गेम खिलाकर स्टॉक मार्केट सिखाने वाले स्टार्टअप को मिली 75 लाख की फंडिंग – Bullspree at Shark Tank India Season 2

Bullspree at Shark Tank India Season 2 : शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के एपिसोड-19 में अहमदाबाद से तीन युवा आते है जिन्होंने एक ऐसी ऐप का निर्माण किया है जिसकी मदद कोई भी इंसान गेम खेलते हुए स्टॉक मार्केट के बारे में सीख सकता है। 

इन तीनों को गेम खेलने का बहुत शौक था तथा ये शेयर मार्केट में भी निवेश किया करते थे। ये तीनों हमेशा बात किया करते थे कि कैसे शेयर मार्केट और गेम को एक साथ मिलाया जा सके। तीनों ने मिलकर इस आइडिया पर काम किया और “बुल्सप्री” नामक एक स्टॉक मार्केट लर्निंग और गेमिंग ऐप बना डाला। 

Bullspree क्या है?

बुल्सप्री - Bullspree
बुल्सप्री – Bullspree

Bullspree एक मोबाइल गेमिंग ऐप है जो गेम के द्वारा स्टॉक मार्केट के बारे में सिखाता है। इस ऐप में शेयरों की बिना कोई वास्तविक खरीद या बिक्री से स्टॉक मार्केट के बारे में सीखा जा सकता है।

इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है –  बुलस्प्री ऐप में लॉग इन करें, लीग प्रतियोगिता में भाग लें, स्टॉक प्रोफाइल बनाएं, अपने स्टॉक प्रोफाइल का लाइव लीडरबोर्ड देखें। 

बुल्सप्री की शुरुआत धर्मिल भविशी, हर्ष धनावत और दिव्यांश माथुर ने एक साथ मिलकर की थी। इन्होंने अपने ऐप पर मात्र 6 महीनों में 2 लाख से ज्यादा यूजर्स जोड़ लिए है। 

अभी तक Bullspree ने कितना पैसा कमाया है?

अभी Bullspree स्टार्टअप अपने शुरुआती स्थिति में है। ये अपने यूजर्स से गेम के बदले कुछ कमीशन वगैरह चार्ज कर रहे है। आगे चलकर पैसा कमाने के लिए ये अपने प्लैटफार्म में अलग अलग विकल्पों को जोड़ेंगे।

Bullspree ने अभी तक कितनी फंडिंग उठाई है?

Bullspree शार्क टैंक में आने से पहले भी दो बार फंडिंग उठा चुका है।

सालफंडिंगवैल्यूएशन
सितम्बर 20212 करोड़12.5 करोड़
फरवरी 20221 करोड़26.5 करोड़

Bullspree के फाउंडर ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?

Bullspree के फाउंडर ने 1.5% एक्वटी पर 50 लाख रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 50 करोड़ लगाई गई।

फाउंडरफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
धर्मिल, हर्ष, दिव्यांश75 लाख1.5%50 करोड़

सभी शार्क्स ने क्या-क्या ऑफर दिए

अनुपम, विनीता और नमिता को इस बिजनेस में थोड़ा रिश्क फैक्टर होने के कारण इंहोने ऑफर नहीं दिया लेकिन अमन और पीयूष को इस बिजनेस में इंट्रेस्ट था इसीलिए इन दोनों ने साथ मिलकर एक ऑफर दिया।

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
अमन & पीयूष75 लाख2.86%26.22 करोड़

फाइनल डील किसको मिली?

अमन और पीयूष ने साथ मिलकर यह डील अपने नाम की। इंहोने 26.22 करोड़ की वैल्यूएशन पर 2.86% इक्विटी के लिए 75 लाख देकर ये डील अपने नाम की।

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
अमन & पीयूष75 लाख2.86%26.22 करोड़
अभी शेयर करें –

Leave a Comment