देश में स्टार्टअप का दौर है लेकिन कभी कभी इस दौड़ में फंडिंग का बहुत बड़ा योगदान होता है। कुछ स्टार्टअप एक भी रुपये फंडिंग लिए बिना भी करोड़ों की कंपनी कड़ी कर देते है जबकि कुछ स्टार्टअप बिना फंडिंग के अपने शुरुआत चरण में ही दम तोड़ देते है।
टेक्नोलॉजी से चलने वाले स्टार्टअप्स में ऐसा होता कि उनको शुरुआत में फंडिंग की जरूरत पड़ती है ताकि वो मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके एक बेहतर प्लैटफॉर्म का निर्माण कर सके। एक कोफाउंडर ने फंडिंग की अपनी कहानी को शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके मकान मालिक ने ही उनके स्टार्टअप में निवेश किया है।
निवेश की ये कहानी आज के युवाओं को प्रेरित करेगी जिससे वो भी एक अच्छी मानसिकता के साथ अपने स्टार्टअप की शुरुआत करे और समाज में एक परिवर्तन लाये।
इसे भी पढ़े – घर बैठे बस ये 3 बिजनेस कर लीजिये और 1 लाख रूपये महीना कमाइए
बेंगलुरु में एक माकन मालिक ने किया 8.2 लाख रुपये का निवेश
BetterHaff.ai के कोफाउंडर व CEO पवन गुप्ता ने एक ट्वीट के माध्यम से ये खुलासा किया है कि उनके मकान मालिक ने उनके स्टार्टअप में लगभग 8.2 लाख रुपये ($10,000) का निवेश किया था।
पवन गुप्ता ने ट्विटर पर अपने तथा अपने मकान मालिक के बीच हुई बात का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। माकन मालिक सुशील कहते है कि “मैं आपके स्टार्टअप में निवेश कर रहा हूँ, आपको बहुत बहुत शुभकामनायें और मैं आशा करता हूँ कि काफी ऊँचाइयों तक पहुँचेंगे”
पवन ने सुशील को धन्यवाद कहा और उसके बाद सुशील ने 10 हजार डॉलर निवेश करने की पुष्टि भी की।
पवन गुप्ता का ट्वीट इस प्रकार है कि – “बिजनेस के इस कठिन पड़ाव में मुझे अपने मकान मालिक के रूप में एक अप्रत्याशित निवेशक मिला है। उन्होंने जल्द ही मेरे AI से चलने वैवाहिक स्टार्टअप में 10 हजार डॉलर का निवेश किया है। वास्तव में बेंगलुरु हर उद्यमी को चकित कर देता है इसीलिए बेंगलुरु को देश का सिलिकॉन वैली बोला जाता है।”
BetterHaff.ai क्या है?
BetterHaff.ai एक मैचमेकिंग/वैवाहिक प्लैटफॉर्म है। ये प्लैटफॉर्म AI की मदद से आपको अपना जीवनसाथी ढूंढने में मदद करता है। यदि इनके प्रतियोगी की बात करें तो Jeevansathi.com, BharatMatrimony और Shaadi.com इनके प्रमुख प्रतियोगी है लेकिन BetterHaff, AI की वजह से इन सभी प्लैटफॉर्म्स से काफी आगे है।






