Padcare founder Ajinkya has been given an open offer by Piyush Bansal in Shark Tank India season 2
|

पीयूष ने फाड़ा चेक, कहा “जितना मन है उतना भर ले” – PadCare at Shark Tank India Season 2

PadCare at Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के 23 वें एपिसोड में अजिंक्य धारिया नामक एक युवा आता है। इनकी उम्र मात्र 26 साल है और इन्होंने महिलाओं की सैनेटरी नैपकिन को रीसायकल करने के लिए काफी मशीन तैयार की है।

इन्होंने शार्क्स के सामने सरल भाषा में बहुत ही अच्छी पिच दी जिसके बाद सभी शार्क्स इनसे बहुत प्रभावित हो गए। इनके मिशन और बिजनेस मॉडल को समझकर सभी शार्क्स ने इनको जबरदस्त ऑफर दिए।

पीयूष को यह मिशन और बिजनेस इतना ज्यादा अच्छा लगा कि इन्होंने सबसे पहले अजिंक्य को 1 करोड़ का ऑफर दे डाला। हाँलाकि फाउंडर ने केवल 50 लाख की ही डिमांड की थी। इसके बाद पीयूष ने ब्लैंक चेक फाड़कर फाउंडर को दे दिया और कहा कि “भाई तुमको 1 करोड़, 1.5 करोड़ या 2 करोड़ या जितने चाहिए उतने पैसे ले लो लेकिन ये डील मुझे ही चाहिए”

किसको शार्क को मिली Padcare की डील?

सबसे पहले पीयूष ने Padcare के फाउंडर को 1 करोड़ का ऑफर दिया था लेकिन उसके बाद अनुपम ने 50 लाख तथा विनीता & नमिता ने भी अपने हिसाब से ऑफर दिए। अंत में जाकर तीनों ने डिसाइड किया चारों मिलकर 1 करोड़ रुपये देंगे जिसके बदले उनको 4% एक्वटी चाहिए होगी।

फाउंडर ने अनुपम, पीयूष, विनीता और नमिता चारों शार्क्स को 1 करोड़ लेकर 4% एक्वटी देकर ये डील पूरी की।

Padcare at Shark Tank India
Padcare at Shark Tank India

अजिंक्य को Padcare का आईडिया कैसे आया?

अजिंक्य जब 20 साल की उम्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र थे तब ये अपने दोस्तों के साथ पुणे शहर के आसपास घूमने गये थे। जंगलों के रास्ते से जब वो जा रहे थे तो उन्हें पेड़ों पर लटका हुआ सैनिटरी नैपकिन का एक गुच्छा दिखा जो उस सुंदर जंगल की छवि बिगाड़ रहा था।

यह दृश्य भविष्य के लिए काफी हानिकारक महसूस हो रहा था। वहाँ से लौटने के बाद अजिंक्य ने अपना एक नया रास्ता शुरू कर दिया। माँ से पूछा कि वो लोग सैनिटरी नैपकिन को डिस्पोज करती है। वजह जानकर अजिंक्य चकित रह गए और तभी से Padcare की शुरुआत हुई।

Padcare का मिशन क्या है?

Padcare दुनियाभर की महिलाओं को मॉडर्न समस्याओं को एक स्वच्छ और सुरक्षित विकल्प देना चाहता है।

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *