शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के 18 वें एपिसोड में कोलकाता से साहिल शाह नामक एक लड़का आता है जो Sayonara के फाउंडर है। Sayonara ऐसे पेटीकोट बनाता है जो औरतों को साड़ी पहनने से होने वाली दिक्कतों से राहत दिलाता है।
साहिल की पिच ने शार्क टैंक के सभी शार्क्स को हँसने पर मजबूर कर दिया, पीयूष बंसल ने तो हँसते हँसते अपना मुँह ही छिपा लिया। अनुपम मित्तल द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब सुनकर अमन गुप्ता, पीयूष के साथ साथ सभी शार्क्स हँस हँस के पागल हो गए।
साहिल ने Sayonara की पिच कैसे दी और क्या कहा?

साड़ी में इंडियन नारी कितनी खूबसूरत लगती है। चाहे शादी में साड़ी हो या मिस यूनिवर्स में इंडियन नारी हो। साड़ी हमारे देश की महिलाओं के लिए शान है लेकिन क्या आप जानते है कि साड़ी पहनने के बाद एक इंडियन नारी को कितनी मुसीबतें झेलनी पड़ती है।
साड़ी पहनने के बाद महिलाओं को चलने में में दिक्कत होती है, वाशरूम जाने में दिक्कत होती है। साड़ी के नीचे की बॉर्डर भी गीली हो जाती है। ये है एक पेटीकोट, ये हमारे बीच 500 सालों से है लेकिन आज तक इसमें कोई भी इनोवेशन नहीं हुआ है। इसे बदलने के लिए मैं लाया हूँ “Sayonara”
Sayonara एक इनोवेटिव और रेवलूशनेरी प्रोडक्ट है, औरतें जब वॉशरूम यूज करती है तो इससे उनको फायदा मिले और उनकी लाइफ थोड़ी आसान बन सके।
Sayonara पेटीकोट के दो फायदे है –
आपके हाँथ फ्री रहते है, जिससे वो मोबाइल यूज कर सकती है और ट्रेन में टॉयलेट यूज करने में बैलेन्स बनाने के लिए भी उनको इससे मदद मिलेगी।
मेरे इस रेवलूशनेरी प्रोडक्ट को लाँच करने के लिए शार्क टैंक से अच्छी और कोई जगह हो ही नहीं सकती। मुझे इसके लिए 1 करोड़ रुपये सिर्फ 10% की एक्वटी के लिए।
Sayonara की पिच सुनकर शार्क्स हुए हँसते हँसते लोटपोट
Sayonara के साहिल की यह पिच सुनकर सभी शार्क के मुँह पर हँसी आ गई, जैसे जैसे यह पिच आगे बढ़ी पीयूष बंसल हँस हँस कर पागल हो गए। अनुपम ने साहिल से ऐसे ऐसे सवाल किए जिनके जवाब सुनकर सभी हँस हँस का लोटपोट हो गए।
Sayonara के लिए पेटेंट फाइल किया हुआ है
साहिल ने कहा कि मैंने Sayonara लिए एक पेटेंट फाइल किया हुआ है तो इस पर अनुपम मित्तल ने कहा कि यदि कोई औरत पेटीकोट ऊपर करके पेशाब करने लगती है तो क्या उसको इसके लिए आपको रॉयल्टी देनी पड़े। साहिल ने कहा हाँ, इस बात पर पीयूष अपना मुँह छुपाकर हँसने लगे जबकि बाकी शार्क्स भी हँस हँस के पागल हो गये।
Logo में डंडी जैसा क्या बनाया हुआ है?
अमन गुप्ता ने पूछा कि आपने अपने Logo में ये डंडी जैसा क्या बनाया हुआ है तो साहिल ने कहा कि Logo की बनावट पेटीकोट जैसी है और डंडी उस पेटीकोट का नाड़ा है। इस बात पर अमन के साथ-साथ पीयूष भी जबरदस्त तरीके हँसने लगे।
नमिता ने भी पहना Sayonara पेटीकोट
अनुपम ने कहा कि अगर इस पेटीकोट को उल्टा कर दें तो ये एक ड्रेस की तरह भी इस्तेमाल की जा सकती है। नमिता ने बाद में पेटीकोट को उल्टा करकर पहनकर दिखाया जिससे सभी शार्क्स को मजा आया।

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले
Important Information: Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं
हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com