Gautam Adani : राहुल गाँधी भी देश की प्रगति चाहते है और मैं उनका सम्मान करता हूँ

Gautam Adani on Rahul Gandhi: एशिया और देश के सबसे अमीर व्यक्ति Gautam Adani ने पहली बार किसी पोलिटिकल सवाल का जवाब दिया है जहाँ उन्होंने राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की तारीफ करते हुए कहा कि वो भी देश की प्रगति चाहते है और इसीलिए मैं भी उनका पूरा सम्मान करता हूँ।

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने हमेशा से ही देश के उद्योगपतियों के खिलाफ बातें बोली हैं। उन्होंने अम्बानी-अडानी को प्रधानमंत्री मोदी के करीबी बताया है जिससे देश के विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट केवल इन्हीं गिने-चुने उद्योगपतियों को मिलते है।

पहली बार राहुल गाँधी पर बोले गौतम अडानी

गौतम अडानी पोलिटिकल मुद्दों पर बहुत ही कम बयानबाजी करते है लेकिन इस बार राहुल गाँधी पर पूछे गए सवालों का उन्होंने डट कर और खुले मन से जवाब दिया है।

क्या आरोप लगाते है राहुल गाँधी?

राहुल गाँधी ने हमेशा से प्रधानमंत्री और देश के बड़े उद्योगपतियों की बुराई ही की है। उन्होंने हमेशा बोला है कि ये अम्बानी-अडानी जैसे लोग देश को लूट रहे है और मोदी इनका साथ दे रहे है।

राहुल गाँधी भी देश की प्रगति चाहते है – गौतम अडानी

गौतम अडानी ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गाँधी भी देश की प्रगति चाहते है क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस ने हमारा साथ दिया है। उनके इस कदम के लिए मैं उनका सम्मान भी करता हूँ।

मैं बिजनेसमैन हूँ और राहुल गाँधी पॉलिटीशियन

गौतम अडानी ने कहा कि मैं बिजनेस करता हूँ और राहुल गाँधी पॉलिटिक्स। अडानी ने फिर कहा कि मैं एक बिजनेसमैन होने के नाते पॉलिटिक्स के बयानों का जवाब नहीं दे सकता। मैं बस ये कह सकता हूँ कि राहुल गाँधी कभी कभी आवेश में आकर ऐसे बयान दे देते है।

हमें मोदी से पैसा नहीं मिलता – गौतम अडानी

गौतम अडानी ने कहा कि मोदी के फोन करने से हमें पैसा नहीं मिलता बल्कि अडानी ग्रूप की सॉवरेन रेटिंग अच्छी होने के कारण ही निवेशक हम पर भरोसा करते है और हम पर इन्वेस्ट करते है। विदेशी निवेशक कही पर भी निवेश करने से पहले पूरी जाँच पड़ताल करते है इसिलिय हम पर जो इल्जाम लगते है वो सरासर गलत है।

इन बयानबाजी से हमें भी फायदा हुआ है – गौतम अडानी

2014 के बाद हमपर पर खूब इल्जाम लगे है जिससे लोगों को हमारे बारे भी पता लग पाया है। पहले हम काम करते थे पर हमें कोई नहीं जानता था लेकिन इन बयानबाजी से हमें भी लोगों ने पहचानना शुरू कर दिया है।

अभी शेयर करें –

Leave a Comment