new age pseudonymous social network Hood received 1.2 crore funding from Shark Tank India season 2
|

600 करोड़ की वैल्यूएशन सुनकर शार्क्स हुए हैरान, हुड को मिली 1.2 करोड़ की फंडिंग – Hood at Shark Tank India Season 2

Hood at Shark Tank India Season 2 : शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 के एपिसोड-40 में गुड़गाँव से 3 फाउंडर आते है जिन्होंने Twitter के जैसे ही एक सोशल मीडिया प्लैटफार्म बनाया है। इन्होंने शार्क्स से 600 करोड़ की वैल्यूएशन पर 1.2 करोड़ की डिमांड की। इनकी यह डिमांड सुनकर सभी शार्क्स हैरान रह गये।

देश में इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे कुछ बड़े सोशल मीडिया प्लैटफार्म मौजूद है लेकिन ये सभी प्लैटफार्म बाहर के है तथा इनमें आप स्वतंत्र तरीके से अपने भाव व्यक्त नहीं कर सकते। इसी समस्या को देखते हुए 3 युवाओं ने साथ मिलकर हुड नामक देशी सोशल मीडिया प्लैटफार्म की शुरुआत की। 

हुड क्या है – Hood

हुड - Hood
हुड – Hood

Hood नये जमाने का सोशल मीडिया प्लैटफार्म है जहाँ आप अपनी पहचान को बताये बिना अपने भाव व विचारों को व्यक्त कर सकते है। यहाँ आप बिजनेस और स्टार्टअप से सम्बंधित मुद्दों पर सवाल पूछ सकते है तथा दूसरों को भी जवाब देने में मदद कर सकते है। यहाँ आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है अर्थात् आप अपनी पहचान बताए बिना तथा बिना डरे कुछ भी शेयर कर सकते हैं।

इसकी शुरुआत अभिषेक अस्थाना, जशवीर सिंह और दीपक कुमार नामक तीन लोगों ने जून 2022 में की थी। हुड ने मात्र 45 दिनों में 5 लाख से ज्यादा यूजर्स जोड़ लिये है। इनका लक्ष्य है कि ये पहले भारत में 1 करोड़ यूजर्स को हिट करें उसके बाद ये अपना प्लैटफार्म अमेरिका जैसे बड़े देशों में भी लाँच करेंगे। इनके इस स्टार्टअप में देश के 20 यूनिकॉर्न कम्पनियों के फाउंडर ने भी इन्वेस्ट किया हुआ है।

अभी तक Hood ने कितना पैसा बनाया?

Hood ने जून 2022 में ही अपना सोशल मीडिया प्लैटफार्म लाँच किया था इसीलिए अभी ये शुरुआत चरण में है। यूजर्स के बढ़ने के साथ ही ये ऐड्स और सब्स्क्रिप्शन के माध्यम से पैसे बनाने का प्रयास करेंगे।

Hood ने अभी तक कितनी फंडिंग प्राप्त की है?

Hood ने कुछ एंजल इन्वेस्टर के साथ साथ 20 यूनिकॉर्न कम्पनियों के फाउंडर से 23 करोड़ की फंडिंग उठाई है। ये फंडिंग इन्होंने जनवरी 2022 में 112 करोड़ की वैल्यूएशन पर उठाई थी।

सालफंडिंगवैल्यूएशन
साल 202223 करोड़112 करोड़

Hood के फाउंडर्स ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?

Hood के फाउंडर्स ने 4% एक्वटी पर 1 करोड़ रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 25 करोड़ लगाई गई।

फाउंडरफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
अभिषेक, जशवीर, दीपक1.2 करोड़0.2%600 करोड़

सभी Sharks ने क्या-क्या ऑफर दिए?

600 करोड़ की वैल्यूएशन सुनकर लगभग सभी शार्क्स हैरान हो गये थे। अनुपम, अमित और नमिता को इनकी वैल्यूएशन का डेटा समझ ना आने के कारण इनको कोई ऑफर नहीं दिया। 

हालाँकि शुरुआत में अमन और पीयूष को इनका प्लैटफार्म और वैल्यूएशन समझ नहीं आ रही थी लेकिन अंत में जाकर पीयूष ने अमन के साथ मिलकर एक अच्छा ऑफर दिया।

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
पीयूष & अमन60 लाख + 60 लोन 12% ब्याज पर0.54%112 करोड़

फाइनल डील किसको मिली?

फाउंडर्स चाह रहे थे कि वो मोल भाव करे क्योंकि ये वैल्यूएशन इनके पिछले वैल्यूएशन के बराबर थी। लेकिन अंत में फाउंडर्स ने बिना किसी मोलभाव के ये ऑफर स्वीकार कर लिया।

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
पीयूष & अमन60 लाख + 60 लोन 12% ब्याज पर0.54%112 करोड़

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *