बाइक के लिए स्मार्ट छतरी बनाने वाले स्टार्टअप को मिली 50 लाख की फंडिंग – Sepal at Shark Tank India Season 2

Sepal at Shark Tank India Season 2 : शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के एपिसोड-16 हैदराबाद से दो भाई आते है जो बाइक के लिए स्मार्ट छतरी बनाने वाले स्टार्टअप सेपल के फाउंडर्स है। इनकी छतरी बाइक चलाते समय बारिश धूल, मिट्टी, धूप आदि से बचाने में बहुत सहायक है।

भारत में ज्यादातर लोग मोटरसाइकल का इस्तेमाल करते है लेकिन काम के वक्त जाते समय यदि बारिश आ जाए तो उन्हें बारिश के बंद होने तक गाड़ी रोककर किनारे या किसी छत के नीचे इंतेजार करना पड़ता है। बाइक चलाते समय बारिश के साथ-साथ धूल, मिट्टी, प्रदूषण आदि भी सीधे मुँह पार आता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए दोनों भाइयों ने इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी।

सेपल क्या है – Sepal

सेपल - Sepal
सेपल – Sepal

सेपल (Sepal) दुनिया की पहली मोटरसाइकिल छतरी है जो बाइकर्स और पीछे बैठे इंसान को तेज धूप, बारिश, धूल, मिट्टी और पॉल्यूशन से बचाता है, इसको लगाने के बाद आपकी बाइक स्मार्ट बन जाती है, जिसके बाद आप बाइक में नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल आंसरिंग जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।ये 100 से भी ज्यादा स्पीड पर आसानी से टिकी रहती है। 

सेपल की शुरुआत कश्यक अडेपल्ली और विधे अडेपल्ली नामक दो भाइयों ने मात्र 7 महीने पहले हैदराबाद से की थी। इस स्मार्ट छतरी को देश के 25 राज्यों के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और यूके, यूएस, मिडल ईस्ट और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में भी भेज चुके है।

ये आगे चलकर इसकी अधिकतम मैन्युफैक्चरिंग करना चाहते है तथा इसका स्कूटर वर्जन भी लाँच करने वाले है। ये अपने इस प्रोडक्ट के द्वारा देश के साथ-साथ पूरी दुनिया का बाइक एक्सपीरियंस बलदना चाहता है।

अभी तक Sepal ने कितना पैसा बनाया?

Sepal की एक छतरी की औसतन प्राइस 10,000 रुपये है और अभी तक इन्होंने इसकी 1,000 यूनिट्स बेच दी है तथा पिछले महीने 160 यूनिट्स बेची है।

वित्त वर्षरेवेन्यू (रु.)
जून 202210 लाख
जुलाई 202212 लाख
अगस्त 202213 लाख

Sepal ने शार्क टैंक से पहले कितनी फंडिंग उठाई है?

Sepal ने 2022 में 22.5 करोड़ की वैल्यूएशन पर 2.2 करोड़ रुपयों की फंडिंग उठाई थी।

सालफंडिंग प्राइसवैल्यूएशन
20222.2 करोड़22.5 करोड़

Sepal के फाउंडर्स ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?

Sepal के फाउंडर्स ने 1% एक्वटी पर 50 लाख रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 50 करोड़ लगाई गई।

फाउंडरफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
कश्यप & विधे50 लाख1%50 करोड़

सभी Sharks ने क्या-क्या ऑफर दिए?

अनुपम, अमन, अमित और नमिता को इनका बिजनेस मॉडल समझ नहीं आया और इनको लगा कि टेक्नॉलजी में जो फीचर्स ये दे रहे है वो आगे चलकर एलेक्ट्रिक बाइक में आने लगेगा। लेकिन पीयूष बंसल को विधे की लाइफ स्टोरी अच्छी लगी और फाउंडर पर भरोसा करके पीयूष ने इनको ऑफर दिया।

पीयूष बंसल ने 50 लाख के बदले 2% इक्विटी की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 25 करोड़ लगाई।

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
पीयूष बंसल50 लाख2%25 करोड़

फाइनल डील किसको मिली?

अकेले पीयूष ने ऑफर दिया था इसीलिए अंत में पीयूष को ही ये डील मिल गई।पीयूष बंसल ने 50 लाख के बदले कम्पनी की 2% इक्विटी अपने नाम की।

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
पीयूष बंसल50 लाख2%25 करोड़
अभी शेयर करें –

Leave a Comment