Pepperfry Success Story In Hindi 

2 दोस्तों ने ऑनलाइन फर्नीचर बेचकर 5,500 करोड़ की कंपनी बना डाली – Pepperfry Success Story In Hindi 

Pepperfry Success Story In Hindi: जहाँ ज्यादातर इ-कॉमर्स कंपनियाँ ग्राहकों को फैशन, लाइफस्टाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचकर ही खुश थीं वहीँ Pepperfry ने ऑनलाइन फर्नीचर बेचने के यूनिक आईडिया पर काम किया और इस समय सालाना सैकड़ों करोड़ों का कारोबार भी कर रहे है। 

आजकल फैशन, लाइफस्टाइल व ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लगाकर इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट तक सब कुछ ऑनलाइन मिलना काफी आसान हो गया है क्योंकि ये चीजें वजन में हल्की होती है और इनको डिलीवर करना भी आसान होता है लेकिन फर्नीचर के भारी सामानों को सही सलामत ग्राहकों तक पहुँचाना मुश्किल काम है। 

शुरुआत में Pepperfry भी फैशन व लाइफस्टाइल से सम्बंधित प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचते थे लेकिन फर्नीचर के सामानों में ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन होने की वजह से इन्होंने अपनी कैटेगरी बदल दी जिससे इनको काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी इसीलिए आज इन्होंने काफी बड़ा बिजनेस खड़ा कर दिया है। 

Pepperfry क्या है?

Pepperfry देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर है। यहाँ आपको ब्रांडेड कम्पनियों के फर्नीचर के साथ-साथ सोफा, कॉपी-किताबें, जूता-चप्पल व कपड़े रखने वाली अलमारी, शीशा, घड़ी, फोटो फ्रेम, कैनवास पेंटिंग, इलेक्ट्रिक लाइट इत्यादि घरों की सजावट का सारा सामान देखने को मिलता है। 

Pepperfry की पहुँच देश के 500 से ज्यादा शहरों में है। इन्होंने 40 से ज्यादा ‘पेपरफ्राई स्टूडियो’ भी स्थापित किये है जहाँ इनके फर्नीचर्स को अच्छे से देखकर उनका अनुभव लिया जा सकता है। इनके ऑनलाइन स्टोर पर 1.2 लाख से भी ज्यादा प्रोडक्ट उपस्थित है तथा 60 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर है। 

ये हर 15 सेकण्ड्स में कम से कम एक प्रोडक्ट बेच देते है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए देशभर में 17 पूर्ति केंद्र है। ये अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से बेचते है जिससे Pepperfry ग्राहकों के बीच एक भरोसेमंद फर्नीचर ब्रांड बन चुका है। 

Pepperfry के फाउंडर्स के बारे में पूरी जानकारी क्या है?

अंबरीश मूर्ति और आशीष शाह Pepperfry के फाउंडर है। 2011 में इन दोनों दोस्तों ने मिलकर ही इस कंपनी की शुरुआत की थी। 

अम्बरीश मूर्तिकोफाउंडर और CEO 
आशीष शाहकोफाउंडर और COO 
संजय नेत्रबाइलचीफ टेक्नॉलोजी ऑफिसर  (CTO)
कश्यप वडापल्लीचीफ मार्केटिंग  ऑफिसर (CMO) और बिजनेस हेड

अम्बरीश मूर्ति – Ambareesh Murty

अम्बरीश मूर्ति Pepperfry.Com के कोफाउंडर और CEO है। अम्बरीश ने IIM कलकत्ता से MBA ग्रैजूएशन पूरा किया है। इन्होंने कैडबेरी, ब्रिटानिया व ICICI जैसी बड़ी कम्पनियों के साथ काम किया हुआ है। अम्बरीश ई-कामर्स कम्पनी eBay इंडिया, फिलीपीन्स और मलेसिया के कंट्री मैनेजर भी रह चुके है।

आशीष शाह – Ashish Shah 

आशीष शाह Pepperfry.Com के कोफाउंडर और COO है। इन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नॉलजी गाजियाबाद से मैटेरियल्स मैनेजमेंट शाखा से एडवांस डिप्लोमा किया है। आशीष ने यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है। 

आशीष ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में Tradox Pigments & Chemicals से ब्रांच सेल्स मैनेजर के तौर पर हुई थी। इसके बाद इन्होंने ChemB.com इंडिया, C1 इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और Baazee.com के लिए भी काम किया। अंत में इन्होंने eBay के लिए 9 साल तक काम किया। eBay से अनुभव प्राप्त करके 2011 में इन्होंने अम्बरीश के साथ मिलकर Pepperfry.com की शुरुआत की। 

Pepperfry की शुरुआत कैसे हुई थी?

2011 में अम्बरीश मूर्ति और आशीष शाह, निरेन शाह के नरीमन पॉंइंट के ऑफिस में दोपहर के भोजन के दौरान मिले थे। उस समय अम्बरीश eBay इंडिया के कंट्री मैनेजर थे तथा आशीष eBay मोटर्स और सोशल शॉपिंग के बिजनेस हेड थे। निरेन शाह भी 2007 तक eBay का हिस्सा थे लेकिन इन्होंने नोर्वेस्ट वेंचर पार्टनर्स नामक एक इन्वेस्टमेंट फर्म में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद के लिए eBay को छोड़ दिया था।

भोजन के बाद अम्बरीश व आशीष ने एक लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स वेंचर शुरू करने के आईडिया को पेपर नैपकिन पर निरेन को समझाया। निरेन को यह आईडिया काफी पसंद आया। इस मीटिंग के अंत एक लाइफस्टाइल कम्पनी TrendSutra Platform Services Pvt Ltd का जन्म हो चुका था। TrendSutra, Pepperfry.Com की मूल कम्पनी है।

अम्बरीश व आशीष जानते थे कि भारत में लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स का मार्केट बहुत बड़ा है जिसके अंतर्गत काफी कैटेगरी को जोड़ा जा सकता है लेकिन लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स केवल ऑफलाइन मार्केट तक ही सीमित है। इन दोनों ने ही कई सालों तक बड़ी-बड़ी कम्पनियों के लिए काम किया तथा उनके बिजनेस को जमीन से आसमान तक पहुँचाया था इसीलिए

दोनों को पूरा भरोसा था कि यदि लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन व्यवस्थित तरीके से बेचा जाए तो एक बहुत बड़ा बिजनेस खड़ा किया जा सकता है। 

शुरुआत में अम्बरीश और आशीष ने अपनी पूरी जमा पूँजी अपने बिजनेस को शुरू करने में लगा दिए। इन्होंने अपने Linkedin प्रोफाइल पर “Starting Up” लिख दिया जिसको देखकर शुरुआती कुछ लोग इनसे जुड़े और इन्होंने 6 लोगों की एक टीम बना ली। दोनों ने अपनी पूरे जीवन की कमाई व जमापूँजी को अपने इस स्टार्टअप में लगा दिया और लगभग 25 लोगों की एक टीम बना ली।

कम्पनी और टीम तो बना ली पर ना ब्रांड का नाम तय था और ना ही ऑफिस। 2011, जून से अगस्त तक सभी कर्मचारियों को सैलरी देने के बाद कम्पनी के खाता में केवल 10 लाख रुपये की सेविंग बची थी। इनको 50 लाख डॉलर की फंडिंग मिलने वाली थी जिसका कोई समय तय नहीं था इसीलिए इंतजार करने के अलावा कोई और चारा नहीं था।

अम्बरीश व आशीष ने कठिन समय से डरने की बजाय इससे लड़ना बेहतर विकल्प समझा। अंतिम 10 लाख रुपये खतम होने पहले इन्होंने पूरी टीम के साथ एक गोवा ट्रिप प्लान की क्योंकि दोनों फाउंडर्स इस आखिरी मौके को गवाना नहीं चाहते थे। इस ट्रिप के कुछ हफ्तों ही इनको 50 लाख डॉलर की फंडिंग प्राप्त हो गई।

फंडिंग मिलने के बाद टीम अपने काम में जुट गई और 2012 में Pepperfry को ग्राहकों के लिए लाँच किया गया। उस समय ये लाइफस्टाइल के लगभग सभी प्रोडक्ट्स जैसे कपड़े, जूते, गहने, घरों के सजावट का सामान आदि को बेच रहे थे। लाँच के कुछ समय में इनको 1500 से ज्यादा ऑर्डर प्राप्त हुए और ज्यादा ट्रैफिक के कारण इनकी वेबसाइट क्रैश हो गई।  

2012-13 तक ये ठीक-ठाक बिजनेस कर रहे थे लेकिन 2012 में अम्बरीश व आशीष ने Pepperfry को केवल फर्नीचर कैटेगरी में ही एक ब्रांड बनाने का फैसला लिया। इस फैसले के बाद इनका 35% बिजनेस खतम हो गया। इसके बाद इन्होंने अपनी वेबसाइट को और अच्छा बनाया और उसमें कई नए फर्नीचर प्रोडक्ट जोड़े जिसके बाद ग्राहक वापस इनकी वेबसाइट पर लौटने लगे।

पिछले 11 सालों में इन्होंने 28 करोड़ डॉलर की कुल फंडिंग प्राप्त कर ली है और आज इनके टीम में 500 से ज्यादा लोग काम कर रहे है। कम्पनी के मुश्किल समय में साथ देने वाले 15 लोग आज भी कम्पनी का हिस्सा बने हुए है। Pepperfry अब वेयरहाउस व छोटे व्यापारियों की मदद से रोजाना देशभर में अपने फर्नीचर व उनसे जुड़े प्रोडक्ट बेच रहा है तथा ग्राहक भी इनकी सर्विस से काफ़ी संतुष्ट है।

Pepperfry को कब और कितनी फंडिंग प्राप्त हुई?

12 दिसम्बर 2011 को इन्होंने सिरीज-A फंडिंग राउंड में Norwest Venture Partners से 50 लाख डॉलर की पहली फंडिंग प्राप्त की थी। नवंबर 2021 तक Pepperfry ने लगभग 28 करोड़ डॉलर की फंडिंग प्राप्त कर ली है।

2015 में इन्होंने सिरीज-D फंडिंग राउंड में 600 करोड़ की फंडिंग प्राप्त की थी।

2016 में इन्होंने सिरीज-E फंडिंग राउंड में 210 करोड़ की फंडिंग प्राप्त की थी।

2018 में इन्होंने 250 करोड़ की फंडिंग प्राप्त की थी। 

23 नवंबर, 2021 को Pepperfry नेनॉरवेस्ट वेंचर, जनरल इलेक्ट्रिक पेंशन ट्रस्ट, और अन्य पारिवारिक व्यवसायों और ट्रस्टों सहित 47 निवेशकों से डेट फंडिंग राउंड से 40 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

स्टार्टअप व सफलता की कहानियाँ जो आपने कहीं नहीं पढ़ी होंगी-

ऐसे स्टार्टअप जिनके बारे में आपको नहीं पता है-


Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *