Flatheads at Shark Tank India Season 2 : शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 के एपिसोड-5 बैंगलोर से गणेश बालाकृष्णन आते हैं जो प्राकृतिक मैटेरियल से जूते बनाने वाले स्टार्टअप “फ्लैटहेड्स” के फाउंडर हैं। गणेश अपनी स्थिति बताते हुए भावुक हो जाते है और रोने लगते है। इनकी कम्पनी बंद होने की कगार पर है पर भी इन्होंने अभी तक हार नहीं मानी और लगे हुए है।
यह एपिसोड आने के बाद गणेश बालाकृष्णन की कहानी पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और मात्र कुछ ही दिनों में इनके सारे जूते बिक जाते है। लोगों ने इनको सराहा और इनके प्रोडक्ट खरीदकर इनको सपोर्ट किया।
फ्लैटहेड्स क्या है – Flatheads

फ्लैटहेड्स (Flatheads) एक जूते का ब्रांड है जो प्राकृतिक मैटेरियल जैसे केले के पत्ते, बाँस, लिनिन आदि का इस्तेमाल करके अच्छे व टिकाउ जूतों का निर्माण करते है। इनके जूते पैरों को साँस लेने देते है ताकि पैरों को एक आरामदायक अहसास मिल सके। फ्लैटहेड्स पूरी तरीके से मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है।
फ्लैटहेड्स की शुरुआत गणेश बालाकृष्णन ने नवंबर 2019 में की थी अभी तक इनके 20,000 से अधिक ग्राहक बन चुके है। इनके प्रोडक्ट फ्लैटहेड्स की वेबसाइट के साथ-साथ Amazon, Myntra जैसे मार्केटप्लेस पर भी उपलब्ध हैं।
अभी तक Flatheads ने कितना पैसा बनाया?
Flatheads पैसे तो बना रहा है लेकिन मार्केटिंग में ज्यादा खर्च करने की वजह से ये इनको नुकसान हो रहा है। निवेशकों का पैसा खत्म हो चुका है और फाउंडर्स अपनी तरफ से पैसे लगाकर इसको चला रहे है।
वित्तीय वर्ष | रेवेन्यू |
2021-22 | 3.4 करोड़ रुपये |
Flatheads के फाउंडर ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?
Flatheads के फाउंडर ने 3% एक्वटी पर 75 लाख रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 25 करोड़ लगाई गई।
फाउंडर | फंडिंग प्राइस | एक्वटी | वैल्यूएशन |
गणेश बालाकृष्णन | 75 लाख | 3% | 25 करोड़ |
सभी Sharks ने क्या-क्या ऑफर दिए?
नमिता और अमन ने कोई ऑफर नहीं दिया । पीयूष ने विनीता के साथ मिलकर एक ऑफर दिया। अनुपम मित्तल ने गणेश को एक जॉब का ऑफर दिया और परिस्थिति ठीक होने के बाद एक D2C ब्रांड बनवाने का वादा किया।
शार्क | फंडिंग प्राइस | एक्वटी | वैल्यूएशन |
पीयूष & विनीता | 75 लाख | 33.3% | 2.25 करोड़ |
फाइनल डील किसको मिली?
गणेश ने पीयूष और विनीता का ऑफर नहीं लिया और डिसाइड किया कि वो अब कुछ समय के लिए जॉब करेंगे। आर्थिक स्थिति ठीक होने के बाद वो फिर से अपने इस ब्रांड को बनाने की कोशिश करेंगे।