Alia Bhatt Income Sources: यदि आपको लगता है कि बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट केवल फिल्मों में काम करके पैसा कमाती है तो ये आपकी गलतफहमी है। अलिया भट्ट उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं जिन्होंने फिल्म के अलावा किसी स्टार्टअप या बिज़नेस में अपने पैसे इन्वेस्ट करके रखे है ताकि ये केवल फिल्मों पर आश्रित होकर न रह जाये।
जब भारत में लॉकडाउन लगा तो लगभग सभी इंडस्ट्री रातों-रातों बंद हो गई और काम पूरी तरीके से ठप हो गया। इस समस्या से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को भी अपना काम रोकना पड़ा।
काम बंद होने के साथ – साथ डायरेक्टर, राइटर, एक्टर्स के रोजगार पर भी काफी प्रभाव पड़ा। इस आपदा को कुछ लोगों ने अवसर में बदल डाला और लॉकडाउन के पहले या इसके दौरान अपने बिज़नेस खोलकर या नए बिज़नेस में इन्वेस्ट करके कमाई के नए रास्ते खोज निकाले।
आलिया भट्ट भी उन लोगों में से एक है और इन्होंने समय रहते बिज़नेस बना लिया जिससे इनको सालाना करोड़ों का फायदा मिल रहा है। आलिया भट्ट के पिता हिंदी सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर, प्रोडूसर और स्क्रीनराइटर है। महेश भट्ट ने भी बिज़नेस के जरिये ही अपना इतना बड़ा कारोबार बनाया है और अब उनकी बेटी भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर स्टार्टअप और बिज़नेस के क्षेत्र में भी नाम कमा रही है।
आलिया भट्ट की कमाई के 5 श्रोत – 5 Income Sources of Alia Bhatt
आलिया ने फिल्मों के अलावा कुछ स्टार्टअप में इन्वेस्ट कर रखा है और इन्होंने खुद के भी बिज़नेस खोल रखे है। आइये बात करते है कि आलिया और किन-किन तरीकों (Alia Bhatt Income Sources) से पैसे कमाती है –
एड-ए-मम्मा (Ed-e-mamma)
Ed-e-mamma बच्चों के लिए नेचुरल फैब्रिक्स के कपड़े डिजाइन करता है और आलिया भट्ट इस ऑनलाइन e-commerce ब्रांड की फाउंडर भी है। इस ब्रांड की मदद से आलिया बच्चों के लिए नेचुरल फैब्रिक्स के कपडे बिना प्लास्टिक बटन के तैयार करवाती है। आलिया ने Ed-e-mamma की शुरुआत अक्टूबर 2020 में की थी और इनकी ग्रोथ रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल इन्होंने 150 करोड़ का बिज़नेस किया था।
आलिया इस ब्रांड के माध्यम से कहती है कि मुझे अपनी पृथ्वी और बच्चों की बहुत चिंता है इसीलिए हम बच्चों के लिए ऐसे नेचुरल प्रोडक्ट्स बना रहे है जिनसे बच्चे अपनी पृथ्वी को बचाने के बारे में सोच सकें।
एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन्स – Eternal Sunshine Productions
एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन्स (Eternal Sunshine Productions) एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी है जो साल 2022 की शुरुआत में आलिया भट्ट के द्वारा शुरू की गई थी। आलिया भट्ट इस प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से हँसी – खुशी वाली फिल्में बनाना चाहती है व अपनी कहानी सबको शेयर करना चाहती है।
डार्लिंग्स, एटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन्स की पहली फिल्म थी जिसको नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया गया था। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के राइट 80 करोड़ में खरीदे थे। महेश भट्ट,नानाभाई भट्ट, सोनी महेश भट्ट, शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट इस प्रोडक्शन कंपनी के डायरेक्टर्स है।
स्टाइल क्रैकर – Stylecracker
स्टाइल क्रैकर (Stylecracker) एक ऐसा ब्रांड है जो लोगों को उनकी पसंद के हिसाब से फैशन चुनने की आजादी प्रदान करता है। आलिया भट्ट ने स्टाइल क्रैकर में 4 साल पहले इन्वेस्ट किया था और आज भी इस ब्रांड के साथ जुड़ी हुई है।
स्टाइल क्रैकर की शुरुआत 2013 में हुई थी और ये अपने यूनिक बिज़नेस मॉडल के कारण प्रचलित है। आपको इनकी वेबसाइट पर जाकर एक फॉर्म भरना होता है। फॉर्म में अपनी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट सेलेक्ट करने होते है और उसके बाद स्टाइल क्रैकर आपके पते पर एक स्टाइल क्रैकर बॉक्स भेजता है। आप अपनी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके बाकी प्रोडक्ट को वापस भी लौटा सकते है।
नायका – Nykaa
Nykaa, कॉस्मेटिक्स और ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स बेचने वाली एक E-Commerce कंपनी है। आलिया भट्ट ने 2020 में नायका कंपनी में इन्वेस्ट किया था। फाल्गुनी नायर, Nykaa की फाउंडर और CEO है जिन्होंने 2012 में इसकी शुरुआत की थी।
10 नवंबर 2022 में Nykaa स्टॉक मार्केट में 78% के प्रीमियम पर लिस्ट हुई जिससे इनके इन्वेस्टर्स को बहुत फायदा हुआ और फाल्गुनी भी रातों-रात अरबपति बन गई। एक इन्वेस्टर के तौर पर आलिया को भी काफी प्रॉफिट हुआ।
फाल्गुनी ने बताया कि Nykaa और आलिया के बीच एक समानता है कि दोनों का लांच 2012 में हुआ था और दोनों ही अपने क्षेत्र में धमाल मचा रहे है।
आलिया भट्ट के Nykaa में इन्वेस्ट करने के तीन प्रमुख कारण थे – पहला यह कि इस ब्रांड की फाउंडर एक औरत है। दूसरा यह ब्रांड देश की जड़ों से जुड़ा हुआ है। तीसरा यह कि एक भारतीय ब्रांड देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में भी अपनी छाप छोड़ सकता है।
फूल इंटरप्राइजेज- Phool.Co
आलिया ने Phool.Co नामक एक स्टार्टअप में इन्वेस्ट कर रखा है। Phool.Co, मंदिरों से खराब फूलों को इकठ्ठा करके उनसे अगरबत्ती, नेचुरल प्रोडक्ट्स व नेचुरल तेल बनाती है।
यह कंपनी अभी उत्तर प्रदेश में काम कर रही है और इन्होंने इस बिज़नेस की मदद से 11 हजार टन वेस्ट हुए फूलों को रीसायकल किया है और 73 औरतों को रोजगार भी प्रदान किया है।
Unilever के CEO पॉल पॉलमैन ने फूल इंटरप्राइजेज की तारीफ करते हुए कहा था कि ये सर्कुलर इकॉनमी का एक परफेक्ट उदाहरण है।
तो अब आप जान गए होंगे कि आलिया भट्ट भी एक बिसनेस औरत है और वो फिल्मो के अलावा बिसनेस में भी इन्वेस्ट किए हुए है। इनके कमाई के और भी ज़रिए (Alia Bhatt Income Sources) है जिनकी जानकरी भी आपको आगे जानने को मिलेगी।
स्टार्टअप व सफलता की कहानियाँ जो आपने कहीं नहीं पढ़ी होंगी-
- MBA Chaiwala की सफलता की कहानी
- Chai Sutta Bar की सफलता की कहानी
- boAt LifeStyle की सफलता की कहानी
- BharatPe की सफलता की कहानी
- PhysicsWallah के यूनिकॉर्न कम्पनी बनने की कहानी