35 best business ideas that can be easily started in the village

गाँव में आसानी से शुरू होने वाले 35 बिजनेस आईडिया – Village Business Ideas in Hindi

आत्मनिर्भर भारत के तहत अब हर गाँव, जिले व शहर में अपना बिज़नस शुरू करने की एक चिंगारी देखने को मिल रही है l बिज़नस शुरू करने के लिए अब इस बात से कोई फरक नहीं पड़ता कि आप क्या काम करते है या किस जगह से आते हैं इसीलिए आजकल लोग गाँवों में भी नए-नए बिज़नस का निर्माण कर रहे है तथा खुद के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर रहे हैं l यह आर्टिकल आपको गाँव से शुरू होने वाले 35 बेस्ट बिज़नस आईडिया ( Village Business Ideas in Hindi ) के बारे में जानकारी देगा, जिसको पढ़ने के बाद आप आसानी से गाँव में अपना खुद का बिज़नस खोल पाओगे ।

पहले इस बात से फ़र्क़ पड़ता था कि बिज़नस करना तो हमारे बस का नहीं है ये तो बड़े लोगों का काम है। लेकिन आज के समय में कोई भी इंसान एक बिज़नस की शुरुआत कर सकता है और उसे सफल भी बना सकता है। आत्मनिर्भर भारत के तहत बहुत से स्टार्टप गाँव क्षेत्रों से आकर पूरे भारत में अपना नाम कर रहे है। जब बाक़ी लोग ये सब कर सकते है तो आप भी कर सकते है बस आपको केवल सही मार्गदर्शन की ज़रूरत है जो आपका इस आर्टिकल के माध्यम से होगा।

गाँव में मोबाइल व इंटरनेट की पहुँच के कारण आज गाँव में भी रोज़गार के माध्यम बढ़ चुके है। इस आर्टिकल के अंत में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के साधनों के बारे में भी पता लगेगा इसीलिए आप हमारा पूरा आर्टिकल ज़रूर पढ़े।

35 बिजनेस आईडिया जिनकों आप अपने गाँव में शुरू कर सकते हैं । 35 Best Village Business Ideas in Hindi

गाँवों में आप हर तरह के बिज़नस नहीं खोल सकते हैं क्युकि इसके लिए गाँवों में पर्याप्त साधन व ग्राहक नहीं होते है इसीलिए गाँवों की जरूरतों को देखते हुए ऐसे कुछ प्रचलित बिज़नस आईडिया है जो गाँवों में शुरू किये जा सकते हैं l आइये जानते हैं इन बिज़नस के बारे में –

1. किराने का बिज़नस

किराने की दुकान की आवश्यकता शहरों के साथ-साथ गाँव के लोगों को भी होती है इसीलिए किराने की दुकान खोलना गाँव में एक अच्छा बिज़नस माना जाता है l

2. मेडिकल स्टोर का बिज़नस

कोरोना आने के बाद लोग अपनी सेहत पर बहुत ज्यादा ध्यान देने लगे हैं इसीलिए मेडिकल स्टोर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है l गाँवों में दूर-दूर तक कोई भी मेडिकल स्टोर नहीं होता है इसीलिए गाँवो में जरूरत और डिमांड को देखते हुए मेडिकल स्टोर खोलना एक फायदेमंद बिज़नस होता है l

3. मौसमी सब्जियों की खेती का बिज़नस

भारत में लोग मौसम के हिसाब से सब्जियों को खाना बहुत पसंद करते हैं l मौसमी सब्जियों की डिमांड हर समय बनी रहती है इसीलिए आप अपने खेतों में इस प्रकार की सब्जियों की खेती करके उगा सकते हैं l उगी हुई सब्जियों को आप मंडियों में सीधे बेच सकते हैं लेकिन यदि आपको इनसे ज्यादा मुनाफा कमाना हो तो आप ठेलेवालों या खुद ठेले पर इन सब्जियों को बेच सकते हैं l

4. हर्बल पेड़-पौधों का बिज़नस

लोगों को अब पता चलने लग गया है कि हर्बल पेड़ पौधे शरीर को बिना नुकसान पहुचाएं अच्छे परिणाम देते हैं है इसीलिए लोगों की डिमांड को देखते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियां भी ऐसे प्रोडक्ट्स का निर्माण कर रही है जिनमें हर्बल पेड़ पौधों का इस्तेमाल होता है इसीलिए हर्बल पेड़-पौधों की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है l

यदि आप भी इस तरह के पेड़-पौधों की खेती करते हैं तो आपको भी अपनी फसल की अच्छी कीमते देखने को मिल सकती हैं l

5. फूलों की खेती का बिज़नस

हर त्यौहार, शादी व पूजा पाठ में फूलों का इस्तेमाल काफी शुभ माना जाता है इसीलिए भारत में हर समय फूलों की मांग काफी तेज रहती है l गाँव में फूलों की खेती करना काफी आसान है इसीलिए आप भी इस बिज़नस के बारे में सोच सकते हैं l

6. ट्रेक्टर, टाली, ठ्रेसर आदि मशीनों का बिज़नस

खेतों की जुताई करने से लेकर फसलों के काटने तक बहुत सारे काम होते है जिनके लिए अब मार्केट में बहुत सारी मशीने आने लगी है l आप इन मशीनों से किसानों के काम को आसन करने में मदद कर सकते हैं और इससे एक नया बिज़नस बना सकते हैं l

7. आटा चक्की व तेल मिल का बिज़नस

गाँव के लोग गेंहूँ, बाजरा, मक्का, सरसों आदि खुद ही उगाते है इसीलिए इनको पिसाने के लिए मशीनों की आवश्यकता होती है l मशीने इन कामों को काफी जल्दी व काफी आसानी के साथ कर देतीं है इसीलिए लोग इन्हीं आटा चक्कियों में अपना अनाज पिसवाते है व तेल भी निकलवाते हैं l इस बिज़नस को शुरू करने के लिए अच्छी-खासी पूंजी की आवश्यकता होती है इसीलिए यदि आपके पास इतनी पूंजी है तो आप भी इस बिज़नस को शुरू कर सकते हैं l

8. तेल बनाने का बिज़नस

आजकल मार्केट में बहुत ही घटिया क्वालिटी का सरसों का तेल देखने को मिलता है इसीलिए इस समस्या को दूर करने के लिए आप सीधे सरसों को खरीदकर उनका तेल निकालकर दुकानों या ग्राहकों को बेच सकते हैं l सरसों, तिल, मूंगफली आदि काफी कम दामों पर किसानों व मंडियों से मिल जाती है इसीलिए यह बिज़नस गाँव क्षेत्र के लिए एक बहुत ही बढ़िया बिज़नस में से एक हैं l

9. फलों का बिज़नस

भारत के सभी गाँवो में फल नहीं उगते है l केवल कुछ राज्यों में अच्छे किस्म के फल उगते है इसीलिए आप अपने गाँवों में न उगने वाले फलों की दुकान खोल सकते है और उन्हें अच्छे दामों पर बेचकर उनसे मुनाफा कमा सकते हैं l

10. फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नस

चाउमीन, पिज़्ज़ा, बर्गर, मोमोस, रोल, फिंगर चिप्स, पानी के बतासे, समोसे इत्यादि फ़ास्ट फ़ूड लोगों को खाने में बहुत पसंद है l हाँलाकि फ़ास्ट फ़ूड सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन फिर भी गाँवों में इसकी डिमांड काफी ज्यादा मात्रा में देखने को मिलती है l इसीलिए यदि आपको ऐसा बिज़नस खोलना है जो आपको पहले दिन से ही पैसे देना शुरू कर दें तो आपके लिए फ़ास्ट फ़ूड की दुकान एक बेहतर विकल्प हो सकता है l

11. डेरी का बिज़नस

गाँव के लोगों को दूध दही, मक्खन, मट्ठा, पनीर आदि बहुत ज्यादा पसंद होता है इसीलिए इनकी डिमांड हमेशा बनी रहती हैं l आप सीधे दूध का उत्पाद करने वाले लोगों से दूध खरीदकर उसका दही, मक्खन, पनीर आदि बनवाकर बेच सकते है और लम्बे समय के लिए एक बढ़िया बिज़नस को बना सकते हैं l

12. मिठाई का बिज़नस

मिठाई की डिमांड हर जगह होती है और गाँवों में भी मिठाई के चाहने वाले कम नहीं है इसीलिए मिठाई बेचने का बिज़नस भी गाँव के लिए एक बढ़िया बिज़नस है l

13. कंप्यूटर सेंटर

आजकल लगभग हर सरकारी एग्जाम को पास करने के लिए कोई न कोई कंप्यूटर कोर्स की जरूरत पड़ती हैं इसीलिए आप भी इस तरह का कंप्यूटर सेंटर खोल सकते हैं जहाँ बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से कोर्स मिल सके l

यदि आप इस बिज़नस में और भी अच्छा करना चाहते है तो बच्चो को नयी स्किल के बारे में सिखा सकते है जिससे वो लोग गाँव से ही अपना कोई न कोई काम शुरू कर सके l

14. कपड़ों का बिज़नस

रेडीमेड कपड़ों की डिमांड अब हर जगह बढ़ रही है इसीलिए अब गाँव में भी इस तरह के कपड़ों की डिमांड और खरीद काफी ज्यादा बढ़ने लगी है इसीलिए रेडीमेड कपड़ों की दुकान बिज़नस का एक बढ़िया जरिया बन सकती है l

15. जूतों तथा बेल्ट का बिज़नस

अब जूतों तथा बेल्टों को कपड़ों की दुकान में बेचना इतना अच्छा नहीं लगता है इसीलिए जूतों और बेल्टों के लिए अलग से दुकान या शोरूम खोले जाते है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा डिजाईन व कंपनियों के जूतों को पसंद करके खरीद सके l अगर आप चाहे तो BATA या REDTAPE जैसे बड़ी जूतों की फ्रैंचाइज़ी खरीद सकते हैं जो देखने में काफी अच्छे लगते हैं और इनकी मार्केटिंग पर खर्चा भी नहीं करना पड़ता है l

16. साईकिल की रिपेयरिंग या गाड़ी की सर्विसिंग का बिज़नस

अब गाँवों में साईकिल के साथ-साथ लोग मोटर साइकिल भी खरीदने लगे है इसीलिए समय-समय पर गाड़ी की सर्विसिंग की भी जरूरत पड़ती है l यदि आप अपने गाँव में एक सर्विस सेंटर या दुकान खोल देंगे तो आपको अच्छा बिज़नस करने का मौका मिल सकता है l यदि आपके ज्यादा पैसे नहीं है तो आप साईकिल की रिपेयरिंग का भी बिज़नस खोल सकते हैं l

17. हेयर सलून का बिज़नस

ज्यातर गाँवों में किसी खास जाति के लोग ही बाल काटने का काम करते है लेकिन बाल काटना एक स्किल है और कोई भी सीख सकता है इसीलिए अगर आपको भी इस तरह के काम में इंटरेस्ट है तो आप भी हेयर सलून खोल सकते हैं l

18. कॉपी व किताबों का बिज़नस

गाँवों में भी कॉपी व किताबों की आवश्यकता होती है लेकिन गाँवो में कोई भी इस तरह की दुकान नहीं होती जिसमें पढने-लिखने से सम्बंधित सारा सामना मिल जाए इसीलिए यदि आपके गाँव में भी इस तरह की दुकान की जरूरत है तो आप भी इस बिज़नस को शुरू कर सकते हैं l

19. कोचिंग बिज़नस

गाँवो में कोचिंग सेंटर खोलना एक बहुत ही नेक व फायदेमंद बिज़नस में से एक है l आज लगभग हर बच्चे को कोचिंग की आवश्यकता पड़ती है लेकिन वो बच्चा शहर या किसी दूर इलाके में पढने के लिए नहीं जा सकता है इसीलिए वह अपने आस पास ही इस तरह की कोचिंग ढूंढने का प्रयास करता है l यदि आपके तथा पडोसी गावों के बच्चो को कोचिंग की आवश्यकता है तो आप भी इस तरह के बिज़नस को शुरू करके उनकी मदद कर सकते हैं l

20. मोबाइल बेचने व रिपेयरिंग का बिज़नस

मोबाइल व इन्टरनेट की पहुँच अब हर गाँव में पहुँच चुकी है इसीलिए मोबाइल बेचने की दुकान खोलना एक अच्छे बिज़नस में आता है l मोबाइल बेचने के साथ-साथ मोबाइल रिपेयरिंग करना भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है l

21. मुर्गी पालन बिज़नस

मुर्गे का मीट व अण्डों की डिमांड को देखते हुए मुर्गी पालन काफी फायदेमंद बिज़नस में से एक है l

22. मछली पालन बिज़नस

गाँवों में कम जगह व कम संसाधनों के साथ मछली पालन भी काफी अच्छे बिज़नस की श्रेणी में आता है l

23. मधुमक्खी पालन बिज़नस

मिठास के लिए शहद भारत देश के घरों का एक हिस्सा माना जाता है और कई औषधियों के साथ भी शहद का मिश्रण काफी अच्छा माना जाता है इसीलिए मार्केट में शहद की डिमांड काफी ज्यादा रहती है l मधुमक्खी पालन भी कम जगह में शुरू हो सकता है और काफी ज्यादा फायदा देने वाले बिज़नस में आता है l

24. डिस्ट्रीब्यूटर का बिज़नस

यदि आपके पास नया बिज़नस शुरू करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है तो आप फैक्ट्रियों से सीधे माल लेकर रिटेलर तक पहुँचाने का काम कर सकते है l या काम डिस्ट्रीब्यूटर करता है इसीलिए आप भी किसी न किसी कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं l

25. सिलाई का बिज़नस

गाँवों में लगभग हर घर के लोगों को सिलाई का काम आता है इसीलिए सिलाई का काम भी शुरू करना गाँव के लिए एक आसान बिज़नस हो सकता है l

26. कढ़ाई-बुनाई का बिज़नस

अगर आपको कढ़ाई-बुनाई संबधित काम की जानकरी व अनुभव है तो आप भी अपने घर व गाँव से इस तरह के बिज़नस की शुरुआत कर सकते हैं l

27. ब्यूटी पार्लर का बिज़नस

ब्यूटी पार्लर महिलाओं के लिए काफी बेहतर बिज़नस है l यदि कोई महिला ब्यूटी पार्लर का काम सीख जाती है तो वह अपने घर से ही इस काम की शुरुआत कर सकती है l यदि आप भी एक महिला है और आपको भी यह काम सीखना है तो आप प्रधानमंत्री कुसल कौसल योजना के माध्यम से इस काम को सीख सकती है और बैंक से लोन लेकर अपना यह बिज़नस शुरू भी कर सकती हैं l

28. टेंट का बिज़नस

शादी, पार्टी, मुंडन इत्यादि कार्यक्रमों के लिए टेंट का ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए गाँवों में इनकी जरूरत पड़ती है l यदि आपके यहाँ भी टेंट वालों की कमी है तो इस बिज़नस को अपना सकते हैं l

29. DJ सर्विस का बिज़नस

आजकल कोई भी शादी, पार्टी या मुंडन बिना DJ के अधूरा ही माना जाता है इसीलिए लोग हर कार्यक्रम में DJ सर्विस का इस्तेमाल जरूर करते हैं l यदि आपका भी बजट ठीक है तो आप भी इस तरह के बिज़नस की शुरुआत अपने गाँव में कर सकते हैं l

30. कैटरिंग का बिज़नस

बिना कैटरिंग के कोई भी शादी, मुंडन या पार्टी का कार्यक्रम अधूरा है इसीलिए कैटरिंग वालों की आवश्यकता तो पड़ती ही है l यदि आपमें भी खाने बनाने का हुनर है तो इस बिज़नस को अपना सकते हैं l

31. आरा मशीन का बिज़नस

लकड़ियों को काटने व चीरने के लिए आरा मशीन लगाई जाती है l यदि आपके भी क्षेत्र में इसकी डिमांड है तो आप भी आरा मशीन अपने गाँव या क्षेत्र में खोल सकते हैं l

32. मिटटी के बर्तनों का बिज़नस

लोग आज भी मिटटी के बर्तन खरीदते हैं इसीलिए इस तरह के बर्तन बनाकर बेचना भी अच्छे बिज़नस में से एक है l यदि आपको यह काम नहीं आता है और फिर भी इस बिज़नस को करना चाहते है तो आप कुम्हारों से बर्तन बनवाकर उन्हें अपने हिसाब से बिज़नस में ला सकते हैं l

33. स्टील व पीतल के बर्तनों का बिज़नस

स्टील व पीतल के बर्तनों की डिमांड हर समय रहती है और गाँवों में भी अब लोग इसी तरह के बर्तन इस्तेमाल करना पसंद करते हैं l इसीलिए आप भी इस तरह के बिज़नस को देख सकते हैं l

34. सहज सेवा केंद्र

Competative एग्जाम के फॉर्म भरना, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाना, आधार कार्ड सही करना, बैंक का काम करना, टिकट बुकिंग आदि काम सहज सेवा केंद्र में किये जाते है और इस तरह के सहज सेवा केंद्र बिज़नस के बहुत ही अच्छे विकल्पों में से एक हैं l

35. ऑनलाइन बिज़नस

जैसा कि आप जानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व इन्टरनेट की पहुँच अब गाँव-गाँव तक है और आप भी शायद इस आर्टिकल को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर पढ़ रहे होंगे l यह बताने का मेरा मकसद यह है कि अब आप देश की किसी भी कोने से एक बिज़नस की शुरुआत कर सकते है और उसको सफल भी बना सकते हैं l

लॉक डाउन के बाद लोगों को ऑनलाइन बिज़नस में भी इंटरेस्ट आने लगा है क्युकी ये बिज़नस काफी कम पैसों में शुरू किये जा सकते हैं व इनको करने के लिए ज्यादा समय की भी आवश्यकता नहीं होती है l तो इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको ऑनलाइन बिज़नस से सम्बंधित एक लिस्ट देने जा रहा हूँ जो आपको ऑनलाइन बिज़नस में मौजूद विकल्पों के बारे में बताएगी l

इसे भी पढ़े – घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं?

गाँव में शुरू होने वाले कुछ ऑनलाइन बिज़नस इस प्रकार है-

गाँव में बिज़नस शुरू करने से सम्बंधित पूछे जाने वाले ज्यादातर प्रश्न (FAQ’s Related to Village Business Ideas in Hindi )-

निष्कर्ष

इस आर्टिकल की मदद से उन बिज़नस के बारे में बताया गया है जो गाँवों में ज्यादातर देखने को मिलते हैं l ऑनलाइन बिज़नस पहले इतना ज्यादा प्रचलित नहीं थे लेकिन अब के समय आप कहीं से भी अपने ऑनलाइन बिज़नस की शुरुआत कर सकते हैं और उससे फायदा उठा सकते हैं l

इन्हें भी पढ़े-





Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *