85 की उम्र शुरू किया बिजनेस, करोड़ों कमाने वाले आयुर्वेदिक ब्रांड ने शार्क टैंक से नहीं ली फंडिंग – Avimee Herbal at Shark Tank India Season 2

Avimee Herbal at Shark Tank India Season 2 : शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के एपिसोड-17 में एक बुजुर्ग आते है जिन्होंने 85 वर्ष की उम्र में एक बिजनेस शुरू किया है और ये इससे सालाना करोड़ों का बिजनेस कर रहे है। दो शार्क्स से इनको ऑफर मिला था लेकिन ऑफर सही ना लगने के कारण इन्होंने उसको ठुकरा दिया।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक ऐसे बुजुर्ग के शौक और पैशन के बारे में पता चलेगा जिन्होंने अपनी आयुर्वेद की पढ़ाई के माध्यम से 85 साल की उम्र में एक बिजनेस की शुरुआत की जिससे आज ये सालाना करोड़ों रुपये कमा रहे है। 

नई फैक्टरी लगाने के लिए फंडिंग की डिमांड लेकर नानाजी अपने परिवार के सदस्यों / बिजनेस पार्टनर्स के साथ शार्क टैंक इंडिया में पधारे थे। इनके जज्बे को देखकर सभी शार्क्स इनसे बहुत प्रभावित हुए।

Avimee Herbal क्या है?

अवीमी हर्बल - Avimee Herbal
अवीमी हर्बल – Avimee Herbal

अवीमी हर्बल (Avimee Herba) एक स्किन और हेयर केयर ब्रांड है जो आयुर्वेद और मॉडर्न इंग्रीडियंट्स के इस्तेमाल से अपने प्रोडक्ट्स का निर्माण करते है। केश पल्लव तेल और हेयर टोन स्प्रे इनके बेस्ट सेलर प्रोडक्ट है। 

अवीमी हर्बल की शुरुआत अगस्त 2021 में 3 प्रोडक्ट्स के साथ हुई थी लेकिन अब इनकी प्रोडक्ट रेंज में 27 प्रोडक्ट उपलब्ध है। ये रिजल्ट ओरिएंटेड प्रोडक्ट का निर्माण करते है जिससे इनके ग्राहक ही इनका फ्री में प्रचार भी कर देते है।

अवीमी हर्बल की शुरुआत कब और कैसे हुई?

अवीमी हर्बल (Avimee Herbal) की शुरुआत राधा कृष्ण चौधरी ने 85 वर्ष की उम्र में की थी लोग इनको प्यार से नानाजी भी बुलाते है। इनका जन्म भागलपुर बिहार में हुआ था वहीं से इन्होंने 1957 में कामर्स में ग्रैजूएशन किया। 

राधा कृष्ण चौधरी - नानाजी
राधा कृष्ण चौधरी – नानाजी

बचपन से ही इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक था लेकिन इनकी रुचि आयुर्वेद की तरफ ज्यादा थी। नानाजी को बचपन से ही आयुर्वेद का शौक था तथा उसमें पैशन होने के कारण इन्होंने अपने रीसर्च से हजारों पन्ने भर दिए है। 

पहली कोविड लहर के बाद जब इनकी बेटी का बाल झड़ना शुरू हुए तो बेटी ने मार्केट में उपस्थित काफी प्रोडक्ट इस्तेमाल किए लेकिन इनको कोई भी फायदा नहीं मिला, नाना जी ने अपनी बेटी की समस्या को दूर करने के लिए ये निश्चय किया कि मैं अब इनके बाल उगाकर ही छोड़ूँगा। 

इसीलिए नानाजी ने अपनी रीसर्च से एक फार्मूला तैयार किया, इस फार्मूला से एक तेल तैयार किया जो बहुत ही चमत्कारी सिद्ध हुआ। बेटी को पहले इस तेल पर यकीन नहीं था इसीलिए बेटी ने अपने पिता से ही उसको इस्तेमाल करने को कहा, नाना जी ने 2 महीनों तक अपने सर पर यह तेल लगाया जिससे इनके सर पर बाल उगना शुरू हो गये।

तब जाकर बेटी ने इस तेल का इस्तेमाल शुरू किया और इनको इससे काफी फायदा मिला। इन्होंनेअपने रिस्तेदारों और बाकी लोगों को फ्री में यह तेल बाँटना शुरू कर दिया। 

लोगों को इससे फायदा मिला और नानाजी रातों रात देश विदेश में फेमस हो गए। नानाजी ने अपने परिवार वालों को बताया कि बिजनेस शुरू करने की कोई उम्र नहीं होती है तब जाकर इन्होंने अगस्त 2021 में “अवीमी हर्बल” की शुरुआत की।

नाना जी अपने आयुर्वेद के ज्ञान और पैशन के जरिए लोगों की बालों और स्किन की समस्या को दूर करके खुशियाँ बाँटना चाहते है। नाना जी ने ये निश्चय किया है कि – बाल तो उगा कर ही छोड़ूँगा।

अभी तक Avimee Herbal ने कितना पैसा बनाया?

Avimee Herbal एक लाभदायक बिजनेस कर रहे है। ये हर साल करोड़ों का रेवेन्यू प्राप्त कर रहें है। हर महीने इनकी बिक्री और रेवेन्यू बढ़ता ही जा रहा है।

इनकी बिक्री का 50% केश पल्लव तेल से, 30% हेयर टोन स्प्रे से तथा 20% अन्य प्रोडक्ट से आता है।

वित्त वर्षरेवेन्यू (रु.)
2021-226.5 करोड़ की नेट सेल
2022-2320 करोड़ (अनुमान)
अप्रैल 202295 लाख
मई 20221.25 करोड़
जून 20221.25 करोड़
जुलाई 20221.75 करोड़
अगस्त 20221.65 करोड़

Avimee Herbal के फाउंडर ने कितनी फंडिंग की डिमांड की?

Avimee Herbal के फाउंडर ने 0.5% एक्वटी पर 2.8 करोड़ रुपयों की डिमांड की जिसकी वैल्यूएशन 560 करोड़ लगाई गई।

फाउंडरफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
नानाजी2.8 करोड़0.5%560 करोड़

सभी Sharks ने क्या-क्या ऑफर दिए?

अमन गुप्ता, नमिता थापर और पीयूष बंसल को ये देखकर अच्छा लगा कि 85 वर्ष की आयु में कोई बिजनेस कर रहा है लेकिन उन्होंने वैल्यूएशन ज्यादा होने के कारण इस बिजनेस में इन्वेस्ट नहीं किया।

अनुपम मित्तल और अमित जैन को इनके बिजनेस में दिलचस्पी थी इसीलिए इन दोनों ने अपने हिसाब से ऑफर दिया।

शार्कफंडिंग प्राइसएक्वटीवैल्यूएशन
अनुपम मित्तल70 लाख + 2.1 करोड़ कर्ज 15% ब्याज पर2%35 करोड़
अमित जैन1 करोड + 1.8 करोड़ कर्ज 12% ब्याज पर2.5%40 करोड़

फाउंडर का काउंटर ऑफर

फाउंडर्स ने शार्क्स को उधार ना लेने के बदले एक्वटी का ही ऑफर दिया।

फंडिंगएक्वटीवैल्यूएशन
2.8 करोड़1.5%185.67 करोड़

फाइनल डील किसको मिली?

इनको फंडिंग में किसी भी प्रकार का लोन या उधार नहीं चाहिए था इसीलिए इंहोने केवल एक्वटी के लिए शार्क को ऑफर दिया था लेकिन शार्क को ये वैल्यूएशन सही नहीं लगी।

अनुपम मित्तल ने कहा की फैक्टरी लगाने के लिए लोन लेना एक बेस्ट विकल्प है लेकिन इनको सुकून का बिजनेस करना था इसीलिए इंहोने लोन या उधार लेने से मना कर दिया। 

अनुपम और अमित द्वारा दिया गया ऑफर इन्होंने स्वीकार नहीं किया। इसका मतलब ये डील किसी को भी नहीं मिली।

अभी शेयर करें –

Leave a Comment