें PhysicsWallah के 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बनने की पूरी कहानी

आखिर एक स्टार्टअप कंपनी के फाउंडर पर वेब सीरीज क्यों बनने जा रही है?

2021 के अंत में SonyLiv App पर Shark Tank India नमक एक शो प्रसारित किया गया। इस शो ने भारत के छोटे-बड़े शहरों और गाँवो में बन रहे नए स्टार्टअप को स्टेज प्रदान किया।

https://www.youtube.com/watch?v=JPoS2iUyC2c&ab_channel=SETIndia

जिस किसी के पास कोई स्टार्टअप आईडिया होता है या कोई छोटा बिज़नेस होता है वो यहाँ आकर अपने आईडिया को Sharks को सुना सकता है। जिस भी Shark को इनका आईडिया पसंद आता है वो उनको स्टार्टअप या बिज़नेस को बढ़ाने के लिए फंडिंग करते है।

इस शो ने रातों-रात युवाओं के मन में अपनी छाप छोड़ दी और इंटरनेट पर हर जगह Shark Tank India की बातें होने लगी। पहले लोगों को लगता था कि स्टार्टअप या बिज़नेस करना केवल बड़े लोगों का खेल है लेकिन इस शो ने लोगों के मन में स्टार्टअप की एक लौ जगा दी और हर युवा को लगने लगा की वो भी अपना स्टार्टअप या बिज़नेस खड़ा कर सकता है।

इंटरनेट पर Alakh Pandey – PhysicsWallah की भी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है और बच्चे PW को एक इमोशन मानते है इसीलिए About Films ने इनके फाउंडर पर एक वेब सीरीज बनाने का फैलसा लिया है।

कौन बना रहा PhysicsWallah – Alakh Pandey के ऊपर के वेब सीरीज?

IIT Kanpur से अपना ग्रेजुएशन करने वाले Abhishek Dhandharia PhysicsWallah – Alakh Pandey की कहानी के ऊपर एक वेब सीरीज बनाने जा रहे है यह वेब सीरीज 2-3 महीने में रिलीज़ हो जाएगी।

Abhishek Dhandharia About Films के फाउंडर है और इस वेब सीरीज के डायरेक्टर और प्रोडूसर भी है। Abhishek Dhandharia ने अपनी कैंपस जॉब छोड़कर अपना पैशन फॉलो करने का फैसला किया और आज ये इस वेब सीरीज का एक अहम् हिस्सा बन चुके है।

About Films ने इस वेब सीरीज के बारे में कैसे सोचा?

अभिषेक के दोस्त ने Alakh Pandey के बारे में बताया। इनके पढ़ाने के तरीके और इनकी कहानी ने अभिषेक को प्रभावित किया और पिछले साल एक वीडियो कॉल के माध्यम से ये दोनों आपस में जुड़े।

वीडियो कॉल के माध्यम से अलख पांडे ने अपने बचपन से लेकर जवानी तक सारे किस्से शेयर किये। PhysicsWallah के बनने की कहानी, संघर्ष और 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बनने तक का पूरा सफर अलख ने अभिषेक को शेयर किया।

अभिषेक को यह कहानी काफी अच्छी लगी और अब About Films वेब सीरीज के स्क्रिप के साथ तैयार है।

यह भी पढ़ें PhysicsWallah के 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बनने की पूरी कहानी

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *