हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े Join Now
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े Join Now

टॉफियों के ब्रांड को मिली 72 लाख की फंडिंग – Dobiee at Shark Tank India Season 2

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े Join Now

Dobiee at Shark Tank India Season 2 : शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 के एपिसोड-15 में बाप बेटे की एक जोड़ी आती है। बेटे ने अपने बाप के साथ मिलकर टॉफियों का कारोबार शुरू किया था और मात्र 15 महीनों में करोड़ों की बिक्री कर रहे है। 

इनके ब्रांड के नाम को लेकर नमिता ने इनसे सवाल किया तो फाउंडर ने कहा कि मैं कई सालों से अपनी पत्नी को डोबी बुलाता आ रहा हूँ गुजरात में डोबी बुलाना एक आम भाषा बोली का हिस्सा है इसीलिए ये नाम रखने से लोगों को इसका नाम आसानी से याद हो जाएगा।

भारत में कैंडी का मार्केट साइज 20,000 करोड़ रुपये के आसपास है इसीलिए इस देश में इसकी डिमांड भी काफी है। इसकी डिमांड को देखते हुए ही बाप बेटे ने इसका व्यापार करने का विचार बनाया और इन हाउस फैक्टरी के माध्यम से अपना कारोबार शुरू कर दिया।

डोबी (Dobiee) क्या है ?

डोबी - Dobiee
डोबी – Dobiee

डोबी (Dobiee) विभिन्न फ्लेवर की टॉफी बनाने वाला एक देशी ब्रांड है। इनकी लिस्ट में कैंडी, मस्की और टॉय & जॉय नामक प्रसिद्ध फ्लेवर मौजूद है। इनका मस्की फ्लेवर बच्चों को बहुत पसंद है और इन्हें वो बार बार खरीद कर ले जाते है। ये इन हाउस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के माध्यम से इन टॉफियों का निर्माण करते है।

डोबी की शुरुआत 2021 में मुकेश धर्मशी और अर्जुन मुकेश धर्मशी नामक बाप-बेटे ने मुंबई में की थी। इन्होंने अभी तक 9 लाख से ज्यादा पैकेट बेच दिए है तथा 9 शहरों के 50,000 से ज्यादा दुकानों पर भी उपलब्ध है। ऑफलाइन के बाद अब ये Amazon जैसे ऑनलाइन प्लैटफार्म में भी प्रवेश करने जा रहे है।

अभी तक Dobiee ने कितना पैसा कमाया है?

इन्होंने 2021 में Dobiee की शुरुआत की थी। इन 15 महीनों में इन्होंने 4 करोड़ से ज्यादा की बिक्री की है। शार्क टैंक इंडिया में आने पहले इन्होंने एक महीने में 32 लाख रुपयों की बिक्री की थी। 

Dobiee के फाउंडर्स ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?

Dobiee के फाउंडर्स ने 2% एक्वटी पर 72 लाख रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 36 करोड़ लगाई गई।

फाउंडरफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
मुकेश & अर्जुन72 लाख2%36 करोड़

सभी शार्क्स ने क्या-क्या ऑफर दिए?

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
अमित जैन40 लाख + 32 लाख उधार 11% ब्याज पर5%8 करोड़
अनुपम मित्तल72 लाख11%6.65 करोड़

फाउंडर्स का काउंटर ऑफर

फाउंडर्स ने 72 लाख 5% की एक्वटी के लिए के लिए काउंटर ऑफर दिया जिसकी वैल्यूएशन 14.4 करोड़ लगाई गई।

फंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
72 लाख5%14.4 करोड़

शार्क्स ने अपने ऑफर बदल दिए

शार्क फंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
अमित जैन72 लाख 7%10.29 करोड़
अनुपम मित्तल72 लाख 9%8 करोड़
अमित & अनुपम72 लाख 10%7.2 करोड़

फाइनल डील किसको मिली?

Dobiee funded by Amit Jain
Dobiee funded by Amit Jain

अमित जैन ने यह डील अपने नाम की, अमित ने 72 लाख रुपये देकर 6.25% एक्वटी प्राप्त की जो 11.08 करोड़ की वैल्यूएशन पर प्राप्त हुई।

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
अमित जैन72 लाख6.25%11.08 करोड़

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Leave a Comment