Daily Updates Whastapp Group Join Now
---Advertisement---

अब जाकर हुई अमित जैन की शार्क टैंक इंडिया सीजन-2 में एंट्री – CarDekho Founder Amit Jain at Shark Tank India Season 2

cardekho founder Amit Jain enters shark tank season 2 in episode 12
---Advertisement---

शार्क टैंक इंडिया के शुरू होने के पहले से खबरें आ रही थी कि इसके सीजन-2 अशनीर ग्रोवर की जगह कारदेखो के फाउंडर अमित जैन नए शार्क होंगे लेकिन 11 एपिसोड तक अमित जैन (Amit Jain) की एंट्री इस सीजन में नहीं हुई थी।

सीजन-2 के 11 एपिसोड खत्म होने के बाद अब जाकर 12 वें एपिसोड में अमित जैन की एंट्री हुई है। पहले इस शो में अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल, नमिता थापर और विनीता सिंह जज थी लेकिन अब इसमें अमित जैन की भी एंट्री हो चुकी है।

अमित जैन कौन है – Amit Jain

अमित जैन - Amit Jain
अमित जैन – Amit Jain

अमित जैन CarDekho के को-फाउंडर और CEO है। अमित ने IIT दिल्ली से B.Tech पूरा करने के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में (TCS) एक साल के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम किया था। ये बड़ी-बड़ी कम्पनियों में अच्छे पद पर काम कर रहे थे लेकिन कुछ कारणों से इन्हें अपने घर वापस लौटना पड़ा जहाँ से इन्होंने अपनी Entrepreneurship की यात्रा शुरू की।

अमित जैन (Amit Jain) ने अपने भाई अनुराग जैन और दोस्त उमंग कुमार के साथ मिलकर 2008 में कारदेखो की शुरुआत की थी। इन्होंने सबसे पहले एक IT सर्विस कम्पनी GirnarSoft की शुरुआत की थी। एक साल तक इससे जो भी पैसा कमाया था उससे ही कारदेखो की शुरुआत की थी।

अशनीर की जगह मिली अमित जैन को जगह?

ऐसा कहा जा रहा था कि अमित जैन को BharatPe के को-फाउंडर और पूर्व MD अशनीर ग्रोवर की जगह एंट्री दी गई है लेकिन ऐसा नहीं है। क्योंकि शार्क टैंक के सीजन-2 से MamaEarth की गजल अलघ को भी अभी तक एंट्री नहीं मिली है।

एपिसोड-12 में अमित जैन को तो एंट्री मिल गई है लेकिन 12 वें एपिसोड में Sugar Cosmetics की विनीता सिंह नहीं थी। इसका मतलब ये है कि अमित जैन को किसी की जगह पर इस शो में एंट्री नहीं मिली है बल्कि इसकी वजह कुछ और ही है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment