अब भारत बनेगा चिप मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर: Vedanta-Foxconn मिलकर गुजरात में लगाने जा रहे Semiconductor Plant

Vedanta Foxconn Semiconductor Plant: जहाँ एक ओर दुनिया चिप की कमी के कारण जूझ रही है वहीँ भारत देश का पहला सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। वेदांता और फॉक्सकॉन एक साथ मिलकर गुजरात में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएंगे। इस परियोजना में वेदांता ग्रुप 1.54 लाख करोड़ का निवेश करेगा तथा इस परियोजना की मदद से 1 लाख रोजगार भी उत्पन्न होंगे।

देश के प्रधानमंत्री काफी समय से आत्मनिर्भर भारत को प्रमोट कर रहे है जिसकी वजह छोटे कस्बों व शहरों में नए – नए स्टार्टअप्स की वजह से रोजगार के नए साधन उत्पन्न हो रहे है। पिछले कुछ ही वर्षों में ही भारत ने 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप देकर विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचा है। काफी कम्पनियाँ बाहर से पार्ट्स मँगाकर डिवाइस असेम्बल करके बेच रही थी लेकिन कोई भी कंपनी उसके पार्ट्स नहीं बना पा रही थी।

चीन इस समय इलेक्ट्रॉनिक मनुफैक्टरिंग में टॉप पर है और इस मामले में पूरी दुनिया चीन पर ही निर्भर है। सेमीकंडक्टर प्लांट लगने के बाद हम धीरे – धीरे चिप बनाने के मामले में आत्मनिर्भर हो जायेंगे और फिर दूसरे देशों को निर्यात करके अपनी पहचान पूरी विश्व में बना पाएंगे।

वेदांता – फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट डील (Vedanta -Foxconn Semiconductor Plant Deal)

प्रधानमंत्री काफी समय से इस बात को कह रहे थे कि क्या हम इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं हो सकते, आखिर कब तक हम दूसरे देशों पर निर्भर रहेंगे। प्रधानमंत्री के इसी सपने को साकार करने के लिए वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के संस्थापक व चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन के साथ एक जॉइंट वेंचर बनाकर काम करने का ऐलान किया है।

13 सितम्बर 2022 को गुजरात के गांधीनगर के एक सम्मलेन में वेदांता-फॉक्सकॉन और सरकार के बीच एक Mou (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किये गए। ये हस्ताक्षर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र रजनीकांत पटेल व रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में किये गए।

2021 में भारत की सेमीकंडक्टर वैल्यू 2.16 लाख करोड़ रुपए थी और 2026 में 5.09 लाख करोड़ रुपये तक पहुँचने की पूर्ण संभावना है। इसका मतलब यह है कि भारत में ही इसकी काफी डिमांड है और हमारे पास इतनी क्षमता है कि हम बाकी देशों की आपूर्ति को पूरा कर सकते है।

अनिल अग्रवाल ने क्या कहा? – Anil Aggarwal Tweet About Semicondutor Plant

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए देश को एक महत्वपूर्ण सन्देश दिया-

  • मुझे यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि वेदांता और फॉक्सकॉन मिलकर गुजरात में एक सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने जा रहा है। वेदांता ग्रुप का 1.54 लाख करोड़ का ऐतिहासिक निवेश भारत को आत्मनिर्भर सिलिकॉन वैली बनने में पूरी मदद करेगा।
  • इस प्रोजेक्ट की मदद से हम 1 लाख स्किल्ड लोगों को सीधे रोजगार से जोड़ पाएंगे। अब हम जॉब सीकर्स से जॉब क्रिएटर्स बनेंगे।
  • यह प्रोजेक्ट भारत में एक इकोसिस्टम को जन्म देगा जो भविष्य में भारत के आत्मनिर्भर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के सपने को सम्पूर्ण करने में पूरी मदद करेंगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा? – Pm Modi Tweet About Semiconductor Plant

यह सेमीकंडक्टर समझौता ज्ञापन (MOU) भारत की सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता के सपने को पूर्ण करने में मदद करेगा। इस परियोजना से भारत की इकॉनमी बढ़ेगी और रोजगार के बेहतर अवसर उत्पन्न हो सकेंगे।

किसकी कितनी हिस्सेदारी?

इस परियोजना में वेदांता और फॉक्सकॉन जॉइंट वेंचर के रूप में काम करेंगे। अगर हम हिस्सेदारी की बात करें तो वेदांता ग्रुप के पास 60% तथा फॉक्सकॉन के पास 40% की हिस्सेदारी रहेगी।

स्टार्टअप व सफलता की कहानियाँ जो आपने कहीं नहीं पढ़ी होंगी-

अभी शेयर करें –

Leave a Comment