business ideas in Hindi to start with less money

111 बिजनस आईडिया जो कम पैसों में शुरू हो सकते हैं – Business Ideas In Hindi

Business Ideas In Hindi : जब भी पैसे कमाने की बात आती है तो लोग नौकरी की जगह बिजनेस को ज्यादा अहमियत देते हैं l भारत में सरकारी व प्राइवेट नौकरी की स्थित काफी ख़राब है जिसकी वजह से आजकल लोग अपना खुद का बिज़नस करने को ज्यादा अहमियत देते हैं l इसीलिए आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कम पैसों में शुरू होने वाले 111 बिज़नस आईडिया के बारे में पूरी जानकरी दी जाएगी l इस आर्टिकल को ढंग से व पूरा पढ़े ताकि आपसे कोई भी जानकरी छूट न जाये l

भारत देश की एक खासियत हैं कि आप यहाँ काफी कम पैसों में भी अपना एक बिज़नस खोल सकते हैं l किराना स्टोर, होटल, ढाबा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, मेडिकल स्टोर, आइसक्रीम पार्लर, फ़ास्ट फ़ूड की दुकान आदि सभी एक प्रकार के छोटे बिज़नस के उदाहरण हैं l आपके आसपास हर इन्सान किसी न किसी तरह का बिज़नस कर रहा है और अपनी जीविका चला रहा है l

आप कितने ही लोगों को जानते होंगे जो नौकरी करता हो और महीने का लाख रूपए कमाता हो लेकिन अगर आप बात करें छोटे-मोटे बिज़नस करने वालों की तो इनमें से ज्यादातर लोग महीने का लाख रूपए तक बचत कर लेते हैं l इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भारत देश में ज्यादातर लोग कॉमन मैन हैं और अगर उनको खाना-खाना होता है या कपड़े खरीदने होते है तो वो बड़े-बड़े होटल या मॉल में नहीं जाते है बल्कि इन्हीं छोटी-छोटी दुकानों से सामान लेना ज्यादा पसंद करते है l

इसीलिए अगर आपको कम पैसों में अपना कोई बिज़नस शुरू करना है तो उसके लिए इसी आर्टिकल में एक लिस्ट दी गयी है जो आपके लिए एक मार्गदर्शन का कार्य करेगी l

लोग छोटे-मोटे बिजनेस क्यों नहीं करते है?

भारत के लोगों में एक बहुत ही गलत मानसिकता हैं कि वो दूसरे लोगों को उनके काम से जज करते हैं जिसकी वजह से ज्यादातर लोग बिज़नस शुरू नहीं कर पाते हैं l हर इन्सान को ठेले पर चाय पीना अच्छा लगता है, सोमेसे, मोमोस, चाउमीन, बतासे आदि खाना अच्छा लगता है लेकिन यदि उससे कहा जाए कि तुम इस तरह का काम कर लो तो उसको शर्म आती हैं और उसको ये छोटा काम लगता है l

काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता हैं जिसको काम नहीं करना होता है उनके लिए हर काम छोटा ही होता है l

आपने कभी यह सोचा है कि लोग इन कामों को छोटा क्यों समझते है और नौकरी को बहुत इज्जत क्यूँ देते हैं क्युकी हमारे स्कूलों में बच्चो को यह कहकर डराया जाता है कि बेटा पढाई-लिखाई कर लो नहीं तो बड़े होकर ठेला लगाना होगा l इस घटिया मानसिकता की शुरुआत हमारे एजुकेशन सिस्टम से होती है इसीलिए पढ़े-लिखे लड़के को बाकि काम छोटे लगते है और हमेशा नौकरी के लिए धक्का खाता रहता है l जबकि अगर पढ़ा-लिखा इन्सान बिज़नस करे तो वह इस क्षेत्र में बहुत कुछ कर सकता हैं।

उदाहरण के लिए आप MBA CHAIWALA के फाउंडर प्रफुल बिल्लौरे को ले सकते हैं l प्रफुल जब MBA कर रहे थे तो उन्होंने कुछ पैसों से अपना चाय का ठेला खोला और कुछ सालो की मेहनत के बाद आज MBA CHAIWALA एक ब्रांड हैं l इनका साल का करोड़ों का बिज़नस हैं और अब मार्केट में अपने फ्रैंचाइज़ी मॉडल को लेकर आये हैं l

भले ही काफी लोग इस तरह के बिज़नस को छोटा समझते है लेकिन जो लोग इस मानसिकता से ऊपर उठ चुके हैं उन लोगों ने Wow Momo, Chai Sutta Bar और Mba Chaiwala जैसा बड़ा ब्रांड बनाकर मार्केट में बैठे हुए हैं l

जो बिज़नस बिना इलेक्ट्रान डिवाइस या इन्टरनेट की मदद से आसानी व सुचारू रूप से चलते रहते हैं उन्हें हम “ऑफलाइन बिज़नस” कहते हैं l आपके आसपास दिखने वाले लगभग सभी बिज़नस ऑफलाइन बिज़नस की श्रेणी में ही आते हैं l चलिए देखते हैं कि कौन-कौन से ऑफलाइन बिज़नस है जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं l

कम पैसों में शुरू होने वाले बिजनेस आईडिया – Less Money Business Ideas in Hindi

इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह के बिज़नस के बारे में जानने को मिलेगा l

कम पैसों में शुरू होने वाले ऑफलाइन बिजनेस – Offline Business Ideas in Hindi

1. फ़ास्ट फ़ूड की दुकान का बिजनेस

फ़ास्ट फ़ूड यानि कि जो फ़ूड काफी जल्दी से बनकर तैयार हो जाये l फ़ास्ट फ़ूड की एक अच्छी बात यह है कि जल्दी बन जाता है और खाने में काफी स्वादिष्ट भी होता है l आजकल लोग फ़ास्ट फ़ूड के बहुत शौक़ीन हैं l छोटे बच्चों से लेकर के बूढों तक सभी लोग फ़ास्ट फ़ूड के दीवाने हैं l फ़ास्ट फ़ूड में आप समोसा, चाउमीन, मोमोस, पिज़्ज़ा, बर्गर, फ्राइड राइस, पानी-बताशा, चाट आदि चीजें बेच सकते हैं l ये सभी चीजें लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हैं और इसको आप एक ठेले पर भी शुरू कर सकते हैं l

2. स्वादिष्ट भोजन की दुकान का बिजनेस

आजकल लोगों का ज्यादातर समय घर से बाहर बीतता है और भूख लगने पर ज्यादातर लग बाहर ही भोजन करते हैं l इनमें से ज्यादातर लोग ठेलेवाले या दुकान वालों के पास खाना खाना पसंद करते हैं क्युकी यहाँ लोगों को कम दाम पर खाना खाने को मिल जाता है l

लोगों को खाने में विभिन्न प्रकार की सब्जी, रोटी, चावल, पूड़ी, भटूरा, विभिन्न प्रकार के पराठे आदि चीजें पसंद आती हैं इसीलिए आप भी इनमे से कुछ आइटम को लेकर एक फ़ूड का स्टॉल या दुकान की शुरुआत कर सकते हैं l अगर आपके पास दुकान लेने के पैसें नहीं हैं तो आप एक छोटे से ठेले से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं l

3. चाय की दुकान का बिजनेस

भारत में पानी के बाद सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पदार्थ चाय है l चाय पीने का कोई समय या स्थान नहीं हैं l जब भी सुस्ती आ रही हो या कुछ पीने का मन हो तो लोग चाय को ही याद करते हैं l इसीलिए भारत में चाय की दुकान खोलना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है l जैसा कि आप भी जानते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री जी भी अपने शुरुआती दिनों में चाय बेचा करते थे l इसीलिए आपको भी चाय बेचने में कोई शर्म महसूस नहीं होनी चाहिए l

MBA चायवाला, चाय सुट्टा बार और चायोस आज भारत के बड़े चाय ब्रांड हैं l ये ब्रांड ठेले व दुकान से शुरू होकर आज करोड़ों का बिज़नस कर रहे हैं l

4. सब्जी व फल की दुकान का बिजनेस

कुछ बिज़नस ऐसे होते है जिनको आप जिंदगी भर के लिए चला सकते हैं l सब्जी व फल का बिज़नस इसी केटेगरी में आते है l लोग जब तक खाना खाते रहेंगे तब तक यह बिज़नस चलता रहेगा l लॉक डाउन में किसी ने भी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गाड़ी आदि नहीं खरीदी क्युकी उस समय खाना सबकी जरूरत थी l लोग सुबह से शाम तक केवल इसलिए काम करते हैं ताकि उनको अच्छा भोजन मिल सके और अगर आप इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं तो आप भी इस बिज़नस का हिस्सा बन सकते हैं l

आप अपने नजदीकी सब्जी मंडी से सब्जी व फल थोक रेट पर खरीद कर अपनी दुकान पर ग्राहक के रेट पर बेच सकते हैं l मंडियों में सब्जी व फल काफी कम दामों पर मिल जाते हैं और ग्राहकों तक पहुँचते-पहुँचते उनका रेट काफी बढ़ जाता है l आप अपने हिसाब से ऐसा रेट ग्राहक को दे सकते है जिससे आपको भी फायदा हो और ग्राहक भी आपके मूल्य से संतुष्ट हो l

कुछ स्टार्टअप इसी बिज़नस को ऑनलाइन ले जाने में सफल हुए हैं और आज उनकी काफी अच्छी वैल्यूएशन है l Bigbasket और Grofers इसी बिज़नस मॉडल को ऑनलाइन में लाकर काफी ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं l

5. किराना की दुकान का बिजनेस

अपने घर में खोले जाने वालों में सबसे प्रचलित बिज़नस किराना की दुकान ही है l किराने की दुकान में बिकने सामान ज्यादातर लोगों की रोजाना जीवन का हिस्सा है इसीलिए इस बिज़नस को शुरू करने के साथ ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं l इस बिज़नस में एक बात ध्यान देने योग्य हैं कि आपको उस जगह पर अपनी दुकान खोलनी है जहाँ पर लोगों की डिमांड ज्यादा हो और दुकान न के बराबर हो l उस जगह पर अपनी दुकान न खोले जहाँ लोग ही न हो या फिर लोग हो तो दुकानें ज्यादा न हो l

6. हलवाई की दुकान का बिजनेस

भारत त्योहारों का देश हैं यहाँ हर महीने कोई न कोई त्यौहार होता है और हर त्यौहार बिना मिठाई के पूरा नहीं हो सकता l और जब भी लोग अपने रिश्तेदारों के वहां जाते हैं तो अपने साथ मिठाई भी लेकर जाते हैं l इसीलिए हलवाई की दुकान भी बिज़नस के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं l

अगर आपको मिठाई बनानी नहीं आती है तो आपको ऐसे लोगों को काम पर रखना होगा जिनको यह काम अच्छे से आता हैं l आप उन लोगों से यह काम करवा सकते है और आप केवल दुकान पर बैठकर ग्राहकों को सामान दे सकते हैं l

7. बेकरी की दुकान का बिजनेस

बर्थडे, शादी की सालगिरह आदि पार्टियों में आजकल केक की ज्यादातर डिमांड रहती है l लोग अलग-अलग फ्लेवर के केक खरीदना व खाना पसंद करते हैं l इसीलिए आजकल बेकरी की दुकान काफी ज्यादा प्रचलित बिज़नस हैं l बेकरी में केक के साथ-साथ आप पेस्ट्री, नमकीन, ब्रेड, चॉकलेट आदि सामान भी बेच सकते हैं l

8. कपड़ों की दुकान का बिजनेस

लोगों को अपने साइज़ व फिटिंग के कपड़े पहनना ज्यादा पसंद हैं इसीलिए लोग ऑनलाइन से कपड़े खरीदना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं l इसीलिए आप भी कपड़े की दुकान खोल सकते हैं l अगर आपको अपनी दुकान पर ज्यादा ग्राहकों को लाना है तो इसके लिए आपको पुराने मॉडल के कपड़ों के साथ-साथ नए मॉडल के कपड़ों को भी रखना होगा l

अगर आप अपने ग्राहकों को होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान करते हैं तो आपका बिज़नस एक नयी ऊँचाई को छू सकता है l

9. चश्मे की दुकान का बिजनेस

पहले केवल वो लोग चश्में का इस्तेमाल करते थे जिनको देखने में समस्या होती थी लेकिन आज चश्मा लगाना एक ट्रेंड बन गया है l लोग डिज़ाइनर चश्में लगाना पसंद करते हैं l धूप के लिए व पार्टियों के लिए भी अलग-अलग प्रकार के चश्में देखने को मिल जाते हैं l अगर आप अपने क्षेत्र में चश्में बेचने व रिपेयर करने की दुकान खोलते हैं तो आप हर तरह के ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं l

शहरों में तो चश्में की काफी दुकानें देखने को मिल जाती हैं लेकिन गावों व कस्बों में काफी कम लोग ही चश्में बेचने का बिज़नस करते हैं l इसीलिए आप भी इस बिज़नस को अपने क्षेत्र में खोलकर इसका फायदा उठा सकते हैं l

10. बेल्ट की दुकान का बिजनेस

आजकल लोग अलग-अलग ब्रांड की बेल्ट पहनना पसंद करते हैं l अगर आप केवल बेल्ट की एक दुकान खोलते हैं जिसमे आप हर तरह की बेल्ट बेचते हैं तो भी आपको इससे काफी ज्यादा फायदा देखने से मिल सकता है l

11. जूतों की दुकान का बिजनेस

Nike और Adidas जूतों में सबसे प्रसिद्द ब्रांड हैं l लोग इन ब्रांड के जूते पहनना काफी ज्यादा पसंद करते हैं l आप जूतों की दुकान या शोरूम खोल सकते हैं जिसमे आप किसी एक ब्रांड या लोकल कंपनी के जूते बेचकर लाभ कमा सकते हैं l

12. मोबाइल रेपरिंग की दुकान का बिजनेस

भारत में आज लगभग हर व्यक्ति के पास अपना खुद का एक मोबाइल है l मोबाइल में भी समय-समय पर कोई न कोई दिक्कत देखने को मिलती है यदि आप इन दिक्कतों को दूर कर सकते है तो आप अपने काम के हिसाब से पैसा लेकर उनका मोबाइल रिपेयर कर सकते हैं l

13. गाड़ी की सर्विसिंग की दुकान का बिजनेस

दोपहिया वाहन भारत के लोगों की पहली पसंद है क्युकी यह आम लोगों के बजट में फिट हो जाती हैं l प्रत्येक गाड़ी को कुछ न कुछ समय के बाद सर्विसिंग की आवश्यकता होती हैं जिसके लिए बाइक के सर्विस सेंटर में ले जाया जाता हैं l सर्विस सेंटर में एक दिक्कत देखने को मिलती है कि वो लोग पैसे तो काफी अच्छे लेते हैं लेकिन उनकी सर्विस उतनी अच्छी नहीं होती हैं l

कुछ लोग बाइक का काम सीखकर अपनी खुद की एक दुकान खोलते हैं जिसमे वो बाइक के पार्ट्स बेचने का व उनकी सर्विसिंग का काम करके काफी ज्यादा पैसा कमाते हैं l इसीलिए आप भी बाइक से सम्बंधित काम सीखकर अपनी एक छोटी से सर्विसिंग की दुकान खोल सकते हैं और कुछ समय बाद आप उस दुकान को बड़ा भी कर सकते हैं l

14. मोबाइल की दुकान का बिजनेस

आजकल लोगों में एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करने का चस्का लग चुका है इसीलिए लोग नए नए फ़ोन खरीद रहे हैं l इसीलिए आप भी मोबाइल की दुकान खरीद सकते हैं जिसमें आप विभिन्न प्रकार के ब्रांडेड मोबाइल बेच सकते हैं l इसके साथ ही आप मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले बाकि सामान भी रख सकते हैं l मोबाइल से ज्यादा उनमे लगने वाले बाहरी सामानों की ज्यादा बिक्री होती हैं l मोबाइल कवर, टेम्पर ग्लास, मोबाइल होल्डिंग आदि काफी ज्यादा बेचे व ख़रीदे जाते हैं l

15. कंप्यूटर व लैपटॉप रिपेयरिंग की दुकान का बिजनेस

कंप्यूटर व लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और लॉक डाउन के बाद तो इस संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है l इसीलिए इनके रिपेयरिंग की दुकान खोलना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है l

16. हेयर सैलून का बिजनेस

हेयर सैलून कभी न ख़तम होने वाले बिज़नस में आता हैं l जब तक लोग बाल कटाते रहेंगे तब तक सैलून रहेंगे l हालाँकि कोई जन्मजात बाल काटना नहीं जानता है l बाल काटना एक स्किल हैं और ये सीखी जा सकती है l अगर आप इस स्किल में निपुण हो जाते हैं तो लोगों के बाल के आप अच्छे-खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं l

17. सहज सेवा केंद्र का बिजनेस

आजकल ज्यादातर सरकारी काम ऑनलाइन होने लगे है लेकिन लोगों को ऑनलाइन फॉर्म इत्यादि भरना नहीं आता है इसीलिए लोग कुछ पैसे देकर अपना काम सहज सेवा केंद्र में करा लेते हैं l स्टूडेंट्स के एग्जाम के फॉर्म भरना, योजना के फॉर्म भरना, आधार कार्ड, जाति, आय, निवास प्रमाण पात्र भी इन केन्द्रो में किया जाता है l आप भी इस तरह का सहज सेवा केंद खोल सकते हैं और अपनी सर्विस का अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं l

आप इसमें फोटो कॉपी मशीन, बैंक से सम्बंधित काम, टिकट बुकिंग आदि काम भी कर सकते हैं l

18. मेडिकल स्टोर का बिजनेस

लॉक डाउन में ज्यादातर लोगों के बिज़नस आईडिया में एक मेडिकल स्टोर रहा है l और लॉक डाउन के बाद न जाने कितने ही लोगों ने अपने नए मेडिकल स्टोर खोल लिए l समाज में बीमारियों के स्तर को देखते हुए मेडिकल स्टोर एक काफी बेहतर बिज़नस आईडिया हैं l

19. स्पोर्ट्स के सामान की दुकान का बिजनेस

भारत में क्रिकेट का क्रेज काफी है l बच्चे बचपन से ही क्रिकेट, फुटबाल, हाँकी, कबड्डी आदि स्पोर्ट्स खेलते हैं l लेकिन इन स्पोर्ट्स में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर सामान बड़े शहरों में ही मिलते हैं l स्पोर्ट्स खेलने वाले बन्दे हर क्षेत्र में पाए जाते हैं इसीलिए आप अपने क्षेत्र में ही इसकी दुकान खोल सकते हैं l

20. कपडे स्त्री करने का बिजनेस

आजकल लोग अपना समय बचाने के लिए दूसरों से कपड़े प्रेस कराना ज्यादा पसंद करते हैं l काफी कम पैसों में उनके कपड़े भी स्त्री हो जाते हैं जिससे उनका कीमती समय भी बच जाता है l आप भी कोई एक बिल्डिंग या अपार्टमेंट में कपड़े स्त्री करने की सर्विस दे सकते है l इस बिज़नस को आप काफी कम पैसो में शुरू कर सकते हैं और इससे अधिकतम मुनाफा ले सकते हैं l

21. टेंट का बिजनेस

भारत में हर सीजन शादियों का माहौल रहता है और कोई भी शादी बिना पंडाल के संभव ही नहीं हो सकती l इसीलिए टेंट लगाने का बिज़नस भी एक काफी बेहरत बिज़नस माना जा सकता है l हाँलाकि शादी पूरे साल और हर महीने नहीं होती है क्युकी भारत में शादी लगन के हिसाब से होती है l लेकिन आजकल शादियों के साथ-साथ मुंडन, बर्थडे पार्टी आदि में भी टेंट का इस्तेमाल करते हैं l इसीलिए यह बिज़नस साल के लगभग हर महीने चलता रहता हैं l

22. कैटरिंग का बिजनेस

शादी, बर्थडे पार्टी, मुंडन आदि कार्यक्रम बिना अच्छे खाने के हो ही नहीं सकते l आप चाहे जितना अच्छा टेंट लगा लो या चाहे जितनी अच्छी सजावट कर लो लेकिन यदि खाना अच्छा नहीं बनता तो लोग बेइज्जती करने मे पीछे नहीं हटते इसीलिए कैटर्स का बहुत बड़ा योगदान इन कार्यक्रमों में होता है l

इस बिज़नस को कम पैसों में भी शुरू किया जा सकता है और यह बिज़नस तब तक चलेगा जब तक लोग इस तरह के कार्यक्रमों को करते रहेंगे l

23. गिफ्ट की दुकान का बिजनेस

आजकल लोगों में एक दुसरे को गिफ्ट देने का ट्रेंड काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है l इसीलिए गिफ्ट शॉप खोलना एक बढ़िया बिज़नस आईडिया हो सकता है l अमूमन गिफ्ट शॉप में सामान बाकि जगहों से महंगा देखने को मिलता है क्युकी वो लोग गिफ्ट को पैक करने का अलग से पैसा लेते है l इसीलिए आप भी इस तरह की एक गिफ्ट शॉप या दुकान खोल सकते है जहाँ लोग शादी, बर्थडे आदि में देने वाले गिफ्ट को खरीद सके l

24. कॉस्मेटिक की दुकान का बिजनेस

आजकल हर रंग रूप की लड़कियां व औरतें सजने के लिए कॉस्मेटिक सामानों का इस्तेमाल करती हैं l कॉस्मेटिक का यह मार्केट बहुत बड़ा हैं क्युकी औरतें हर दिन सजना पसंद करती हैं l औरतों को अपने आपको अच्छा दिखाना बहुत ही ज्यादा पसंद है इसीलिए मार्केट में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की काफी डिमांड रहती हैं l

कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का बिज़नस आदमी व औरत दोनों ही शुरू कर सकते हैं l इस बिज़नस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं l

25. ब्यूटी पार्लर का बिजनेस

भारत में मेकअप का प्रचलन कुछ समय से कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है l आज शायद ही यह संभव हो कि लड़की की शादी हो और उसने मेकअप न किया हो l आजकल लगभग सभी लड़कियां व औरतें अपने आप को सजाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती है l मेकअप के लिए यह मायने नहीं रखता है कि घर में कोई बड़ा कार्यक्रम हो l छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रमों तक लड़कियों तथा औरतों द्वारा सजने के लिए मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है l

ब्यूटी पार्लर महिलाओं के लिए एक बेस्ट बिज़नस है क्युकी लड़कियां व औरतें मेकअप कराने के लिए महिलाओ के साथ अच्छा महसूस करती हैं l

26. किराये पर रूम का बिजनेस

यदि आपके पास कोई घर या रूम खाली है तो आप उसको किराये पर देकर उससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं l यह एक प्रकार का सर्विस बिज़नस हैं जहाँ आप ग्राहक को कुछ बेचते नहीं है बल्कि उनको कुछ सुविधा प्रदान करते है और उसके बदले पैसे लेते हैं l

27. रिक्रूटमेंट फर्म का बिजनेस

रिक्रूटमेंट फर्म एक कंपनी या एजेंसी होती है जो लोगों को जॉब दिलवाने में मदद करती है और कंपनियों से कमीशन चार्ज करती है l Naukari.Com इसी बिज़नस मॉडल पर काम करता है l यह लोगों को उनकी पसंद की जॉब ढूंढने में मदद करता है और जॉब लगने के बाद कंपनी से अपना कमीशन चार्ज करता हैं l

इसीलिए आप भी इसी तरह की कोई छोटी से फर्म से अपने इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते हैं l यह बिज़नस समय के साथ और भी बढ़ने वाला है क्युकी प्राइवेटाइजेशन के चलते सरकारी नौकरी कम हो रही है इसीलिए अब लोग प्राइवेट नौकरी की तरफ भागेंगे और आप उनकी मदद करके अपना बिज़नस चला सकते है l

28. रियल स्टेट एजेंट का बिजनेस

रियल स्टेट एजेंट लोगों को उनकी पसंद व जरूरत के हिसाब से घर, प्लाट व अपार्टमेंट खरिदवाने में मदद करता है और उसमे से अपना कुछ कमीशन भी चार्ज करता हैं l हाँलाकि रियल स्टेट में डील काफी महँगी होती हैं इसीलिए उस डील का 1-2% भी काफी ज्यादा बनकर सामने आता है l

इसीलिए आप भी इस बिज़नस को शुरू कर सकते हैं l यह बिज़नस काफी कम पैसों में भी शुरू किया जा सकता है l आपको बस उन लोगों को ढूँढना है जिनको प्लाट बेचना है और उन लोगों को ढूँढना है जिनको प्लाट खरीदना है l दोनों पक्षों की मदद से ही आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है l

29. वेडिंग प्लानर का बिजनेस

भारत शादियों का देश हैं और लोग शादियों में अपने रिश्तेदारों को बुलाना नहीं भूलते l परिवारों और रिश्तेदारों की भीड़ के चलते कई बार शादी को मैनेज कर पाना एक आम इन्सान के लिए मुश्किल होता है इसीलिए लोग आजकल वेडिंग प्लानर को ढूंढते हैं जो उनके काम को सही से मैनेज कर सके l

इसीलिए यदि आप भी इन तरह के कामों में इंटरेस्ट रखते है तो वेडिंग प्लानर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है l वेडिंग प्लानर बनने के लिए आपको अपने बोलने के तरीके व लीडरशिप पर काम करना पड़ेगा l क्युकी इतने बड़े कार्यक्रम को सही ढंग से चलाने के लिए आपमें लीडरशिप की क्वालिटी होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है l

30. कोचिंग बिजनेस

यदि आपको किसी एक विषय का अच्छा ज्ञान है या कोई कला में निपुण है तो आप उसमें इंटरेस्ट रखने वाले बच्चों को कोचिंग के जरिये सिखाकर पैसे कमा सकते हैं l कोचिंग आज लगभग सभी बच्चो की आवश्यकता है क्युकी हर बच्चा पढने के लिए बड़े-बड़े शहरों में नहीं जा सकता है l कोचिंग बिज़नस की शुरुआत अकेले ही की जा सकती है और जब आपका नाम हो जाये तो आप अपनी टीम को बढाकर एक बड़े कोचिंग सेंटर में बदल सकते हैं l

आप किसी भी क्षेत्र में कोचिंग खोलते है तो आपको उस विषय से सम्बंधित स्टूडेंट्स जरूर ही मिल जायेंगे और आप उनके साथ ही अपना काम शुरू कर सकते हैं l

हाँलाकि ज्यादातर लोगों को लगता है कि कोचिंग में केवल इंग्लिश, हिंदी, गणित, विज्ञान इत्यादि विषय ही पढाये जा सकते है लेकिन ऐसा नहीं है l नीचे दिए गए उदाहरण आपको कोचिंग में पढाये जाने वाले विषयों के बारे में ज्यादा जानकारी प्रदान करेंगे l

उदाहरण- क्लास 1 से लेकर 12 तक सभी विषयों की कोचिंग, B.Sc, B.Com, B.A. से सम्बंधित विषयों की कोचिंग, SSC, UPSC, NDA, IIT, NEET आदि competative एग्जाम की तैयारी की कोचिंग, संगीत की क्लास, डांस की क्लास, गिटार, तबला, वायलिन आदि सिखाने की क्लास l

31. इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस

लोग आजकल घरों पर काफी ज्यादा खर्चा करते हैं इसीलिए उन्हें घर के बाहर के साथ-साथ घर के अन्दर भी अच्छे डिजाईन की आवश्यकता होती है इसके लिए वो एक इंटीरियर डिज़ाइनर को hire करते है ताकि वो उनकी मदद कर सके l

इसीलिए अगर आपको भी डिजाइनिंग इत्यादि का ज्ञान हो या इंटरेस्ट हो तो आप भी इस क्षेत्र में एक सफल बिज़नस बना सकते हैं l

32. आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस

पहले केवल बच्चे ही आइसक्रीम खाने के शौक़ीन थे लेकिन आज हर उम्र के लोगों को आइसक्रीम खाना बहुत ही ज्यादा पसंद हैं l आइसक्रीम कई फ्लेवर में आती है इसीलिए यह लोगों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करती है l

इसीलिए आज के ज़माने में आइसक्रीम पार्लर खोलना एक फायदे का बिज़नस हो सकता हैं l हाँलाकि आपको लगता होगा कि आइसक्रीम केवल गर्मियों में ज्यादा खाई जाती हैं लेकिन अब लोग यह नहीं देखते कि गर्मी है या सर्दी उनका बस मन होना चाहिए l अगर मन होगा तो मौसम कोई भी हो आइसक्रीम खाना जरूरी ही होगा l

33. गेम स्टोर का बिजनेस

जिन बच्चो को गेम खेलना का शौक होता है लेकिन उनके पास उस गेम को खरीदने के पैसे नहीं होते वो लोग उन गेम्स को खेलने के लिए गेम स्टोर में जाते हैं जहाँ उन्हें कम पैसों में गेम खेलने को मिल जाता है l

आज तो ऑनलाइन गेम्स की भरमार है और बच्चो को भी गेम्स खेलना पहले से ज्यादा पसंद है इसीलिए आज नए व ट्रेंडिंग गेम्स का स्टोर खोलना एक बहुत ही फायदे का बिज़नस हो सकता है l अगर आप भी इस तरह के गेम्स में इंटरेस्ट रखते हैं तो इससे सम्बंधित बिज़नस को करने में आपको मजा भी आएगा और आप पैसे भी बहुत कमा सकेंगे l

34. सेकंड हैंड कार डीलरशिप का बिजनेस

मिडिल क्लास के लोग ज्यादा महँगी कार खरीदने में सक्षम नहीं होते है इसीलिए वो ज्यादातर इस तलाश में रहते हैं कि अगर कोई सेकंड हैण्ड कार अच्छे दामों पर मिल जाए तो खरीद लिया जाए l

अगर आप उन लोगों की मदद कर सकते हैं जिनको सेकंड हैण्ड कार की तलाश है तो आप इसमें अच्छा खासा कमीशन भी कमा सकते हैं l आप इस बिज़नस की शुरुआत अकेले ही कर सकते है और बाद में इसे काफी बड़े स्तर तक भी ले जा सकते हैं l

35. पेंटिंग का बिजनेस

हर घर तभी कुछ कहता है जब उसमे लगे पेंट अच्छे हो l घर चाहे जितना ही अच्छा क्यों न बना हो लेकिन यदि उसमें पेंट अच्छा न हो तो उसका कोई भी असर नहीं पड़ता l इसीलिए आजकल लोग घरों को और ज्यादा अच्छा दिखाने के लिए पेंटर को hire करते है जो उनके घर को अच्छे से पेंट कर सके l

आप पेटिंग का काम सीखकर अकेले ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं l जब आपको ज्यादा काम मिलने लगे उसके बाद आप और लोगों को अपने इस बिज़नस की मदद से काम पर रख सकते है l और कुछ समय बाद आप इसको एक कंपनी में भी बदल सकते हैं जो लोगों के घरों की पेंटिंग का कॉन्ट्रैक्ट लेती है l

36. बुक स्टोर का बिजनेस

हाँलाकि आज किताबें पढने वालों की संख्या काफी कम है लेकिन जो लोग किताबे पढ़ते है उनके लिए बुक स्टोर एक वरदान होता है l वो अपने इंटरेस्ट के हिसाब से नयी नयी किताबें ढूंढते रहते है और उन्हें खरीदकर पढ़ते भी है l इसीलिए बुक स्टोर भी बिज़नस के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है l

उन लोगों के लिए यह एक बेहतर बिज़नस है जो किताबें पढने का शौक रखते है और किताबों को कलेक्ट करते हैं l

37. लाइब्रेरी का बिजनेस

जिन बच्चो को घर या स्कूल में पढाई का माहौल नहीं मिलता है वो बच्चे अपना ज्यादातर समय लाइब्रेरी में ही व्यतीत करते हैं l लाइब्रेरी में उन्हें हर प्रकार की बुक्स देखने को मिल जाती है तथा पढाई करने के लिए एक शांतिमय माहौल मिल जाता है जिसके लिए लाइब्रेरी जानी जाती है l

लाइब्रेरी बच्चो के साथ-साथ हर उम्र के लोगो के लिए होती है l आजकल तो बच्चों से ज्यादा बड़े लाइब्रेरी में अपना ज्यादा समय व्यतीत करते है जिससे उनको इस अच्छा माहौल मिल सके l

लाइब्रेरी खोलना उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है जिनको किताबें पढने का शौक होता है l लाइब्रेरी में आप तभी ज्यादा से ज्यादा बुक्स रख पाएंगे जब आपको उनके बारे में अच्छा ज्ञान होगा l

38. फर्नीचर रीसायकल का बिजनेस

कुछ लोग पुराने फर्नीचर खरीदकर उनको अच्छे से रिपेयर करते हैं l रिपेयर करने के बाद पॉलिश और पेंटिंग की जाती है और उनको अच्छे दामों पर बेचा जाता है l यह बिज़नस भी आज के समय के हिसाब से काफी फायदेमंद बिज़नस है क्युकी हर मिडिल क्लास आदमी नया फर्नीचर नहीं खरीद सकता ही इसीलिए वह इसी तरह के सेकंड हैण्ड फर्नीचर खरीदता है जिससे उसको कम दामों पर नया जैसा फर्नीचर मिल जाता है l

39. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

भारत के ज्यादातर लोग सुबह उठकर नहाधोकर भगवान के सामने अगरबत्ती लगाते हैं l और हर पूजा-पाठ इत्यादि में अगरबत्ती का इस्तेमाल सुचारू रूप से किया जाता है l इसीलिए अगरबत्ती बनाने का बिज़नस एक बहुत ही पुण्य और फायदेमंद बिज़नस हैं l

इसकी शुरुआत घर से भी की जा सकती है और इसको शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की भी आवश्यकता नहीं होती है l अगरबत्ती बनाने के बिज़नस की एक खास बात है कि इसकी ब्रांडिंग नहीं करनी पड़ती और आप इसको सीधे रिटेलर या दुकान वालों को बेच सकते हैं l

40. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

मोमबत्ती का कारोबार भी आजकल तेजी से बढ़ा है l ज्यादातर लोग आजकल दिये के जगह मोमबत्ती का इस्तेमाल करते हैं l बर्थडे पार्टियों में भी मोमबत्ती का काफी इस्तेमाल किया जाता है l इसीलिए यह बिज़नस भी एक फायदेमंद बिज़नस की लिस्ट में आता है l इस बिज़नस की खास बात यह है कि इसको काफी कम पैसों में शुरू किया जा सकता है और इसे घर या फिर एक छोटे कमरे से भी शुरू किया जा सकता है l

41. पेन बनाने का बिजनेस

Use and Through पेन ने जब से मार्केट में प्रवेश लिया उसके बाद से ही रिफिल पेन की बिक्री काफी ज्यादा कम हो गई थी l क्युकी Use and Through पेन काफी सस्ते होते है और इनके ख़तम होने के बाद इसमें बार-बार रिफिल डलाने का झंझट भी नहीं होता है l

इस तरह के पेन बनाने के लिए एक छोटी से मशीन आती है जिसकी मदद से इस तरह के पेन का निर्माण काफी आसानी से किया जाता है l इनको आप अपने घर में भी बैठकर बना सकते हैं और पैकिंग करने के बाद रिटेलर या दुकान पर बेच सकते हैं l

42. अचार का बिजनेस

खाने के साथ अगर अचार हो तो खाने का स्वाद ही बढ़ जाता है और खाने में भी मजा आ जाता है l इसीलिए अपने देश में अचार की डिमांड काफी ज्यादा रहती है l अचार को बनाने में कई फलो या सब्जियों का भी इस्तेमाल किया जाता है l आप अपने इंटरेस्ट या अपने अनुभव के हिसाब से अचार बना सकते हैं और सीधे लोगों को या फिर दुकानों को बेच सकते हैं l

आप अपनी एक अचार की दुकान खोल सकते हैं जिसमें आप विभिन्न प्रकार के अचार रख सकते है और उन्हें ग्राहकों को बेच सकते हैं l

43. सजावटी सामान बनाने का बिजनेस

बर्थडे, क्रिसमस, शादी आदि जगहों पर की जाने वाली सजावट के सामान को बनाना भी एक बिज़नस है l सजावट के सामान को बनाने के लिए ज्यादा सामान व जगह की आवश्यकता नहीं होती l इस बिज़नस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं l

44. डेरी का बिजनेस

आपने अपने आसपास दूध डेरी जरूर देखी होंगी जिनमे आपको दूध, दही, मक्खन, पनीर इत्यादि देखने को मिल जाता है l आप भी इसी तरह की एक दूध डेरी खोल सकते हैं l आपको दूध बेचने वालों से सीधे दूध खरीदना होगा और उसके बाद उनको दही, पनीर, मक्खन इत्यादि में परिवर्तित करना होगा l हाँलाकि इसके लिए आपको पहले ये काम सीखना पड़ेगा उसके बाद आप इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते हैं l

45. टेलर की शॉप का बिजनेस

कपड़ा सीना एक कला है इसीलिए ये काम हर कोई नहीं कर सकता है l इसके लिए आपको पहले किसी अनुभवी इन्सान के पास रहकर सीखना पड़ेगा उसके बाद आप अपना एक टेलरिंग का बिज़नस शुरू कर सकते हैं l

भले ही आज रेडीमेड कपड़ों की डिमांड बहुत ज्यादा है लेकिन फिर भी कुछ कपड़े ऐसे ही जिन्हें लोग टेलर के पास ही जाकर सिलाना पसंद करते है l

46. पत्तल, दोना, गिलास बनाने का बिजनेस

बर्थडे पार्टी, मुंडन, भंडारा और शादियों में खाना खिलाने में पत्तल, दोना, गिलास आदि काफी इस्तेमाल किये जाते हैं इसीलिए इनको बनाने का बिज़नस भी एक अच्छा बिज़नस का साधन बन सकता है l

यदि आप इन सभी चीजो को बनाने में प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपको तथा प्रकृति को भी बराबर का फायदा देखने को मिलेगा और आपको अन्दर से एक संतुष्टि महसूस होगी कि आपने अपने बिज़नस के लिए प्रकृति का नाश नहीं किया है l

47. पेपर कप का बिजनेस

प्लास्टिक के बैन होने के बाद से ही पेपर कप की डिमांड मार्केट में काफी तेजी से बढ़ी है l आने वाले समय में प्लास्टिक से बनी चीजों को बैन कर दिया जायेगा इसीलिए पेपर कप या पेपर से बनने वाली चीजो की डिमांड बढ़ने वाली है l इसीलिए आप भी पेपर से बनने वाले प्रोडक्ट पर अपना बिज़नस खोल सकते हैं l

48. हॉस्टल में भोजन सर्विस का बिजनेस

ज्यादातर हॉस्टल में बहुत ही घटिया क्वालिटी का खाना बच्चों को दिया जाता है l जिससे बच्चे व बच्चों के मम्मी-पापा हमेशा चिंतित रहते है l इसीलिए आप इन हॉस्टल के बच्चो को उनकी जरूरत के हिसाब से भोजन की सर्विस दे सकते हैं l

इस बिज़नस में आपको सफाई व क्वालिटी पर पूरा ध्यान रखना होगा l

49. मास्क बनाने का बिजनेस

Covid के बाद मास्क लगाना सभी के लिए आवश्यक हो गया है l इस महामारी के चले जाने के बाद भी लोग अब मास्क को अपने जीवन का हिस्सा ही मानेंगे क्युकी मास्क हमें Covid के साथ-साथ Pollution से भी बचाता है l कुछ लोगों को पहले बिना मास्क के pollution में साँस लेने में दिक्कत होती थी लेकिन मास्क आने के बाद उनकी यह समस्या काफी कम हो गई है l

मास बनाने का बिज़नस भी अब एक नए अवसर के साथ मार्केट में उपलब्ध है l

50. टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस

आजकल लोग नयी-नयी डिजाईन की टी-शर्ट पहनना बहुत पसंद करते हैं l आजकल के युवाओं को प्रतिदिन शर्ट और पैंट पहनना इतना ज्यादा अच्छा नहीं लगता क्युकी इनको पहनकर काम करना काफी ज्यादा मुश्किल होता है l लेकिन टी-शर्ट और लोवर में किसी भी काम को करने में कोई दिक्कत नहीं आती है इसीलिए आज के युवा टी-शर्ट और लोवर पहनना ज्यादा पसंद करते हैं यही कारण हैं कि टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नस एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नस में से एक हैं l

आप सीधे प्लेन टी-शर्ट खरीदकर उसमें ट्रेंड्स के हिसाब से प्रिंटिंग कर सकते हैं और उन्हें मार्केट में अच्छे रेट पर बेचकर मुनाफा भी कमा सकते हैं l कुछ लोग अपनी टी-शर्ट पर अपनी फोटो या कुछ डिजाईन बनवाना पसंद करते है अगर आप ऐसे लोगों का काम आसान कर सकते हैं तो आप बाकि लोगों से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं l

51. मग प्रिंटिंग बिजनेस

मग आजकल गिफ्ट के रूप में देने में भी काफी इस्तेमाल किया जाता है l जिसको गिफ्ट दिया जाता है उसकी तस्वीर या तो कोई यादगार पल उस मग में प्रिटिंग भी करवाया जाता है इसीलिए प्रिंटिंग मग एक ट्रेंडिंग बिज़नस में से एक हैं l आप इस बिज़नस को अपने घर से भी शुरू कर सकते है और इसको शुरू करने में बहुत ज्यादा पैसों की भी आवश्यकता नहीं होती है l

52. मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस

लोगों को अपने मोबाइल में अलग-अलग डिजाईन के कवर इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है और कुछ लोग तो सादे मोबाइल कवर में अपना कुछ पसंदीदा डिजाईन करवाने का भी शौक रखते है इसीलिए मोबाइल कवर प्रिंटिंग का बिज़नस आज के समय में काफी प्रचलित बिज़नस है l यह बिज़नस युवाओ की पसंद के हिसाब से लगातार बढ़ता ही रहेगा l

53. नर्सरी का बिजनेस

लोगों को अपने घरों की सजावट के लिए अलग-अलग प्रकार के पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है और वो समय-समय पर नए-नए पेड़ पौधों को अपने घर में लाते हैं l लोगों की इस जरूरत को नर्सरी वाले पूरा करते है l प्रकृति की जरूरत को देखते हुए आज लगभग हर घर में एक छोटा सा गार्डन जरूर होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाये जाते हैं l और इन गार्डन में लगने वाले पौधे देश व विदेश से मंगाए जाते हैं इसीलिए ये महंगे भी होते है l

नर्सरी बिज़नस उन लोगों के लिए एक बेहतर बिज़नस बन सकता है जिनको प्रकृति और पेड़-पौधों से काफी लगाव है l

54. टिफिन सर्विस का बिजनेस

जिन लोगों के घर में कोई खाना बनाने वाला नहीं होता है उन लोगों के ऑफिस में टिफिन सर्विस के माध्यम से खाना पहुँचाया जाता है l जो लोग घर से बाहर अकेले रहते है उनके लिए टिफिन सर्विस बहुत ही बेहतर विकल्प होता है l शहरों में लोग इस तरह की सर्विस का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है क्युकी उन्हें इसके माध्यम से घर जैसा खाने को मिल जाता है l

इसीलिए आप भी टिफिन सर्विस का बिज़नस शुरू करने के बारे में सोच सकते है l टिफिन सर्विस का बिज़नस गांवों तथा कस्बो के लिए कारगर नहीं है इसीलिए यदि आपके दिमाग में इसको शुरू करने का विचार है तो इसे शहरों तक ही सीमित रखना जरूरी है l

55. फ्रैंचाइज़ी बिजनेस

कुछ स्टार्टअप आज बहुत बड़े बिज़नस बन चुके है जो अपने बिज़नस को फ़ैलाने के लिए फ्रैंचाइज़ी मॉडल का इस्तेमाल करती है l फ्रैंचाइज़ी बिज़नस में आप नए बिज़नस की शुरुआत नहीं करते है बल्कि पहले से ही फेमस किसी बिज़नस की एक ब्रांच बनाने का मॉडल खरीद लेते है l

उदाहरण के लिए आप Macdonald, KFC, Dominoss, Chayoss, Chai Sutta Bar. MBA चायवाला आदि को ले सकते है l

56. पुरुषों के लिए जिम का बिजनेस

आजकल युवा अपनी फिटनेस को बनाये रखने के लिए जिम का सहारा लेते है l हाँलाकि ज्यादातर लोग दिखावे के लिए जिम ज्वाइन करते है लेकिन उससे भी जिम के ओनर को काफी ज्यादा फायदा होता है l

शहरों तथा कस्बों में जिम खोलना एक बहुत ही बेहतर विकल्प हो सकता है l

57. महिलाओं के लिए जिम का बिजनेस

आजकल महिलाएं भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है जिसके लिए महिलाएं अक्सर लेडीज जिम तलाश करती है l महिलाओं के लिए मार्केट में काफी कम व गिने-चुने जिम मौजूद है इसीलिए यदि आप भी इस कांसेप्ट में इंटरेस्ट रखते है तो इस प्रकार के बिज़नस मॉडल पर काम कर सकते है l

58. कपड़ो की कढ़ाई-बुनाई का बिजनेस

लड़कियों और औरतों को कढ़ाई बुनाई का अच्छा अनुभव होता है इसीलिए आप सादे कपड़े खरीदकर इन लोगों से कढ़ाई करवा सकते है l कढ़े हुए कपड़ों को आप गाँव व शहरों में अच्छे दामों पर बेच सकते हैं l

यदि आपको भी कढ़ाई बुनाई करने शौक है तो आप अपने घर से अकेले ही इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते हैं और काम बढ़ने पर इस तरह की लड़कियों और औरतों को भी काम पर रख सकते है l कढ़े हुए कपड़ों को बेचने के लिए आप अपनी खुद की एक दुकान खोलकर बेच सकते है या फिर घर-घर जाकर भी बेच सकते है l

कुछ दुकानदार व मॉल वाले केवल इसी तरह के कपड़ों को बेचते है इसीलिए आप भी उन लोगों से जुड़कर काम कर सकते हैं l

59. औषधीय पौधों की खेती का बिजनेस

आयुर्वेदिक औषधियों को बनाने के लिए कुछ विशेष प्रकार के पौधों, पत्तियों व जड़ों का इस्तेमाल किया जाता है और मार्केट में इनकी काफी ज्यादा डिमांड रहती है l ये मार्केट में काफी कम लोगों द्वारा बेचा जाता है इसीलिए कई जगहों पर ये काफी महंगे भी मिलते हैं l

कोरोना के बाद लोगों को विश्वाश आयुर्वेद में और ज्यादा बढ़ गया है और लोग अब इस तरह के पौधे, पत्तियों व जड़ों की खोज में रहते हैं l इसीलिए इस तरह के पौधों की खेती करना एक बहुत ही फायदा का बिज़नस हो सकता है l जो कंपनियां होम्योपैथिक दवाईयाँ बनाती है उनको इस तरह के पौधों की काफी आवश्यकता होती है और ये कंपनियां सीधे किसान से ही खरीद करती हैं l

इसीलिए अगर आपके पास कुछ जमीन खेती करने के लिए है तो यह बिज़नस आपको काफी कम लागत में बहुत ज्यादा मुनाफा लाकर दे सकता है l

60. कबाड़ खरीदने व बेचने का बिजनेस

घरों से निकलने वाले कबाड़ की मात्र दिन-प्रतिदिन बढ़ रही जिससे प्रदूषण की समस्या भी बढ़ रही है l कुछ कंपनियां इस तरह के कबाड़ को खरीदकर उनसे नए-नए प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती हैं l लोगों से कबाड़ आपको काफी कम दामों में मिल सकता है और उसमें से बिकने वाले कबाड़ को अलग करके बेचना भी एक प्रकार का बिज़नस ही है l

आप लोगों से सीधे उनके घर से कबाड़ खरीदकर ऐसी कंपनियों को बेचकर पैसा कमा सकते हैं l इस बिज़नस को करने के आपको ज्यादा पैसों की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन आपके दिमाग का स्तर काफी ऊँचा रखना होगा l अगर आप इस बिज़नस को अच्छी व सच्ची भावना के साथ शुरू करते है तो आप प्रकृति के साथ-साथ अपना भी भला कर पाएंगे l

61. मैरिज हाल का बिजनेस

पहले लोगों के पास जमीन की कमी नहीं थी इसीलिए शादियों का पंडाल लगाने में कोई भी दिक्कत नहीं होती थी लेकिन आज शहरों व कस्बों में लोगों के पास केवल रहने की ही जगह उपस्थित है इसीलिए शादियो के लिए मैरिज हाल का सहारा लेना पड़ता है l मैरिज हाल में शादी के साथ-साथ बर्थडे पार्टी, बिज़नस पार्टी, मुंडन आदि का कार्यक्रम किया जा सकता है इसीलिए शहरों व कस्बों में मैरिज हाल खोलना एक बढ़िया बिज़नस है l

62. रजाई व कम्बल बनाने का बिजनेस

रजाई व कम्बल बनाने का बिज़नस केवल सर्दियों में चलने वाला बिज़नस होता है l भले ही यह बिज़नस केवल 4-5 महीने चलता हो लेकिन उस समय अन्तराल में भी इस बिज़नस से काफी ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है l

63. DJ सर्विस का बिजनेस

बिना DJ की शादी को आजकल शादी नहीं माना जाता है l शादी में चहल-पहल मचाने के लिए बच्चो से ज्यादा DJ की आवश्यकता होती है इसीलिए DJ सर्विस अच्छे व फायदेमंद बिज़नस में से आता है l इस बिज़नस में शुरुआत में थोड़े ज्यादा पैसे लगते हैं क्युकी अच्छा DJ सिस्टम खरीदने में अच्छा-खासा पैसा लगता है लेकिन उसके साथ ही इसमें कमाई भी ठीक-ठाक हो जाती है l एक सीजन की कमाई सारी लागत को निकाल देगा l

64. फोटोग्राफी व वीडियो की सर्विस का बिजनेस

लोग यादों को बनाये रखने के लिए शादियों व अन्य कार्यक्रमों में फोटोग्राफी व वीडियो बनवाते है इसीलिए इस बिज़नस का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है l यदि आपको भी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी में इंटरेस्ट या अनुभव हो तो आप भी इस तरह के बिज़नस की शुरुआत कर सकते हैं l

इस बिज़नस की शुरुआत में आपको ठीक-ठाक पैसा व लोग लगेंगे जिसके लिया आपको पहले से ही तैयार रहना होगा l

65. इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस

आजकल सैकड़ों प्रकार के इवेंट लोगों द्वारा किये जाते है और जिन लोगों को मैनेजमेंट का ज्ञान नहीं होता है वो लोग इवेंट मैनेजर को hire कर लेते है l इवेंट मेनेजर का काम काफी जिम्मेदारी व सरदर्दी वाला होता है लेकिन इवेंट के बाद इसका काफी अच्छा दाम भी इवेंट मैनेजर के जेब में जाता है l

इसीलिए इवेंट मैनेजमेंट भी एक काफी अच्छा व कम पैसों में शुरू किया जाने वाला बिज़नस है l इसकी शुरुआत आप कुछ लोगों व कम पैसों से भी कर सकते है और आगे जाकर आप एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का भी निर्माण कर सकते हैं l

66. जूस सेंटर का बिजनेस

कुछ लोगों को दुकान में मिलने वाले आर्टिफीसियल जूस पसंद नहीं होता है इसीलिए वो लोग जूस सेंटर में ही जाकर ताजा व अच्छा जूस पीना पसंद करते हैं l इस तरह के जूस मार्केट में काफी कम देखने को मिलते है इसीलिए यदि आप चाहे तो इस बिज़नस को भी अपने इलाके में शुरू करके फायदा उठा सकते हैं l

यह बिज़नस शहरों व कस्बों में ज्यादा कारगर है लेकिन यदि आप गाँव इलाके में इसको शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो लोगों की जरूरत को ध्यान रखकर ही इस बिज़नस की शुरुआत करें l

67. साइबर कैफे का बिजनेस

मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर और इन्टरनेट के आने के बाद साइबर कैफे लगभग ख़तम ही हो गए हैं लेकिन आज भी जिन क्षेत्रों में लोगों को ऑनलाइन दुनिया की इतना ज्यादा ज्ञान नहीं है वहां पर आज भी साइबर कैफे काफी कारगर बिज़नस है l

साइबर कैफे में यदि आप केवल फॉर्म भरने, रिजल्ट देखने व फोटो कॉपी का काम करेंगे तो इसके बंद होने के ज्यादा आसार होंगे इसीलिए अगर आपको अपने साइबर कैफे को लम्बे समय तक चलाना है तो आपको अपने बिज़नस को लोगों की जरूरत के हिसाब से बदलना होगा तभी आप इस बिज़नस को फायदेमेंद बना सकते हैं l

आप लोगों के फॉर्म भरने, रिजल्ट देखने व फोटोकॉपी के साथ-साथ आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने की भी सुविधा दे सकते हैं l आधार कार्ड बनवाने व उनको सही करवाने की सुविधा दे सकते है l और यदि आपके पास ज्यादा जगह है तो बच्चो को कंप्यूटर ट्रेनिंग व डिजिटल मार्केटिंग सिखाने का काम कर सकते हैं l

68. साईकिल रिपेयरिंग और बेचने का बिजनेस

लोगों ने आजकल भले ही साईकिल का इस्तेमाल काफी कम कर दिया है लेकिन भविष्य में लोगों को प्रकृति के लिए साईकिल पर ही आना पड़ेगा इसीलिए भविष्य के लिए साईकिल की दुकान खोलना एक फायदेमंद बिज़नस हो सकता है l

साईकिल बेचने के साथ-साथ आप साईकिल रिपेयरिंग का भी बिज़नस खोल सकते है जिससे आपके बिज़नस को और ज्यादा फायदा मिलेगा l

69. योगा ट्रेनिंग सेंटर का बिजनेस

भारत तथा अन्य देशो में योग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है l लोग अपने फिटनेस व दिमाग की शांति के लिए योग का सहारा ले रहे है इसीलिए भविष्य के लिए एक योगा ट्रेनिंग सेंटर खोलना बहुत ही फायदेमंद बिज़नस हो सकता है l

70. गाड़ी को रेंट पर देना का बिजनेस

यदि आपके पास तथा आपके रिश्तेदारों के पास फालतू में गाड़ियाँ खड़ी रहती है और कोई ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता तो और उन गाड़ियों को रेंट पर देकर भी उनसे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं l

71. गाड़ी व स्टेज को सजाने का बिजनेस

शादियों में दूल्हे की कार व जयमाल के स्टेज को सजाने के लिए लोगों की आवश्यकता होती है l यदि आप एक ऐसी टीम का निर्माण कर सकते हैं जो इस तरह के काम में माहिर हो तो आप भी एक नए बिज़नस की शुरुआत कर सकते हैं l

72. जनरल स्टोर का बिजनेस

जनरल स्टोर में घर में रोज इस्तेमाल की जाने वाली चीजों का संग्रह होता है l लोग ज्यादातर अपने घर का सामान इन्हीं तरह के जनरल स्टोर से खरीदना पसंद करते हैं इसीलिए इस तरह का जनरल स्टोर खोलना भी एक बढ़िया बिज़नस की श्रेणी में आता है l

73. कंप्यूटर ट्रेनिंग और स्किल सेंटर का बिजनेस

आज भले ही लोगों को पास स्मार्टफ़ोन हैं लेकिन कंपनियों में काम कंप्यूटर व लैपटॉप पर होता है इसीलिए कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स करने वालों के लिए कंप्यूटर ट्रेनिंग व स्किल सेंटर एक बेहतर विकल्प होता है l लोवर व मिडिल क्लास के बच्चों के पास इतने पैसे नहीं होते कि वो एक नया लैपटॉप या कंप्यूटर ले सके इसीलिए ऐसे लोग इस तरह के सेंटर में कंप्यूटर सीखने जाते हैं l

आप बच्चो व युवाओं को कंप्यूटर से सम्बंधित ट्रेंडिंग स्किल्स सिखा सकते हैं जिसको सीखकर वो आगे चलकर एक रोजगार पा सके l अगर आप यह काम अच्छे से कर पायें तो आपका बिज़नस काफी जल्दी आगे बढ़ जायेगा l

74. टावर लगवाने का बिजनेस

अगर आपके पास कोई बंजर जमीन पड़ी है या फिर आपकी छत पर फालतू की जगह पड़ी हुई है तो आप उस जगह को मोबाइल के टावर को लगवाने के लिए दे सकते हैं l

75. कार धुलाई का बिजनेस

कुछ लोग समय-समय पर अपनी कार की धुलाई करवाना ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए वो लोग अपनी कार ऐसे लोगों के पास ले जाते है जो उनकी कार को अच्छे से चमका सके l आप भी चाहे तो इसी कांसेप्ट पर एक बिज़नस बना सकते हैं l

76. Tour Guide का बिजनेस

अगर आपको भी घूमने व नयी नयी जगहें देखने का शौक है तो आप भी एक Tour Guide बनकर लोगों की हेल्प कर सकते हैं l इस काम को करने में आपको मजा भी आएगा और लोगों की मदद करके आप एक नए बिज़नस को शुरू कर पाएंगे l

77. ट्रैवल एजेंट का बिजनेस

ज्यादातर लोगो के पास घूमने के लिए पैसा तो होता है लेकिन उन्हें ये आईडिया नहीं होता कि कौन सी जगह घूमने के लिए सही व अच्छी है इसीलिए इस समस्या को ट्रेवल एजेंट दूर करता है l ट्रैवल एजेंट लोगों को उनकी यात्रा को प्लान करने में मदद करता है और इसके बदले वो लोगों से पैसे चार्ज करता है l

आप भी इस तरह के बिज़नस को आजमा सकते है l

78. Insurance एजेंट का बिजनेस

आज मार्केट में न जाने कितने प्रकार के insurance देखने को मिल जाते हैं l यदि आपके पास समय हो तो अन्य काम के साथ-साथ आप एक insurance एजेंट भी बन सकते है l

79. कैंटीन का बिजनेस

स्कूल, कॉलेज और कंपनियों में कैंटीन खोलना एक बहुत ही ज्यादा प्रचलित बिज़नस में से एक है l कैंटीन में आपकी बिक्री पहले दिन से होना शुरू हो जाती है और समय के साथ ही बढती रहती है l

80. कोल्ड स्टोरेज का बिजनेस

किसान अपनी कुछ फसल व कंपनियां अपने कुछ प्रोडक्ट्स को कोल्ड स्टोर में जमा करके रखती है ताकि वो फसल व प्रोडक्ट जल्दी ख़राब न हो l इसीलिए कोल्ड स्टोरेज खोलना भी बिज़नस का एक बेहतर विकल्प है l

81. मशरूम की खेती का बिजनेस

मशरूम की सब्जी आजकल लोगों में काफी ज्यादा प्रचलित है कुछ जगहों पर मशरूम को :धरती का फूल” भी कहा जाता है l मशरूम की खेती के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती और काफी कम पैसों में भी शुरू की जा सकती है l आप इसकी खेती के साथ-साथ पैकेजिंग करके सीधे इन्हें होटल्स व ढाबा वालों को बेच सकते है l

मशरूम मार्केट में काफी महंगे रेट पर बिकते है और यदि आप इस बिज़नस को समझ गए तो इससे बहुत से लाभ देखने को मिलेंगे l

82. पशुओ के भोजन की दुकान या स्टोर का बिजनेस

आजकल लोग कुत्ते, बिल्ली आदि पालना ज्यादा पसंद करते है और इनका ख्याल भी बहुत रखते है l इन जानवरों को खिलाने के लिए एक अलग प्रकार का भोजन आता है जो हर जगह नहीं मिलता है l शहरों में इस तरह के स्टोर खोलना बहुत ही फायदेमंद बिज़नस माना जाता है l

83. लांड्री सर्विस का बिजनेस

कस्बों तथा शहरों में लोग जो लोग ज्यादा व्यस्त रहते है वो लोग अपने कपड़ों को खुद नहीं धोते है बल्कि लांड्री को देकर धुलाते है l यह बिज़नस भी मार्केट में काफी ज्यादा फायदेमंद बिज़नस में से एक है इसीलिए आप भी इस बिज़नस को अपने मनपसंद बिज़नस की लिस्ट में शामिल कर सकते है l

84. कार्ड प्रिंटिंग का बिजनेस

शादी, मुंडन, पार्टी आदि के निमंत्रण के लिए कार्ड छपवाए जाते है l अगर आपके भी क्षेत्र में इस तरह का बिज़नस कोई नहीं करता लेकिन इसकी जरूरत लोगों को पड़ती है तो आप भी इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते हैं l

85. नमकीन व भुजिया बनाने का बिजनेस

सुबह नास्ते में या फिर चाय के साथ नमकीन व भुजिया का सेवन अपने देश में आम बात है और दुकानों में भी ये चीजें काफी ज्यादा मात्रा में बिकती है l नमकीन व भुजिया बनाने के लिए न ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है और न ही ज्यादा अनुभव की l आप कुछ ही दिनों में ये काम सीख सकते है और अपने घर से ही इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है l

86. होम मेड बिस्कुट बनाने का बिजनेस

भले ही मार्केट में फैक्ट्री के बने बिस्कुट ज्यादा मात्रा में देखने को मिलते है लेकिन इसके अलावा घर में बने गेहूं, मक्का, बाजरा आदि के बिस्कुट की डिमांड भी मार्केट में काफी होती है l आप भी इस तरह के बिस्कुट बनाने का बिज़नस अपने घर से ही शुरू कर सकते है l

87. कागज के लिफाफे बनाने का बिजनेस

हर दुकान व मार्केट में कागज के बने लिफाफों का इस्तेमाल होता है और प्लास्टिक के बैन होने के बाद कागज से बने लिफाफों की डिमांड पहले से ज्यादा बढ़ गयी है इसीलिए इसका बिज़नस करना भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है l

88. मिटटी के बर्तन बनाने का बिजनेस

जिन लोगों को पता है कि मिटटी के बर्तन बाकि सभी बर्तनों से बेहतर होते है वो लोग इस तरह के बर्तनों का इस्तेमाल अपने घरों में करते है l और कुल्हड़ की चाय का जवाब शायद ही किसी और कप के पास हो l ये सभी मिटटी से बने बर्तन होते है और आप भी इस तरह का कुछ शुरू कर सकते है l

आप कुम्हार लोगों के साथ मिलकर कुछ बर्तनों का निर्माण कर सकते है और उन्हें उन लोगों को बेच सकते है जो इनका इस्तेमाल करते हैं l

89. डिस्ट्रीब्यूटर का बिजनेस

फैक्ट्री में बने माल को सीधे रिटेलर तक पहुंचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर का सहारा लिया जाता है l हर क्षेत्र में अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट को पहुचाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर होते है जो इस काम का कमीशन चार्ज करते है l यह बिज़नस भी काफी फायदेमंद बिज़नस में से एक है क्युकी इसमें आपको कोई भी प्रोडक्ट या फैक्ट्री की जरूरत नहीं होती है l

कम पैसों में शुरू किये जाने वाले ऑनलाइन बिजनेस – Online Business Ideas in Hindi

जो बिज़नस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व इन्टरनेट के माध्यम से किये जाते है उन्हें ही “ऑनलाइन बिज़नस” कहा जाता है l

90. ब्लॉग्गिंग

गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन है इसी वजह से लोग अपनी समस्या का निवारण गूगल में खोजने का प्रयास करते हैं l जब हम गूगल में कुछ भी टाइप करते हैं तो हमें बहुत सारी वेबसाइट दिखती है और यही वेबसाइट के माध्यम से आपके प्रश्न का उत्तर दिया जाता है l इन वेबसाइट को ब्लॉग भी कहा जाता है l

गूगल में दिखने वाले ब्लॉग या वेबसाइट गूगल खुद नहीं बनाता बल्कि उन्हें किसी दूसरे इन्सान या कंपनी द्वारा बनाया जाता है l इस तरह के ब्लॉग या वेबसाइट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है कोई भी बना सकता है l

अगर आपको भी किसी विषय में अच्छा ज्ञान हो या इंटरेस्ट हो तो आप उसी के अंतर्गत एक ब्लॉग या वेबसाइट तैयार कर सकते हैं और एक ऑनलाइन बिज़नस शुरू कर सकते हैं l

>>ब्लॉग्गिंग क्या है और कैसे करते हैं ?<<

91. YouTube चैनल

वीडियो देखना किसे नहीं पसंद हैं l Jio के आने से पहले लोग समस्याओ के समाधान के लिए yahoo और गूगल जैसे सर्च इंजन का इस्तेमाल किया करते थे लेकिन अब लोग हर समस्या का समाधान केवल YouTube पर ढूँढना पसंद करते हैं l वीडियो के माध्यम से कोई भी चीज समझना काफी आसन होता है इसीलिए भारत में YouTube बहुत ही ज्यादा फेमस हो गया है l

अगर आपको बोलना अच्छा लगता है और किसी विषय में अच्छी जानकारी है तो आप उससे सम्बंधित एक YouTube चैनल खोल सकते हैं और लोगों को जानकरी व ज्ञान प्रदान कर सकते हैं l

यदि आपको किसी भी विषय का ज्ञान नहीं है तो आप एक Vlog चैनल खोल सकते है जिसके जरिये आप अपनी लाइफस्टाइल की वीडियो YouTube पर डाल सकते हैं और लोगों को नयी-नयी जगहों के बारे में जानकारी भी दे सकते हैं l

आज YouTube केवल मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि YouTube के माध्यम से आप एक ऑनलाइन बिज़नस का भी निर्माण कर सकते है l यदि आपके पास कोई ऑफलाइन बिज़नस है तो आप YouTube के माध्यम से अपने उस बिज़नस को और भी ज्यादा बढ़ा सकते है l

92. Facebook / Instagram पेज

लोगों द्वारा Facebook और Instagram सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है l लगभग हर मोबाइल में आपको Facebook और Instagram देखने को मिल जाता है l लोगों को उनके इंटरेस्ट के हिसाब से जब कोई पोस्ट पसंद आती है तो वो उस पेज को फॉलो करते है इसीलिए सोशल मीडिया में एक पेज होना भी बिज़नस के लिए एक साधन बन सकता है l

93. एफिलिएट मार्केटिंग

किसी कंपनी या इन्सान का प्रोडक्ट बिकवाना तथा उससे कमीशन कमाना ही “एफिलिएट मार्केटिंग” बिज़नस कहलाता हैं l ऑनलाइन बिज़नस के लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नस हैं l

आप Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसे e-commerce वेबसाइट के प्रोडक्ट को बिकवाकर उनसे अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं l प्रोडक्ट को बिकवाने के लिए आप वेबसाइट, ब्लॉग, YouTube चैनल, facebook या instagram पेज आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं l

>>एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?<<

94. Reselling

Mesho एक Reselling e-commerce प्लेटफार्म है l Mesho से आप कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट कर सकते है और दूसरे लोगों को खरीदने में मदद कर सकते हैं l जब-जब आपके द्वारा प्रोडक्ट बिकेगा आपको भी उसकी बिक्री का कुछ-कुछ कमीशन मिलेगा l इस बिज़नस की एक खास बात है कि आप न तो प्रोडक्ट खरीदना है और न ही आपको कोई दुकान बनानी है l आप इस बिज़नस को केवल एक मोबाइल की मदद से भी कर सकते हैं l

95. ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल्लिंग

यदि आपके पास कोई प्रोडक्ट या सर्विस है जिससे आप लोगों की मदद कर सकते है तो आप उस प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन बेचकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं l प्रोडक्ट सेल्लिंग के लिए आप वेबसाइट, ब्लॉग, YouTube चैनल, facebook या instagram पेज आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं l यदि आपके पास कुछ पैसे हैं तो आप उससे Google व Facebook Ads चलाकर अपने प्रोडक्ट को जल्दी से जल्दी ज्यादा लोगों को भी बेच सकते हैं l

96. Apps बनाने की सर्विस या एजेंसी

लॉकडाउन के बाद ज्यादातर ऑफलाइन बिज़नस अब ऑनलाइन आना चाहते है और उसके लिए उनको अपने बिज़नस से सम्बंधित Apps की भी आवश्यकता होती है जिनके लिए आप उनकी मदद करके एक बिज़नस का निर्माण कर सकते है l

Apps बनाना सबके बस की बात नहीं है इसीलिए पहले आपको इस काम को सीखना पड़ेगा l यदि आपको कोडिंग में इंटरेस्ट है तो पहले आप कोडिंग को अच्छे से सीख सकते है फिर इस सर्विस से बाकि बिज़नस की मदद कर सकते हैं l आप इस काम को शुरुआत में अकेले ही शुरू कर सकते हैं और बाद में इसे एक एजेंसी में भी परिवर्तित कर सकते हैं l

97. वेबसाइट बनाने की सर्विस या एजेंसी

जिन लोगों को अपना बिज़नस ऑनलाइन ले जाना होता है उनको अपने काम या बिज़नस के लिए एक वेबसाइट की आवश्यकता होती है l यदि आपको वेबसाइट बनाना आता है तो आप भी वेबसाइट बनाने की सर्विस दे सकते हैं l पहले आप अकेले इस काम की शुरुआत कर सकते हैं फिर आप एक टीम बनाकर एजेंसी निर्मित कर सकते हैं l

वेबसाइट बनाना एक स्किल है और इस स्किल को सीखा भी जा सकता है इसीलिए आप भी इस स्किल को सीखकर इस तरह के बिज़नस की शुरुआत कर सकते हैं l

98. डिजिटल मार्केटिंग सर्विस की सर्विस या एजेंसी

लॉक डाउन के बाद अब ज्यादातर बिज़नस को अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जाना चाहते है इसीलिए वो लोग डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित एजेंसी या किसी इन्सान को ढूढ़ते है जो उनका ये काम कर दे l यह बिज़नस आज का ट्रेंडिंग बिज़नस है और कुछ सालो में इसकी ग्रोथ काफी ज्यादा होने के आसार है l

यदि आप भी आज इस बिज़नस के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण हो सकता है l

>> डिजिटल मार्केटिंग क्या है?? <<

99. कंटेंट राइटिंग सर्विस

न्यूज़ वेबसाइट, YouTube चैनल व विभिन्न वेबसाइट के लोगों को कंटेंट राइटर की जरूरत होती है जो उनके लिए नियमित तौर पर कंटेंट लिखने की सुविधा दे सकें l कंटेंट लिखना एक स्किल है और इसे सीखा भी जा सकता है l आप भी चाहे तो कंटेंट राइटिंग की सर्विस के अंतर्गत अपना बिज़नस बना सकते हैं l

100. वीडियो एडिटिंग सर्विस

आज का समय वीडियो और animation का समय है इसीलिए हर क्रिएटर को एक वीडियो एडिटर की आवश्यकता जरूर होती है l अगर आपको भी एडिटिंग व animation का शौक है तो इस काम को सीखकर इसके अंतर्गत एक बिज़नस की शुरुआत की जा सकती है l

101. ग्राफ़िक डिजाइनिंग सर्विस

ग्राफ़िक डिजाइनिंग का क्षेत्र काफी ज्यादा बड़ा हैं और इसमें बिज़नस के कई रास्ते उपलब्ध है l एक छोटे बैनर से लगाकर बड़े बड़े टीवी के पोस्टर तक सभी में इसी का काम होता है l ग्राफ़िक डिज़ाइनर की डिमांड मार्केट में काफी है और समय के साथ इसकी डिमांड बढ़ने वाली है l इसीलिए इस बिज़नस के बारे में सोचना एक बेहतर मौका हो सकता हैं l

102. डाटा एंट्री जॉब

कंपनियों के डाटा को एक्सेल शीट पर चढाने का काम डाटा एंट्री के अंतर्गत होता है l आप इस काम को अकेले ही शुरू कर सकते है और इसके लिए आपको केवल एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत होती है l

103. सोशल मीडिया मार्केटिंग सर्विस

ज्यादातर बिज़नस को अपने बिज़नस को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करना होता है इसीलिए वो लोग सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स को ढूंढते है जो उनका ये काम कर दें l आप इस काम को YouTube व कुछ कोर्स की मदद से सीखकर लोगों की मदद करके अपना एक बिज़नस शुरू कर सकते हैं l

>> सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है?? <<

104. PPC मार्केटिंग सर्विस

कंपनियां एडवरटाइजिंग में काफी ज्यादा पैसा खर्च करती है और इन्टरनेट के इस्तेमाल के बढ़ने के साथ ही अब कंपनियां सभी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एडवरटाइजिंग कराने लग गई है l PPC मार्केटिंग एक नयी स्किल है जिसे हर कोई नहीं जानता l यदि आप इस स्किल को सीखकर कंपनियों की मदद कर सकते है तो आप एक नए तरीके के बिज़नस को शुरू कर सकते है l

105. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ( SEO) सर्विस

जिन लोगों को अपनी वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर रैंक कराना होता है उसके लिए उनको ऐसे इन्सान की तलाश होती है जो उनकी वेबसाइट के लिए SEO का काम कर सके l आप SEO को कुछ ही समय में सीख सकते है l
यह बिज़नस समय के साथ और तेजी के साथ बढ़ने वाला है इसीलिए इसके लिए आप पहले से ही तैयार रहेंगे तो आपके लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है l

>> SEO क्या होता हैं?? <<

106. E-Commerce स्टोर

Amazon, flipkart की तरह ही एक E-Commerce स्टोर बनाया जा सकता है l यदि आपके पास भी कुछ प्रोडक्ट है तो आप उन प्रोडक्ट्स को एक E-Commerce स्टोर के माध्यम से बेच सकते हैं l

107. ऑनलाइन बुक स्टोर

आजकल लोगों को ऑनलाइन बुक्स पढना काफी ज्यादा पसंद है इसीलिए अगर आप इस तरह का ऑनलाइन स्टोर खोल पाते है तो आपके लिए एक नया बिज़नस प्लेटफार्म बन सकता है l

108. E-बुक सेल्लिंग

लोगों को कागज की बुक्स से ज्यादा E-बुक प्रभावित कर रही है क्युकी ये देखने में ज्यादा आकर्षक होती है और ये जीवन भर तक ख़राब नहीं होती है l इसीलिए भविष्य को देखते हुए E-बुक सेल्लिंग एक बहुत ही फायदेमंद बिज़नस है l

109. 3D Animation वीडियो बनाने की सर्विस

हॉलीवुड के बाद अब अपने देश में animation से बनने वाली फ़िल्में आने लगी है l वीडियो की डिमांड के बढ़ने के साथ साथ 3D Animation की भी डिमांड लगातार बढ़ रही है l यदि आप भी समय रहते इस स्किल को सीखकर एक बिज़नस की शुरुआत करते है तो भविष्य में काफी फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है l

110. Voice Over सर्विस

कुछ न्यूज़ मीडिया व YouTube चैनल को voice over आर्टिस्ट की काफी ज्यादा आवश्यकता रहती है इसीलिए यदि आपको voice over का ज्ञान हो तो आप भी इस बिज़नस के बारे में सोच सकते हैं l

111. फ्रीलांसिंग वर्क

ऊपर दी गई स्किल में से यदि आपको एक भी स्किल आती है तो आप दूसरों के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं l फ्रीलांसिंग work में आप शुरू में अकेले ही काम कर सकते है और बाद में एक टीम की मदद से आप इस बिज़नस को काफी ज्यादा बड़ा भी कर सकते हैं l

>> फ्रीलांसिंग क्या होता है और कैसे करते हैं <<

बिज़नस शुरू करने से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न-

Q.1 2022 में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
2022 में इन्टरनेट से सम्बंधित ज्यादातर बिज़नस काफी ज्यादा बढ़ने वाले है इसीलिए यदि आपको जल्दी व बड़ा बिज़नस खड़ा करना है तो आप ऑनलाइन बिज़नस के बारे में सोच सकते हैं l

Q.2 घर बैठे कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?
किराना स्टोर, ब्यूटी पार्लर, नमकीन, भुजिया, बिस्कुट आदि बनाने का बिज़नस आप ऑफलाइन बिज़नस में कर सकते हैं l यदि आपको इन्टरनेट से सम्बंधित कोई बिज़नस पर काम करना है तो आप ऊपर दिए गए ऑनलाइन बिज़नस को भी try कर सकते हैं l

Q.3 कम पैसे में कौन सा बिजनेस करें?
सब्जी बेचने, फल बेचने, फ़ास्ट फ़ूड की दुकान आदि जैसे बिज़नस काफी कम पैसों में शुरू किये जा सकते हैं l ज्यादातर ऑनलाइन बिज़नस भी काफी कम पैसो में शुरू किये जा सकते है l

Q.4 50000 में कौन सा बिजनेस अच्छा रहेगा?
सब्जी बेचने, फल बेचने, फ़ास्ट फ़ूड की दुकान, हर तरह के ऑनलाइन बिज़नस आदि

Q.5 गाँव (Village) में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
सब्जी, फल, मशरूम आदि की खेती, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मुर्गी पालन व इन्टरनेट से चलने वाले सभी बिज़नस l

Q.6 सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?
ब्लॉग्गिंग सभी ऑनलाइन बिज़नस से सबसे अच्छा माना जाता है क्युकी ब्लॉग्गिंग से आप बाकि ऑनलाइन बिज़नस भी सीख सकते हो l

Q.7 लॉकडाउन में कौन सा बिजनेस करें
किराना स्टोर, सब्जी व फल की दुकान, डिलीवरी सर्विस, ब्लॉग्गिंग, YouTube चैनल, एफिलिएट मार्केटिंग आदि ऑनलाइन बिज़नस l

Q.8 अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें
खुद का बिज़नस शुरू करने के लिए बहुत मार्केट रिसर्च व प्रोडक्ट रिसर्च की आवश्यकता होती है जिसकी पूरी जानकरी नीचे दिए गए आर्टिकल में दी गई हैं l

Q.9 कम पैसे में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस
सभी प्रकार के ऑनलाइन बिज़नस को शुरू करने में काफी कम पैसे लगते है और समय के साथ साथ इनकी कमाई लगतार बढती रहती है l

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से कम पैसों में शुरू होने वाले 111 ऑफलाइन तथा ऑनलाइन बिज़नस के बारे में बताया गया है l आप इनमें से किसी एक या एक से अधिक बिज़नस आईडिया पर काम करके उसमें सफलता पा सकते हैं l

यदि आपका बिज़नस लोगों की मदद करने व उनकी जरूरत को पूरा करने में सफल होता है तो आप भी इस बिज़नस के माध्यम से सफलता की ओर अपना कदम बढ़ा लेंगे l

अगर आपको अपने बिज़नस को ज्यादा फायदेमंद व लम्बे समय के लिए बनाना है तो आपकी विचारधारा अच्छी होनी चाहिए तथा आपको अपने ग्राहक को सर्वोपरि रखना है l

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *