What is affiliate marketing and how to do it

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? कैसे की जाती है?

आजकल ज्यादातर लोग इन्टरनेट पर सर्च करते है कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है और इस बिज़नस को कैसे करते है? आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित सारी जानकारियाँ मिलेंगी l

सन 1989 में PC Flowers & Gifts के फाउंडर विलियम जे टॉबिन ने प्रोडिजी नेटवर्क के माध्यम से इन्टरनेट पर पहली बार एफिलिएट मार्केटिंग की कल्पना की l प्रोडिजी नेटवर्क पर हर सेल होने पर कमीशन पे किया जाता था l

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है?

जब आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को ऑनलाइन अलग-अलग तरीके से प्रमोट करते है तो उस प्रोडक्ट के बिकने पर कंपनी द्वारा आपको कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है l रेवेन्यू बांटने की इस परिकल्पना को “एफिलिएट मार्केटिंग” कहा जाता है l

कंपनी अपने प्रॉफिट में से आपको कमीशन देती है l जब भी कोई कस्टमर आपके द्वारा प्रोडक्ट खरीदता है तो कस्टमर को उतने ही पैसे देने पड़ते है जितना कि प्रोडक्ट की वास्तविक कीमत होती है l

Amazon, flipkart व अन्य E-Commerce वेबसाइट के प्रोडक्ट बिकवाने पर आपको कंपनी द्वारा 0-10% कमीशन दिया जाता है l लेकिन ज्यादातर सॉफ्टवेयर कंपनियां अपने प्रोडक्ट के सेल होने पर आपको 50% या उससे अधिक कमीशन देती है l

दैनिक जीवन में एफिलिएट मार्केटिंग के उदाहरण

ऑफलाइन में आमतौर पर की जाने वाली एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ उदाहरण इस प्रकार है-

1. तबीयत ख़राब होने पर जब आप डॉक्टर के पास जाते है तो वह डॉक्टर बीमारी के हिसाब से कुछ दवाई लिखकर देता है l दवाई के पर्चे में डॉक्टर अपने हस्ताक्षर कर देते है और कहते है कि इस मेडिकल स्टोर से जाकर दवाई ले लेना l डॉक्टर व मेडिकल स्टोर के बीच कुछ न कुछ कमीशन फिक्स होता है l जब आप डॉक्टर द्वारा बताये मेडिकल स्टोर से दवाई लेते है तो मेडिकल स्टोर वाले डॉक्टर को कुछ न कुछ प्रतिशत कमीशन देते है l इससे डॉक्टर व मेडिकल स्टोर दोनों को फायदा होता है और कस्टमर को भी दवाई के लिए उतने ही पैसे देने पड़ते है जितने की दवाई की कीमत होती है l कमीशन मेडिकल स्टोर वाले अपने प्रॉफिट में से देते है l यह उदाहरण आपको ज्यादातर देखने को मिलता होगा और यह एफिलिएट मार्केटिंग का काफी अच्छा उदाहरण है l

2. जब आपको कोई जमीन, प्लाट या अपार्टमेंट खरीदना होता है तो आप broker ( दलाल ) से संपर्क करते है l दलाल आपको आपकी सहूलियत व बजट के हिसाब से चीजें दिखाता है l जब आपको आपके हिसाब से अच्छी डील मिल जाती है तो आप उस दलाल के माध्यम से खरीद लेते है l जमीन, प्लाट या अपार्टमेंट किसी और के होते है दलाल सिर्फ उसको बिकवाने में मदद करता है जिसका उसे अच्छा-खासा कमीशन मिलता है l रियल एस्टेट में खरीद बिक्री का यह उदाहरण भी एफिलिएट मार्केटिंग का है l

एफिलिएट मार्केटिंग के 4 प्रमुख लोग

एफिलिएट मार्केटिंग बिज़नस एक प्रकार का सिस्टम है इस सिस्टम को पूरा करने के लिए 4 प्रकार के लोगों की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है-

Merchant / Advertiser / Retailer

जिन प्रोडक्ट को प्रमोट किया जाता है वो प्रोडक्ट किसी न किसी कंपनी के होते है l जिन कंपनियों के प्रोडक्ट होते है उन्हें Merchant / Advertiser / Retailer कहा जाता है l

एफिलिएट नेटवर्क

एफिलिएट नेटवर्क एक प्रकार की वेबसाइट होती है जो बहुत सारी कंपनियों के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर लिस्ट करके रखती है l जिसको भी प्रोडक्ट प्रमोट करना होता है वह यहाँ से अपने हिसाब से प्रोडक्ट सेलेक्ट कर सकता है l प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको एक एफिलिएट लिंक मिलती है जिसको शेयर करके आप प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है l

इन साइट्स के पास लगभग हर कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम लिस्ट होते है ताकि आपको प्रोडक्ट को ढूंढने में ज्यादा दिक्कत न उठानी पड़े l आपकी एफिलिएट लिंक से बिकने वाले हर प्रोडक्ट की जानकारी आपकी इन्ही साईट के माध्यम से मिल जाती है और यही से आपको अपनी पेमेंट मिलती है l

एफिलिएट या पब्लिशर

जो इन्सान कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग, YouTube चैनल, फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप्स, instagram पेज या अन्य किसी और तरीके से प्रोडक्ट को बिकवाने में मदद करता है और उससे कमीशन उत्पन्न करता है उसे एफिलिएट या पब्लिशर करते है l ये एफिलिएट किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए बहुत सारी मार्केटिंग strategy का इस्तेमाल करते है इसीलिए इन्हें एफिलिएट मार्केटर भी कहा जाता है l

कस्टमर

जो इन्सान कंपनी के प्रोडक्ट को किसी भी एफिलिएट मार्केटर की एफिलिएट लिंक से खरीदता है उसे consumer या कस्टमर कहा जाता है l

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

ये जमाना ऑनलाइन का है इसीलिए हम भी आपसे ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में ही बात करेंगे l एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Niche को चुनना होता है l उस Niche से सम्बंधित प्रोडक्ट आपको Clickbank, JvZoo, Shareashell, Warriorplus, DigiStore24 आदि एफिलिएट network साइट्स पर आसानी से मिल जाते है जिनको आप प्रमोट कर सकते है l

1. सबसे पहले आपको एफिलिएट network साईट जैसे Clickbank, JvZoo, Shareashell, Warriorplus, DigiStore24 आदि पर रजिस्टर करना है l रजिस्टर करने के बाद आपको कुछ बेसिक सेटिंग्स करनी होती है l आपको phone नंबर, अपना पता, और अपना पेमेंट आप्शन को add करना पड़ता है जिससे जब आपकी सेल आये तो आपके द्वारा कमाया गया कमीशन सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेजा जा सके l

2. आपको इन सभी साइट्स में एक एफिलिएट मार्केटप्लेस नाम का डैशबोर्ड देखने को मिलता है जहाँ से आप market में उपस्थित प्रोडक्ट को देख सकते है l

3. एफिलिएट मार्केटप्लेस में आप कुछ फ़िल्टर के माध्यम से ये पता लगा सकते है कि किस केटेगरी में कौन सा प्रोडक्ट सबसे ज्यादा बिक रहा है और आप भी उस प्रोडक्ट को प्रमोट करके फायदा उठा सकते है l

4. अब आपने जिस प्रोडक्ट को सेलेक्ट किया है उस प्रोडक्ट के एफिलिएट पेज पर जाकर प्रोडक्ट से सम्बंधित सारी जानकारी पा सकते है l

5. एफिलिएट पेज में आपको निम्न जानकारी देखने को मिलती है-

  • प्रोडक्ट के मालिक
  • प्रोडक्ट से सम्बंधित कमीशन
  • प्रोडक्ट किस देश में ज्यादा बिक रहा है
  • प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Paid Ads में इस्तेमाल होने वाले सारे कीवर्ड
  • Ads के लिए फोटो व वीडियो आदि

6. प्रोडक्ट से सम्बंधित सारी जानकारी लेने के बाद अप उस प्रोडक्ट की होप लिंक या एफिलिएट लिंक generate कर सकते है और जहाँ भी इस प्रोडक्ट को प्रमोट करना है वहां पर आप इस लिंक को लगा सकते हैं l

कुछ कंपनियां का अपना एफिलिएट प्रोग्राम होता है वो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए इन साईट का प्रयोग नहीं करते है l ज्यादातर सॉफ्टवेर कंपनियों के अपने एफिलिएट प्रोग्राम होते है और ये कंपनियां अपने एफिलिएट को प्रत्येक सेल पर कम से कम 50% कमीशन देती है l

ऑनलाइन सिस्टम को चलने के लिए विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेर और टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है l ये सॉफ्टवेर और टूल्स काफी महंगे होते है इसीलिए इनका कमीशन भी काफी ज्यादा होता है l

अपने प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट को विभिन्न तरीके से को प्रमोट करना है l आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सभी तरीके नहीं अपनाने है l आपको केवल वहीँ तरीके अपनाने है जिनमें आपको आसानी हो व आपके लिए बेहतर हो l

एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट कैसे प्रमोट करें? 

ऑनलाइन की इस विशाल दुनिया में एफिलिएट मार्केटिंग करने के बहुत सारे विकल्प मौजूद है l आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बहुत सारे तरीके पता चलेंगे l आप अपनी सहूलियत के अनुसार इनमें से कोई एक या एक से अधिक तरीको से एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते है l

ब्लॉग्गिंग

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए ब्लॉग्गिंग एक बेहतर तरीका है l आपको जिस विषय का ज्ञान हो या जिसमें आपको इंटरेस्ट हो उससे सम्बंधित आप एक ब्लॉग बना सकते है l उस ब्लॉग में अपने Niche से सम्बंधित आर्टिकल लिख सकते है l आपके Niche से सम्बंधित प्रोडक्ट्स को आप अपने ब्लॉग में डाल सकते है l अगर आपके यूजर को वो प्रोडक्ट अच्छा लगेगा तो वो आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीद लेगा जिसका आपको कमीशन मिल जायेगा l

यूट्यूब

अगर आपके पास कोई YouTube चैनल है और उस पर आपके Niche से सम्बंधित काफी ट्रैफिक है तो आप अपनी Niche सम्बंधित प्रोडक्ट्स का रिव्यु कीजिये और वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपनी एफिलिएट लिंक छोड़ दीजिये l जो भी उस रिव्यु को देखेगा और अगर वह प्रोडक्ट उसके लिए सहायक होगा तो वह यूजर आपके एफिलिएट लिंक के माध्यम से आपके द्वारा बताये गए प्रोडक्ट को खरीद लेगा और आपको इससे कमीशन मिल जायेगा l

फेसबुक पेज और ग्रुप

यदि आपके पास कोई फेसबुक पेज या ग्रुप है और उस पर आपको ठीक-ठाक ट्रैफिक आता है तो आप अपनी जनता को पोस्ट के माध्यम से valuable कंटेंट डाल सकते है l किसी भी प्रोडक्ट से सम्बंधित कंटेंट डालने के बाद आप उस प्रोडक्ट को भी अपनी जनता को प्रमोट कर सकते है l जिसके लिए वह प्रोडक्ट सहायक होगा वो जरूर आपके एफिलिएट लिंक से आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा और आपको इससे कमीशन मिलेगा l

इंस्टाग्राम पेज

यदि आपके Instagram पर अच्छे-खासे follower मौजूद है तो आप अपने followers के इंटरेस्ट के अनुसार कुछ प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है l अगर आपकी जनता को आपके द्वारा सुझाये प्रोडक्ट की आवश्यकता होगी तो आपके प्रोडक्ट के बिकने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है l

प्रश्न उत्तर वेबसाइट

आप Quora.com जैसी वेबसाइट पर जाकर लोगों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दे सकते है l इन वेबसाइट पर पूछे गए प्रश्न एक प्रकार के समस्या होते है और आपको उनकी समस्यायों को दूर करने में मदद कर सकते है l अगर आपका कोई प्रोडक्ट उस प्रश्न के उत्तर में ठीक तरह से फिट हो रहा है तो आप उस प्रोडक्ट को वहां पर प्रमोट कर सकते है और उससे फायदा उठा सकते है l

ईमेल

अगर आपके पास आपकी Niche से सम्बंधित ईमेल लिस्ट है तो आप अपने ईमेल लिस्ट के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है l पहले आप कुछ दिनों तक अपने ईमेल सब्सक्राइबर को valuable कंटेंट दे सकते है फिर आप सब्सक्राइबर को डायरेक्टली या फ्री ebook के माध्यम से प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है l ईमेल के माध्यम से प्रोडक्ट बिकने के बहुत ज्यादा चांस होते है l

E-book

आप ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से अपनी जनता को फ्री ebook बाँट सकते है और ebook के अन्दर आप किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है l

Paid Ads

टार्गेटेड कस्टमर को प्रोडक्ट बेचने का paid ads एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है l आप फेसबुक ads, instagram ads, गूगल ads , youtube ads या अन्य किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है l ये ads टार्गेटेड कस्टमर तक पहुचते है जिसकी वजह से ads के माध्यम से प्रोडक्ट के बिकने के काफी ज्यादा चांस होते है l

एफिलिएट मार्केटिंग क्यूँ करना चाहिए?

अगर आप अपने ब्लॉग, Youtube,फेसबुक पेज आदि को Adsense से monazite करते हो तो आपको ads के हिसाब से income करने का मौका मिलेगा l जितने ज्यादा ads आयेंगे उतनी ज्यादा आपकी income बढ़ेगी l लेकिन कुछ कंटेंट ऐसे होते है जिनपर एडवरटाइजर ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं होते है इसीलिए उन कंटेंट पर व्यूज ज्यादा होने पर भी ज्यादा कमाई नहीं हो पाती है l एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से आप अपने कंटेंट के हिसाब से कोई भी प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हो और उससे ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हो l Adsense में आपको ट्रैफिक पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है और ट्रैफिक कम या ज्यादा होता रहता है l लेकिन यदि आप आप कंटेंट में एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग करते है तो आप कम ट्रैफिक में भी अच्छी-खासी कमाई कर सकते है l

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में प्रैक्टिकल ज्ञान कम दिया गया है इसीलिए यदि आपको इस आर्टिकल की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग सीखना है जो आपको अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने में मदद करें तो आप इस आर्टिकल के नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है l

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *