Cardekho Founder Amit Jain appointed as a judge for Shark Tank India Season 2 in place of Ashneer Grover

अशनीर ग्रावेर की जगह इस व्यक्ति ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में मारी एंट्री, नाम जानकर हो जायेंगे हैरान?

शार्क टैंक इंडिया का पहले सीजन लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ था और इस शो के पॉपुलर होने में BharatPe के Co-founder अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover)का बहुत बड़ा हाथ था लेकिन मेकर्स ने इसके सीजन 2 में अशनीर की छुट्टी कर दी। आइये जानते है कि आखिर क्यों अशनीर को शार्क टैंक इंडिया से बाहर निकालकर इनकी जगह किसी और व्यक्ति को लाया गया है।

दिसंबर 2021 को शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन को सोनी TV पर प्रसारित किया गया था। इसके मेकर्स व जज को भी इस शो से कुछ ज्यादा उम्मीदें नहीं थी लेकिन प्रसारित होने के कुछ समय बाद ही लोगों में इस शो के बारे में बात होने लगी। लोग इस शो के बारे में एक दूसरे को बताने लगे।

इंटरनेट पर इस शो की क्लिप्स की बाढ़ सी आ गई, लोग एक दूसरे को इसके एपिसोड शेयर करने लगे लेकिन लोगों को अशनीर ग्रोवर से चिढ़ होने लगी क्योंकि अशनीर Entreprenuers को बहुत बुरा-भला बोल देते थे। लेकिन समय के साथ लोगों ने अशनीर को समझा और उनसे प्रभावित भी होने लगे।

अशनीर के द्वारा बोले गए डायलॉग जैसे “ये सब दोगलापन है” इंटरनेट पर वायरल हो गया। Memes pages ने भी इस डायलॉग को बहुत use किया जिससे अशनीर रातों रात देश के सुपरस्टार बन गए इसीलिए सीजन 2 के लिए भी इनको लाने की मुहिम चल रही थी लेकिन अब यह तय हो गया है कि अशनीर अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगे।

अशनीर ग्रोवर की जगह अमित जैन होंगे शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के नए जज

shark tank india new judge amit jain cofounder of cardekho
Amit Jain Cofounder of CarDekho : shark tank india Season 2 new judge

शार्क टैंक के दूसरे सीजन में अब अशनीर ग्रोवर की जगह अमित जैन दिखाई पड़ेंगे। अमित जैन CarDekho के कोफाउंडर है और इस कंपनी की टोटल वैल्यूएशन 1200 मिलियन डॉलर है।

अमित जैन GirnarSoft के भी कोफ़ाउंडर व CEO है, इसके अंतर्गत इन्होंने 2008 में CarDekho ब्रांड की शुरुआत की थी। इसकी मदद से कोई भी अपने मनपसंद की कार को चुनकर बुक कर सकता है। अमित पिछले 15 सालों से बिजनेस कर रहे है इसी अनुभव व सफलता को देखते हुए इनको शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के लिए चुना गया है।

अशनीर ग्रोवर को शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 से क्यों निकाल दिया गया?

दरअसल शार्क टैंक के पहले सीजन के समाप्त होने के बाद BharatPe ने अश्नीर की पत्नी व साले पर कंपनी के फंड्स को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इंटरनेट पर इस पर काफी बात हुई और बहसबाजी भी हुई, इसी बीच BharatPe ने अशनीर की पत्नी को कंपनी से बाहर निकाल दिया।

पत्नी के बाहर जाने के बाद अशनीर ने कंपनी और इन्वेस्टर्स को गलत ठहराया और उन पर गलत करने का आरोप लगाया। कंपनी की एक बैठक में जब अशनीर को बाहर निकालने की बात होने वाली थी उसके ठीक पहले अशनीर ने BharatPe कंपनी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद Nykaa के IPO के समय अशनीर ग्रोवर की कोटक महिंद्रा फाइनेंस बैंक एक कर्मचारी से बहस व गाली गलौच वाली ऑडियो लीक हुई थी जिसके बाद अशनीर के बर्ताव पर काफी उंगलियां उठाई गई थी।

इन दो केस की वजह से अशनीर की इमेज काफी ख़राब हुई है जिसके कारण शार्क टैंक के दूसरे सीजन से इनको बाहर कर दिया गया है।

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *