Chai Sutta Bar Success Story in Hindi

एक चाय की दुकान से 100 करोड़ कम्पनी खड़ी कर दी – Chai Sutta Bar Success Story in Hindi

भारत देश में पानी के बाद चाय ही सबसे ज़्यादा पीने जाने वाला पेय पदार्थ है और चाय को मार्केटिंग की भी आवश्यकता नहीं पड़ती । चाय की इतनी ज़्यादा डिमांड को देखते हुए अनुभव दुबे ने अपने दोस्तों के साथ चाय सुट्टा बार की शुरुआत की और इसे कुछ ही सालों में एक ब्रांड में बदलकर इससे करोड़ों कमाने वाला एक business model तैयार किया ।

चाय की डिमांड भारत के लगभग हर राज्य, शहर, जिले व गाँव में है लेकिन लोगों को एक साफ़ जगह पर अच्छी स्वाद वाली चाय पीने को मिले इसकी कमी सबको महसूस होती है। इस कमी को दूर करने के लिए अनुभव दुबे ने अपने दोस्त आनंद और राहुल के साथ मिलकर मध्यप्रदेश के एक शहर मे चाय की एक दुकान खोली ।

इन्होंने युवाओं को टार्गेट किया और उन्हें अपने दुकान में चाय के साथ-साथ एक positive माहौल दिया जिससे इनका बिसनस काफ़ी अच्छा चल गया और आज चाय सुट्टा बार सालना 100 करोड़ से भी ज़्यादा का business  करते हैं ।

चाय सुट्टा बार के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ l Some Important Information About Chai Sutta Bar

Co FounderAnubhav Dubey
FriendsAnand & Rahul 
Initial Cost3 Lakhs
Started In2016
Started FromIndore

रिकॉर्ड: इनका दावा है कि ये लोग हर दिन लगभग 3 लाख कुल्हड़ इस्तेमाल करते है इस हिसाब से चाय सुट्टा बार दुनिया में सबसे ज्यादा कुल्हड़ इस्तेमाल करता है l

अनुभव दुबे का सपना: अनुभव चाहते है कि उनके इस बिज़नस के माध्यम से प्रजापति यानि Potters कम्युनिटी को बढ़ावा मिले और उनके लिए भी कुल्हड़ उनके रोजगार का रेगुलर साधन बन सके और कुल्हड़ के माध्यम से विश्व का हर बंदा हमारे मिटटी को चूमे l 

इनके फ्रैंचाइज़ी में जो लोग काम करते है उनमे से ज्यादातर लोग अनाथ, गरीब या शरीर से Disabled है l 

अनुभव दुबे कहते है कि “ We Don’t Sell Tea We Sell Vibe.” जिसका मतलब हैं कि ये लोग चाय नहीं बेचते बल्कि अनुभूति (माहौल) बेचते है । जिस माहौल में बैठकर लोग चाय पीते है वही लोगों को इनकी ओर आकर्षित करती है ।

चाय सुट्टा बार के शुरू होने व सफल होने की कहानी क्या है? (What is the Success Story of Chai Sutta Bar)

चाय सुट्टा बार की शुरुआत 3 दोस्तों अनुभव, आनंद और राहुल ने इंदौर से की थी l शुरुआत में इनके पास 3 लाख रूपए थे और इनको लग रहा था इन 3 लाख रूपए में सब कुछ आ सकता है l और जब उन्होंने सारे पैसे सामान लेने में खर्च कर दिए तो उनके पास बोर्ड लगाने के भी पैसे नहीं बचे थे l उसके बाद फर्नीचर से बचे हुए एक फ्लाई के टुकड़े पर चाय सुट्टा बार लिखकर बिज़नस की शुरुआत की l 

लोग या इन्वेस्टर्स जब इनसे सवाल करते है की आप की एजुकेशन क्या है तो अनुभव कहते है की We are the Student of Ground Reality. हमने जमीनी स्तर पर काम करके अपने बिज़नस की पढाई की है l 

ये लोग युवा थे इसीलिए इन्होने युवाओ को ही अपना टारगेट ऑडियंस ट्रीट किया और पहली दुकान ऐसी जगह पर खोली जहाँ ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स रह्ते हो l इसीलिए इन्होने इंदौर के भवर कुंवा से इनकी दुकान की शुरुआत की और वो चल निकली l 

आनंद ने शुरुआत में अनुभव को कहा था कि चल यार किसी बड़े ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी खरीद लेते है लेकिन अनुभव ने कहा कि अपना बिज़नस खोलते है और अपनी फ्रैंचाइज़ी बेचेंगे l ये बात अब जाकर सच होने वाली थी l अब इनका बिज़नस बहुत ज्यादा चलने लगा था इसीलिए इनके पास लोग खुद ही आने लगे और फिर इन्होने अपना फ्रैंचाइज़ी मॉडल शुरू कर दिया l 6 महीने के अंत तक इन्होने अपनी चार फ्रैंचाइज़ी खोल दी थी और चौथी फ्रैंचाइज़ी मिनी मुंबई में खुली थी l 

इन लोगों का चाय का बिज़नस अब बहुत ही अच्छा चलने लगा था लेकिन इसी बीच एक दिक्कत ने इनके दरवाजे पर दस्तक दी l ये लोग कही पर अपनी नयी फ्रैंचाइज़ी खोल रहे थे तो उस दिन अनुभव अपने फेसबुक पर लाइव आ गए l अनुभव के एक रिश्तेदार ने इनके इस लाइव को देखा और अनुभव के पिताजी को तंज कसते हुए चुगली की आपका बेटा तो चाय बेचने लगा है l

अब अनुभव के पिताजी को धक्का लगा कि बेटे को पढाया-लिखाया और ये चाय बेच रहा है और पिताजी उसी दिन वहां से निकले और अगले दिन इन लोगों के दुकान पर पहुच गए l इन लोगों को पता था कि अनुभव के पिताजी आ रहे है तो सभी लोग एक लाइन से खड़े हो गए ताकि अगर डांट पड़े तो सब उसके हिस्सेदार बनें l

पिताजी ने पूरी दुकान देखी और ख़ुशी मन से वहां से चले गए l इसका मतलब था कि पिताजी भी अनुभव के इस काम से काफी ज्यादा खुश हुए l अब क्या अब कोई समस्या आने वाली नहीं थी और चाय सुट्टा बार एक के बाद एक फ्रैंचाइज़ी खोलता गया और आज भारत के 125 से भी ज्यादा शहरों में इनके 250 आउटलेट्स है l दुबई में भी इनका एक आउटलेट खुल चुका है l 

चार साल के इस सफ़र में चाय सुट्टा बार 100 करोड़ सालना टर्न ओवर तक पहुच चुका है l 

इनके टीम में लगभग 1000 लोग है और लगभग 500 प्रजापति परिवार है जो इनके लिए कुल्हड़ बनाते है l 

अनुभव दुबे की कहानी क्या है?

अनुभव दुबे ने 8 वीं तक की पढाई रीवा शहर से की उसके बाद इंदौर शहर में आगे की पढाई के लिए आ गए l वहा अनुभव आनंद व उनके दोस्त इंदौर में नोवाल्टी मार्केट से सेकंड हैण्ड मोबाइल खरीदते थे और अपने सारे दोस्तों को चलाने के लिए भी देते थे और बाद में उसी मार्केट के बाहर वही पर बेच भी दिया करते थे l इससे इन लोगो को फ़ोन चलाने को भी मिल जाता था और थोडा बहुत प्रॉफिट भी कमा लेते थे इससे इन लोगो का इस बात का विश्वाश हो गया था की ये लोग बिज़नस तो कर सकते है और अगर कोई बिज़नस शुरू करते है तो फंडिंग भी उठा सकते है l 

लेकिन कुछ समय बाद आनंद ने अपने जीजा के साथ मिलकर एक कपडे का बिज़नस शुरू कर दिया और अनुभव को उनके माता-पिता ने सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली भेज दिया l इन दोनों का ये सिस्टम काफ़ी समय तक ऐसा ही चलता रहा लेकिन एक दिन अचानक आनंद ने अनुभव को फ़ोन किया कि हमारा पुराना बिज़नस अब बंद हो रहा है l और मैं चाहता हूँ कि हम लोग चाय का एक नया धंधा शुरू करते है l अनुभव ने अपने माता-पिता को बिना बताये 3 जोड़ी कपड़े लेकर इंदौर वापस आ गए l 

चाय सुट्टा बार ने कैसे लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया? (Chai Sutta Bar Marketing Tactics)

ये तो तय हो गया था कि चाय का ही बिज़नस शुरू करना है लेकिन उसके लिए बेस्ट जगह कौन रहेगी उसके लिए ये लोग जगह ढूंढने लगे l बहुत घुमने और ढूंढने के बाद इन्होने भंवर कुंवा पर अपना बिज़नस शुरू करने तय किया l यहाँ पर दुकान खोलना इसीलिए तय हुआ क्युकी ये दुकान गर्ल्स हॉस्टल के पास में थी l अगर गर्ल्स आ गयी तो बॉयज तो अपने आप ही आ जायेंगे l 

पहले दिन इन्होने अपनी चाय फ्री रखी और लोगो को रोक रोक के चाय देने लगे लेकिन फ्री होने के बावजूद भी लोग उनकी चाय नहीं ले रहे थे l क्युकी किसीको नए लडको और बिज़नस पर भरोसा नहीं था l

इन लोगों के पास मार्केटिंग करने के लिए एक भी पैसा नहीं बचा था इसीलिए इन लोगों ने एक तरकीब लगाईं l इन लोगो के संपर्क में इनके जितने भी दोस्त थे इन्होने सबको अपने वहां फ़्री मे चाय और नाश्ते पर बुलाया l अगले दिन उनके सारे दोस्त वहां आ गए l अब उनकी नयी दुकान में लोगो की इतनी ज्यादा भीड़ देखकर बाकि लोगों को लगा कि कल ही ये दुकान खुली है और आज ही इसमें इतनी भीड़ कैसे आ गई l लोगों को लगा कि लगता कि कोई ब्रांड आ गया तो भीड़ के देखकर वहां बाकि लोगो की भीड़ इकठ्ठा होने लगी और लोगों को इनके दुकान का नाम भी काफी अच्छा लगा l 

इनकी ये तरकीब काम कर गयी और इसके साथ ही इन्होने लोगों की भीड़ व माल्स में भी नयी नयी मार्केटिंग की तरकीब इस्तेमाल की l अनुभव और इनके दोस्त भीड़ में जाकर आपस में ही बात करते थे कि ये चाय सुट्टा बार आजकल बहुत चल रहा है l इस तरह उन्होंने बिना पैसों के लोगों में मार्केटिंग करना शुरू कर दिया और लोगों को ये नाम बार बार सुनने से याद हो गया l 

कुछ ही समय बाद इनके चाय बार के बहार इतनी भीड़ होने लगी कि लोगो को संभालना मुश्किल हो जाता था l लोगो की भीड़ को हटाने के लिए कम से कम 4-5 लोग लगते थे l 

इसका नाम “चाय सुट्टा बार” कैसे पड़ा? ll Why it’s Name is Chai Sutta Bar?

अनुभव पहले खुद काफी ज्यादा स्मोक करते है तो उनको अपनी ये लत छोडनी थी तो उन्होंने चाय के साथ सुट्टा शब्द का इस्तेमाल किया जिसमें इनके मुताबिक़ सुट्टा का मतलब है नो स्मोकिंग l इनके दुकान का माँडल बिल्कुल बार की तरह होता है इसिलिये इसे “चाय सुट्टा बार” कहा जाता है ।

चाय सुट्टा बार की कितनी फ्रैंचाइज़ी है?

चाय सुट्टा बार 250 से ज्यादा आउटलेट्स के साथ 125 शहरों में और 3 देशो में भी पहुँच चुका है l चाय सुट्टा बार भारत के साथ-साथ दुबई, मस्कट और ओमान में भी अपनी आउटलेट्स खोलने में कामियाब हो चुका और आगे बाकि देशो में भी अपने आउटलेट्स खोलने का काम चल रहा है l 

चाय सुट्टा बार का बिज़नस मॉडल क्या है?

चाय सुट्टा बार इस समय फ्रैंचाइज़ी मॉडल पर काम कर रहा है l फ्रैंचाइज़ी मॉडल में भी इनके दो मॉडल आपको देखने को मिलते है-

1. FOFO (Franchise Owned Franchise Operated) – इस मॉडल में आप इनकी फ्रैंचाइज़ी धनरासि देकर फ्रैंचाइज़ी को खरीद सकते है l आप जितने समय के लिए इनकी फ्रैंचाइज़ी खरीदते है उतने समय के लिए आप इनके फ्रैंचाइज़ी के मालिक होंगे l इस मॉडल के जरिये आप इनके ब्रांड नाम को कुछ समय के लिए रेंट पर लेते है और समय पूरा होने के बाद आपका मालिकाना हक समाप्त हो जाता है l 

2. COCO (Company Owned Company Operated) – फ्रैंचाइज़ी के इस मॉडल में कंपनी आउटलेट को शुरू करने से चलाने तक सारा काम खुद ही करती है l इस मॉडल में कंपनी ही फ्रैंचाइज़ी की स्वामी होती है l 

आउटलेट्स के प्रकार (Types of Outlets​​​​)

चाय सुट्टा बार में आपको एरिया और स्पेस के हिसाब से तीन आउटलेट्स मॉडल देखने को मिलते हैं-

1. Kiosk – इस मॉडल में एक छोटी सी दुकान में चाय सुट्टा बार का आउटलेट setup किया जाता है l यहाँ आपको खड़े होकर चाय पीनी पड़ती है और एक कूड़ादान भी देखने को मिल जाता है l 

2. Medium – इस मॉडल में आपको खड़े होने के साथ-साथ बैठने की भी जगह देखने को मिल जाती है और आप अपने दोस्तों के साथ भी यहाँ समय बिता सकते है l 

3. Mega – इस मॉडल में आपको काफी ज्यादा जगह देखने को मिल जाती है l आप अपने दोस्तों के साथ यहाँ पर जाकर पार्टी भी कर सकते है l 

चाय सुट्टा बार की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? (How To Take Chai Sutta Bar Frachise)

चाय सुट्टा बार की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा और लिंक पर जाकर एक फॉर्म को भरना होगा l इस फॉर्म में आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, राज्य व उस स्थान के बारे में लिखना है जहाँ पर आप इनके आउटलेट्स को खोलना चाहते है l 

फॉर्म भरने के एक हफ्ते के भीतर आपको इनकी कंपनी के द्वारा ईमेल और फ़ोन आ जायेगा और इनकी सेल्स टीम आपको फ्रैंचाइज़ी से सम्बंधित सारी जानकारी आपको प्रदान कर देगी l 

चाय सुट्टा बार की फ्रैंचाइज़ी में क्या-क्या जरूरत पड़ेगी?

Experience – आपको इनकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए फ़ूड इंडस्ट्री का थोडा बहुत experience जरूर होना चाहिए l यदि आप इस इंडस्ट्री में नए है तो ये लोग ट्रेनिंग भी देते है l अगर इनको लगेगा कि आप ये बिज़नस चला सकते है तो आपको इनकी फ्रैंचाइज़ी मिल जाएगी l 

Location – यदि फ्रैंचाइज़ी खोलने की जगह पर कोई कॉलेज, ऑफिस आदि हो तो बढ़िया रहेगा l उस जगह पर भीड़ भाड़ ज्यादा होनी चाहिए l और आउटलेट के बाहर बैठेने के लिए भी थोड़ी जगह होनी चाहिए l 

Area – आपको इनकी फ्रैंचाइज़ी के लिए 400-2000 sq. फीट जगह चाहिए होगी l जगह आपके आउटलेट मॉडल के अनुसार घट बढ़ भी सकती है l 

चाय सुट्टा बार की फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा?

मशीनरी व सामानलगभग 3 लाख
इंटीरियर फ़र्नीचरलगभग 5 लाख
शुरुआती कच्चा माललगभग 2 लाख
टोटल खर्चा10 लाख

Chai-Sutta Bar Franchise Cost6 लाख + 2% Royalty सालाना

प्रोफ़िट मार्जिन 35-40%
एग्रीमेंट टर्म 5 साल
Working Capital1.5-2 लाख
Payback Time1.3 साल

चाय सुट्टा बार की कंपनी से संपर्क कैसे करें?

Address 405/407,4th Floor, Silver Arc Plaza, Janjeerwala Square, New Palasia, Indore, Madhya Pradesh 452001, India
Contact Number+91-6262300031
Emailchaisuttabar@gmail.com / Business@chaisuttabarindia.com

चाय सुट्टा बार के साथ काम कैसे करें?

अब आप चाय सुट्टा बार कंपनी में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से काम कर सकते है l नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसमे अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और career टाइप यानि की employment या internship भरके सबमिट करना होगा उसके बाद इनकी टीम आपको संपर्क कर लेगी और आपकी स्किल के अनुसार आपको काम भी दे सकते है l 

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts