हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े Join Now

साउथ इंडियन कॉफी ब्रांड को मिली 60 लाख की फंडिंग – Vs Mani Shark Tank India Season 2

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े Join Now

Vs Mani at Shark Tank India Season 2 : शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के एपिसोड-16 में कर्नाटक से तीन फाउंडर आते है जो साउथ इंडिया की फेमस फिल्टर कॉफी को अपने ब्रांड वी एस मणि के द्वारा बेचते है। अनुपम मित्तल ने पहले भी इस स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया हुआ था इसीलिए शार्क्स के ऑफर देने के पहले ही वो वहाँ से बाहर चले गये ताकि बाकियों को सहूलियत हो सके।

जैसे उत्तर भारत में लोग चाय के दीवाने है उसी प्रकार साउथ इंडिया में कॉफी बहुत प्रचलित है। फिल्टर कॉफी वहाँ के घरों की दैनिक जीवन का हिस्सा है। सुबह और शाम फिल्टर कॉफी बनाकर पूरा परिवार साथ बैठकर पीता है। फाउंडर्स ने अपने क्षेत्र की फेमस कॉफी को साउथ के साथ-साथ पूरे भारत में पहुँचाने के लिए इस ब्रांड की शुरुआत की थी।

Vs Mani क्या है?

Vs Mani
Vs Mani

Vs Mani एक प्रामाणिक साउथ इंडियन फिल्टर्ड कॉफी और स्नैक ब्रांड है। ये कॉफी काढ़ा, इंस्टेंट कॉफी, फिल्टर कॉफी, मसाले, सुपर सेवर और स्नैक्स जैसे विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बनाकर बेचते है। इनका रेवेन्यू  60% कॉफी से और 40% स्नैक्स से आता है। अनुपम मित्तल पहले से ही इस ब्रांड के निवेशक है।

इसकी शुरुआत जीडी प्रसाद, यशस अलूर और राहुल बजाज ने जून 2020 में की थी। इनके प्रोडक्ट साउथ से ज्यादा दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में ज्यादा बिकते है। ये अपने प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट, मार्केटप्लेस, क्विककॉमर्स और सुपरमार्केट के माध्यम से बेचते है।

अभी तक Vs Mani ने कितना पैसा बनाया?

Vs Mani हर साल करोड़ों की बिक्री कर रहे है। इन्होंने सितम्बर 2022 को 63 लाख की बिक्री की थी लेकिन इन्होंने मार्केटिंग और बाकी चीजों में 20-25 लाख रुपये अतिरिक्त खर्च किये थे। इसका मतलब ये जितना कमा रहे है उससे ज्यादा गवाँ रहे है।

वित्त वर्षरेवेन्यू (रु.)
2020-2115 लाख
2021-221.2 करोड़
2022-232 करोड़ (अब तक)
2022-237.5 करोड़ (अनुमान)

Vs Mani ने शार्क टैंक से पहले कितनी फंडिंग उठाई है?

Vs Mani ने मार्च 2022 में 15 करोड़ की वैल्यूएशन पर 3.96 करोड़ रुपयों की फंडिंग उठाई थी।

सालफंडिंग प्राइसवैल्यूएशन
मार्च 20223.96 करोड़15 करोड़

Vs Mani के फाउंडर्स ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?

Vs Mani के फाउंडर्स ने 1.5% एक्वटी पर 60 लाख रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 40 करोड़ लगाई गई।

फाउंडरफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
जीडी, यशस, राहुल60 लाख1.5%40 करोड़

सभी Sharks ने क्या-क्या ऑफर दिए?

अनुपम मित्तल पहले से ही इसके इन्वेस्टर थे इसीलिए शार्क्स के ऑफर देने के पहले वो बाहर चले गए थे। इनके मार्केटिंग और बाकी खर्चे ज्यादा होने के कारण अमन, अमित और पीयूष ने इनको कोई भी ऑफर नहीं दिया लेकिन नमिता थापर ने इनको ऑफर दिया। 

नमिता ने 15 करोड़ के वैल्यूएशन पर 1% इक्विटी के लिए 15 लाख तथा 10% ब्याज पर 45 लाख कर्ज देने का ऑफर दिया।

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
नमिता थापर15 लाख + 10% ब्याज पर 45 लाख का कर्ज1%15 करोड़

फाउंडर्स का काउंटर ऑफर

फाउंडर्स ने 19 करोड़ की वैल्यूएशन पर 1% इक्विटी के लिए 19 लाख तथा 10% ब्याज पर 41 लाख कर्ज लेने का काउंटर ऑफर लिया।

फंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
19 लाख + 41 लाख का कर्ज 10% ब्याज पर1%19 करोड़

फाइनल डील किसको मिली?

नमिता ने अकेले ही इनको ऑफर दिया था इसीलिए अंत में जाकर नमिता ने इस डील को अपने नाम किया। 

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
नमिता थापर19 लाख + 41 लाख का कर्ज 10% ब्याज पर1%19 करोड़
अभी शेयर करें –

Leave a Comment