फाउंडर्स ने माँगा 75 लाख, शार्क्स ने दिया 1 करोड़ का ऑफर – Broomees at Shark Tank India Season 2 

Broomees at Shark Tank India Season 2 : शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के एपिसोड-22 में दिल्ली से 3 Entrepreneur आते है जो Broomees नामक स्टार्टअप के फाउंडर है। फाउंडर्स ने शार्क्स के सामने 75 लाख की डिमांड रखी थी लेकिन शार्क्स ने इम्प्रेस होकर इनको 1 करोड़ की फंडिंग दे दी।

इन्होंने बहुत ही अच्छी तरीके से अपनी पिच रखी और अपने बिजनेस और रेवेन्यू मॉडल के बारे में बताया।

शहरों में रहने वाले ज्यादातर लोगों को घर की सफाई करने के लिए, खाने बनाने के लिए या बच्चे की देखभाल करने के लिए एक अच्छे वर्कर की जरूरत पड़ती है। हालाँकि आपको अपने आसपास ऐसे लोग मिल जाते है लेकिन वो कब गायब हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं रहती।

शहरों में रहने वाले लोगों की समस्या और जरूरत को देखते हुए तीन लोगों ने मिलकर इस स्टार्टअप की शुरुआत की है।

Broomees क्या है?

Broomees - ब्रूमीस
Broomees – ब्रूमीस

Broomees एक ऐसा टेक इनेबल्ड प्लेटफार्म है जिसके जरिये आप अपने घर के लिए एक हाउसहेल्प, कुक, बच्चे की देखभाल करने के लिए एक स्त्री या आलराउंडर स्त्री बुक कर सकते है। यहाँ आपको भारत की विश्वसनीय गृहणियां मिलती है। सभी घरेलू मदद से तथा अपने जीवन को व्यवस्थित करने का ब्रूमीज सबसे आसान तरीका है।

ब्रूमीस की शुरुआत फरवरी 2021 में निहारिका जैन, वैभव अग्रवाल और सौरव ने साथ मिलकर की थी।अभी तक इन्होंने 5000 से ज्यादा परिवारों को अपनी सर्विस प्रदान की है। आप इनके वर्कर्स को इनकी वेबसाइट या ऐप के माध्यम से बुक कर सकते है। ये आपके लिए ऐसे वर्कर्स की तलाश करते हैं जो पूरी तरह से प्रशिक्षित, सत्यापित और विश्वसनीय हो।

श्रमिकों को दिए जाने वाले लाभ-

  • स्वास्थ्य बीमा
  • बाल शिक्षा
  • ब्याज मुक्त लोन
  • महिला स्वच्छता उत्पाद
  • 3 गुना ज्यादा सैलरी कमाने का मौका

अभी तक Broomees ने कितना पैसा कमाया है?

पिछले महीने Broomees ने 15 लाख की बिक्री की है तथा सकल लेनदेन मूल्य (Gross Transaction Value) 95 लाख रुपये था।

Broomees ने अभी तक कितनी फंडिंग उठाई है?

फंडिंग प्राइसवैल्यूएशन
4.2 करोड़ 28 करोड़ 
7 करोड़35 करोड़

Broomees के फाउंडर्स ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?

Broomees के फाउंडर्स ने 2% एक्वटी पर 80 लाख रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 40 करोड़ लगाई गई।

फाउंडर्सफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
निहारिका, वैभव, सौरव80 लाख2%40 करोड़

सभी शार्क्स ने क्या-क्या ऑफर दिए

सबसे पहले अमन गुप्ता ने अकेले ऑफर दिया लेकिन नमिता ने भी इनको जॉइन कर लिया। अमन & नमिता ने 26.67 करोड़ की वैल्यूएशन पर 3% एक्वटी के लिए 80 लाख का ऑफर दिया।

अनुपम मित्तल ने अकेले ही फाउंडर की जरूरत के अनुसार 80 लाख की वैल्यूएशन पर 2% के लिए 80 लाख देने का ऑफर दिया।

अनुपम मित्तल के ऑफर के बाद अमन & नमिता ने भी अपना ऑफर अनुपम के ऑफर के बराबर कर दिया। लेकिन पीयूष ने भी इन दोनों को जॉइन कर लिया और इसके बाद इन तीनों ने मिलकर 26.67 करोड़ की वैल्यूएशन पर 3% के लिए 80 लाख देने का ऑफर दिया।

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
अमन & नमिता80 लाख3%26.67 करोड़
अनुपम 80 लाख2%40 करोड़
अमन, नमिता, पीयूष80 लाख3%26.67 करोड़

फाउंडर्स का काउंटर ऑफर

फाउडर्स ने बाद में 2 करोड़ की फंडिंग की डिमांड की जिसके बाद तीनों शार्क्स ने मिलकर 33.33 करोड़ की वैल्यूएशन  पर 3% एक्वटी के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर दे डाला।

फंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
2 करोड़5%40 करोड़
1 करोड़3%33.33 करोड़

फाइनल डील किसको मिली?

अमन गुप्ता, नमिता थापर और पीयूष बंसल ने साथ मिलकर ये डील अपने नाम की। तीनों शार्क्स ने मिलकर 33.33 करोड़ की वैल्यूएशन पर 1 करोड़ रुपये देकर 3% एक्वटी अपने नाम की।

शार्क्सफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
अमन, नमिता, पीयूष1 करोड़3%33.33 करोड़
अभी शेयर करें –

Leave a Comment