घर बैठे लाखों रुपये कमाने के 11 जबरदस्त तरीके : Make Money Online

घर बैठे लाखों रुपये कमाने के 11 जबरदस्त तरीके : Make Money Online

Make Money Online : 2020 का लॉकडाउन भारत देश में नौकरी करने वालों पर संकट बनकर आया और लाखो लोगों ने अपनी सालो से चल रही अच्छी-खासी नौकरी रातों-रात गवां दी l इसके बाद ज्यादातर लोग डिप्रेशन में चले गए लेकिन कुछ लोगों ने नयी स्किल सीखी और इन्टरनेट को ही अपनी कमाई का एक जरिया बना लिया l आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानने को मिलेगा कि कैसे इन्टरनेट से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते है?

2020 के लॉकडाउन के बाद हर बिज़नस को इन्टरनेट की शक्ति के बारे में पता चला l जो लोग पहले से ही ऑनलाइन बिज़नस कर रहे थे उनकी कमाई कई गुना बढ़ गई थी लेकिन नौकरी पेशा लोग व ऑफलाइन बिज़नस करने वालों के कमाई के साधन पूरी तरीके से बंद हो चुके थे l

online ghar baithe paise kaise kamaye

इस घटना की वजह से ही ऑनलाइन पढाई का ट्रेंड भारत में देखने को मिला और लगभग सभी सॉफ्टवेर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी प्रदान की l भारत जो लक्ष्य 5 साल बाद पाने वाला था वह उसने अभी ही हासिल कर लिया है जिसकी वजह से भारत में डिजिटलीकरण बहुत तेज़ी के साथ बढ़ा है l

अब लोगों को यह विश्वास हो गया है कि इन्टरनेट की मदद से लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है और इससे अपनी कमाई के एक से अधिक साधन भी उत्पन्न कर सकते है l पहले इन्टरनेट जानकारियों व नेटवर्किंग का जरिया था लेकिन जैसे-जैसे लोग बढ़ते गए वैसे-वैसे ऑनलाइन में कमाई के साधन बढ़ते चले गए l

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए?

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको कुछ साधनों की आवश्यकता होगी जिसके बिना आप कुछ भी नहीं कर सकते है l

  1. फोन / कंप्यूटर / लैपटॉप
  2. इन्टरनेट कनेक्शन
  3. धैर्य

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए “धैर्य” सबसे जरूरी है l अगर आपमें धैर्य नहीं है तो आप इन्टरनेट से एक भी पैसा नहीं कमा पाएंगे l क्युकी आपको अपना समय देना पड़ेगा और मेहनत भी करनी पड़ेगी l आपको सफलता एक दिन में नहीं मिलेगी लेकिन अगर आप धैर्य रखते है तो एक दिन जरूर मिलेगी l

नोट : नीचे बताये गए सारे तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे प्रचलित तरीके है l अगर आप इनमें से कोई एक भी तरीके को अच्छे से लागू करते है तो आप भी इससे मनचाहे पैसे कमा सकते है l लेकिन पैसे कमाने के लिए एक शर्त है कि आपको किसी भी तरीके से पैसे कमाने में कम से कम 3-6 महीनों का समय लगने वाला है l अगर आप अपना समय नहीं दे सकते तो आप इससे एक भी रूपया नहीं कमा पाएंगे और अंत में आपको निराशा ही हाथ लगेगी l

नीचे दिए गए सारे तरीके ऑनलाइन बिज़नस है और बिज़नस को शुरू करने व सफल बनाने के लिए पैसा व समय दोनों लगाने पड़ते है l अगर आप इसको बिज़नस के रूप में बनाने को कोशिश करेंगे तो आप 1 साल के भीतर जरूर सफल हो जायेंगे l

1. ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए?

आजकल बहुत सारे लोग ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग के माध्यम से अच्छे-खासे पैसे कमा रहे हैं l आज ब्लॉग्गिंग एक करियर विकल्प के रूप में सबके सामने आया है l अगर आपको किसी विषय में अच्छा ज्ञान है या आपको लिखने में इंटरेस्ट है तो फिर ब्लॉग्गिंग आपके लिए कमाई का एक जरिया बन सकती है l

उदाहरण के लिए मान लेते है आपको टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छा ज्ञान है और यदि आप टेक्नोलॉजी से सम्बंधित प्रश्नों का उत्तर दे सकते है तो फिर आप लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में जानकरी दे सकते है और नए-नए आईडिया भी शेयर कर सकते है l आपको बस टेक्नोलॉजी से सम्बंधित एक ब्लॉग शुरू करना है जिसका प्रमुख लक्ष्य टेक्नोलॉजी से सम्बंधित सभी प्रश्नों का सही व सटीक उत्तर देना होगा l

आप प्रश्नों के उत्तर ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से देते है l जब ये ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर रैंक होते है तो वहां से आपको आपके शुरूआती रीडर्स मिलते है l यही रीडर्स जब ज्यादा मात्रा में आपके ब्लॉग पर आते है तो उससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है l जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तब आप Google Adsense की मदद से अपने ब्लॉग पर Ad लगा सकते है l यही Ad आपकी कमाई का साधन बनते है l

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके-

1. एडवरटाइजिंग- किसी भी ब्लॉग की कमाई का सबसे पहला साधन एडवरटाइजिंग होता है l आप अपने ब्लॉग पर Google Adsense, Media.net आदि के ads लगा सकते है l आपके ads पर क्लिक्स के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे और ये पैसे डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाते है l

2. एफिलिएट मार्केटिंग- दूसरे कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विस को बिकवाने पर कंपनी द्वारा आपको कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है इस कमीशन को “एफिलिएट कमीशन” कहते है और इस प्रक्रिया को “एफिलिएट मार्केटिंग” कहा जाता है l आप अपने ब्लॉग के माध्यम से ऐसे प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है और प्रोडक्ट के बिकने पर आपको द्वारा अच्छा-खासा कमीशन प्राप्त हो जाता है l

अगर आप amazon, flipkart, snapdeal आदि E-commerce वेबसाइट के प्रोडक्ट बिकवाते है तो आपको केवल 1 से 10% तक का कमीशन मिलता है लेकिन ज्यादातर सॉफ्टवेर व ऑनलाइन टूल्स बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बिकवाने पर कम से कम 50% तक का कमीशन प्रदान करती है l

3. Sponsored पोस्ट- जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है उसके बाद कंपनियां आपके ब्लॉग पर पोस्ट डालने के लिए आप तक पहुचती है l आप sponsored पोस्ट के लिए अपनी मर्ज़ी या मार्केट के हिसाब से पैसे ले सकते है और कंपनियां ख़ुशी-ख़ुशी आपको पैसे देती है l

4. प्रोडक्ट- आपको जिस फील्ड का अच्छा ज्ञान है उससे सम्बंधित एक कोर्स या प्रोडक्ट बना सकते है l जिन लोगों को आपके इस कोर्स या प्रोडक्ट की जरूरत होती है वो आपके ब्लॉग के माध्यम खरीदते है जिससे आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते है l

5. सर्विस- ब्लॉग्गिंग आपको कई सारी स्किल सिखा देती है जिसे आप सर्विस की तरह भी क्लाइंट को बेच सकते है l क्लाइंट ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित स्किल्स का काफी अच्छा-खासा पैसा देते है l

ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित कुछ स्किल्स जिनकी आप सर्विस दे सकते है-

  • WordPress Website Setup
  • कॉन्टेंट राइटिंग
  • कॉन्टेंट मार्केटिंग
  • SEO ( सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन )
  • ईमेल मार्केटिंग

इसे भी पढ़ें >> ब्लॉग्गिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है?


2. YouTube से पैसे कैसे कमाए?

आज का जमाना वीडियोस का है और YouTube सभी वीडियो प्लेटफार्म में सबसे प्रचलित है l YouTube अपने क्रिएटर्स को वीडियो बनाने के लिए पैसे भी देता है l वीडियो बनाना ब्लॉग्गिंग की तुलना में थोड़ा मुश्किल होता है क्युकी इसमें सारा खेल प्रेजेंटेशन का होता है l

YouTube ब्लॉग्गिंग से थोड़ा अलग है क्युकी इसमें आपको वीडियो के माध्यम से लोगों को जानकारी देनी होती है l आप वीडियो के माध्यम से लोगों को-

  • कुछ भी पढ़ा सकते है l
  • कुछ भी सिखा सकते है l
  • कोई भी जानकारी दे सकते है l
  • Entertain कर सकते है l
  • अपनी स्टोरी शेयर कर सकते है l
  • अपनी लाइफस्टाइल दिखा सकते है l

YouTube से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके-

एडवरटाइजिंग- जब भी कोई आपकी वीडियो को YouTube पर देखता है तो उस इन्सान को वीडियो के दौरान कई सारे ads देखने को मिलते है l ये ads डिजिटल मार्केटर के द्वारा कंपनियों के प्रोडक्ट के प्रचार के लिए चलाये जाते है l एडवरटाइजिंग का 55% पैसा youtube अपने पास रखता है और 45% उस बन्दे को दे दिया जाता है जिसके वीडियो पर वो ads दिखाए जाते है l

एफिलिएट मार्केटिंग- ब्लॉग्गिंग की तरह ही आप youtube में भी प्रोडक्ट को बिकवाकर उससे कमीशन कमा सकते है l YouTube की सभी वीडियो में आप वीडियो के बारे में सारी जानकारी डिस्क्रिप्शन के माध्यम से दे सकते है l अगर आप किसी भी प्रोडक्ट को रिव्यु करते है तो आप उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे सकते है l जब-जब वो प्रोडक्ट आपकी लिंक से बिकेगा तब-तब आपको उसका कमीशन मिलेगा l

Sponsorship- अगर YouTube पर आपके अच्छे-खासे सब्सक्राइबर है तो ब्रांड अपने प्रोडक्ट को आपकी वीडियो में दिखाने के लिए पैसा देती है l ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए काफी ज्यादा पैसा खर्च करते है और इसका फायदा YouTubers को भी बहुत होता है l जिन लोगों के मिलियंस में सब्सक्राइबर्स होते है वो लोग प्रोडक्ट के प्रचार के लिए एक ब्रांड्स से लाखों रूपए लेते है l

Merchandise- कुछ Youtubers अपनी टी-शर्ट या कोई अन्य प्रोडक्ट लांच करते है l ये लोग अपने प्रोडक्ट को किसी और से बनवाते है और अपने youtube चैनल के माध्यम से अपने सब्सक्राइबर्स को बेचते है l youtube से अच्छे-खासे पैसे कमाने का ये भी एक बहुत ही शानदार तरीका है l

Crowdfunding- इसका इस्तेमाल ज्यादातर तब होता है जब youtuber को पैसे की कोई दिक्कत होती है l crowdfunding एक प्रकार का ऑनलाइन डोनेशन होता है जिसमे सब्सक्राइबर अपने क्रिएटर की मदद करने के कुछ न कुछ पैसे दान करता है l youtube से पैसे कमाने के ये भी एक तरीका है l

3. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

ऑनलाइन में बेचने के लिए अगर आपके पास खुद का को प्रोडक्ट नहीं है तो आप दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट को बिकवाने में मदद कर सकते है l हर प्रोडक्ट के बिकने पर कंपनी आपको आपके मेहनताना के रूप में कुछ न कुछ प्रतिशत कमीशन प्रदान करती है l इसी मॉडल को “एफिलिएट मार्केटिंग” कहा जाता है l

एफिलिएट मार्केटिंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको प्रोडक्ट खुद नहीं बनाना पड़ता है l इसीलिए ये तरीका ऑनलाइन में काफी चर्चित है और लगभग हर blogger और youtuber अपनी कमाई को बढाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करते है l

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करे?

विश्व की लगभग हर बड़ी E-Commerce वेबसाइट जैसे Flipkart, amazon, Snapdeal, E-Bay आदि का अपना एफिलिएट प्रोग्राम होता है जिसको कोई भी इन्सान बिल्कुल मुफ्त में ज्वाइन कर सकता है l

एप्लीकेशन अप्प्रूव होने के बाद आपको जिस भी प्रोडक्ट को बेचना हो उसे सेलेक्ट कर सकते है और आपको उस प्रोडक्ट के लिए एक unique लिंक मिल जाएगी जिसे एफिलिएट लिंक कहते है l जब भी कोई इस लिंक की मदद से आपका प्रोडक्ट खरीदेगा तब आपको उसका कमीशन मिलेगा l


इसे भी पढ़े>> एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कमाते है?


4. फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए फ्रीलांसिंग एक बहुत ही प्रचलित तरीका है l लोग अपने घरों पर बैठकर क्लाइंट के लिए काम करके लाखों रूपए महिना तक कमा लेते है l लेकिन फ्रीलांसिंग के लिए आपके पास कोई न कोई स्किल होना बहुत जरूरी है जिसको बेचकर आप उससे पैसा कमा सकते है l

फ्रीलांसिंग की शरुआत कैसे करे?

  1. सबसे पहले आपको एक स्किल सीखनी है l
  2. उसके बाद आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr.com, UpWork.com, Freelancer.com आदि पर अपना अकाउंट बनाना होता है l
  3. Fiverr.com में आपको अपनी स्किल से सम्बंधित Gigs बनानी होती है l
  4. UpWork.com, Freelancer.com आदि फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आपको अपने स्किल से सम्बंधित जॉब्स पर बिड करना पड़ता है l अगर आपकी बिड क्लाइंट को पसंद आती है उसके बाद वो आपको डायरेक्ट मेसेज करता है l
  5. अगर क्लाइंट आपसे इम्प्रेस हो जाता है तो वो आपको काम दे देता है l

फ्रीलांसिंग वेबसाइट के अलावा भी आप Linkedin.com के माध्यम से भी क्लाइंट खोज सकते है l Linkedin पर आपको प्रोफेशनल लोग देखने को मिल जाते है l अगर आप अपने काम में माहिर है तो Linkedin के माध्यम से आप लम्बे समय के लिए भी किसी एक क्लाइंट के लिए काम करके पैसे कमा सकते है l


पूरा आर्टिकल पढ़े>> फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है?


5. ड्राप शिपिंग करके पैसे कैसे कमाए?

ड्राप शिपिंग में एक ऑनलाइन स्टोर बनाया जाता है और उसमें प्रोडक्ट लिस्ट किये जाते है l प्रोडक्ट बड़ी-बड़ी वेबसाइट जैसे Alibaba, Indiamart आदि से bulk में ख़रीदा जाता है l ख़रीदा हुआ प्रोडक्ट आपको अपने पास नहीं रखना होता है और न ही उसकी डिलीवरी का टेंशन होता है l आपको केवल प्रोडक्ट को बेचना होता है l जब आपका प्रोडक्ट बिकता है तो वह प्रोडक्ट डायरेक्ट कस्टमर को डिलीवर कर दिया जाता है l

ड्राप शिपिंग के लिए Shopify बहुत प्रचलित प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप एक ऑनलाइन स्टोर बना सकते है और उस पर अनगिनत प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते है l

ड्राप शिपिंग में अपने प्रोडक्ट को जल्दी व टार्गेटेड कस्टमर को बेचने के लिए Ads का सहारा लेना पड़ता है लेकिन फिर भी प्रोडक्ट बिकने के बाद काफी अच्छा प्रॉफिट बन जाता है l

6. रेसेल्लिंग करके पैसे कैसे कमाए?

प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने का यह एक नया कांसेप्ट है l आपने Meesho का तो नाम सुना ही होगा l Meesho एक रेसेल्लिंग App व वेबसाइट है l Meesho डायरेक्ट manufactures के कांटेक्ट में रहते है और लगभग हर तरीके के प्रोडक्ट को अपने App या वेबसाइट पर लिस्ट करके रखते है l रेसेल्लिंग में आप खुद अपना मार्जिन तय कर सकते है l यहाँ प्रोडक्ट आपको मार्केट रेट से काफी कम में देखने को मिलता है इसीलिए आप मनचाहे पैसों पर बेचकर काफी अच्छा मार्जिन निकाल सकते है l

जिनको भी किसी प्रोडक्ट की जरूरत होती है आप उस प्रोडक्ट के फोटो, साइज़ व वीडियो कस्टमर को भेज सकते है और पसंद आने पर आप उनको उस प्रोडक्ट को खरीदने की रेट लिस्ट व buy लिंक भेज सकते है l

कुछ प्रचलित रेसेल्लिंग प्लेटफार्म इस प्रकार है-

7. इ-बुक सेल करके पैसे कैसे कमाए?

आजकल लोग अपना ज्यादातर समय फ़ोन और लैपटॉप की स्क्रीन के सामने बिताते है, किताबें व न्यूज़ पेपर पढ़ना ज्यादा पसंद नहीं करते है इसीलिए ऐसे लोगों के लिए इ-बुक एक बेहतर विकल्प होता है l

इ-बुक एक ऑनलाइन PDF या वर्ड फाइल होती है जिसमें किसी विषय से सम्बंधित सारी जानकरी प्रदान की जाती है l

अगर आपको किसी विषय में अच्छा ज्ञान है तो आप उससे सम्बंधित सारी जानकारी को एक PDF में शेयर कर सकते है और उस PDF को आप उन लोगों को बेच सकते है जिनको इसकी जरूरत है l

8. कंसल्टिंग करके पैसे कैसे कमाए?

अगर आपको किसी विषय या फील्ड के बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप उससे सम्बंधित कंपनियों को सुझाव देकर भी उनसे पैसे कमा सकते है l
छोटे-छोटे बिज़नस व एजेंसीज को जल्दी ग्रो होने के लिए ऐसे लोगों को जरूरत पड़ती है जिनकी सलाह उनके बिज़नस को ग्रोथ दे सके l

कंसल्टेंसी आज एक बहुत बड़ा बिज़नस बन चुका है l हर बिज़नस को ऐसे लोग चाहिए जिनके पास experience हो किसी भी बिज़नस को profitable बनाने का l

9. ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कैसे कमाए?

2020 लॉक डाउन के बाद लगभग सारी पढाई ऑनलाइन सिफ्ट हो गई है जिसके बाद YouTube के साथ-साथ कई Indian Education स्टार्टअप काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए है l

लॉकडाउन के बाद कोई भी घर से बहार नहीं निकल रहा था इसीलिए उन्हें ऑनलाइन tutor की आवश्यकता पड़ रही थी l कुछ टीचर्स ने बच्चों को पढ़ाने के लिए YouTube का सहारा लिया और कुछ लोगों ने नए एजुकेशन स्टार्टअप में पढ़ना शुरू कर दिया l

अगर आपको भी किसी विषय का अच्छा ज्ञान है तो आप या तो YouTube पर videos अपलोड करके बच्चों को पढ़ा सकते है या फिर आप नए एजुकेशन स्टार्टअप पर ऑनलाइन tutor बनकर भी बच्चो को पढ़ाकर पैसे कमा सकते है l

आपको नीचे कुछ पॉपुलर एजुकेशन प्लेटफार्म दिए जा रहे है जिन पर पढ़ाने के लिए आप इनकी वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है-

अगर आप पहले से YouTube पर videos बनाते है और आपके अच्छे-खासे follower है तो ये स्टार्टअप आपको डायरेक्ट मेसेज करेंगे और आपको सालाना अच्छा पैकेज प्रदान करेंगे l

यदि आप इस फील्ड में नए है तो आप इनके वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट अप्लाई कर सकते है l उसके बाद इनकी टीम आपको खुद phone करेंगी और आपके experience के हिसाब से आपको सेलेक्ट कर लेंगी l

10. अपना ऑनलाइन कोर्स बनाकर पैसे कैसे कमाए?

यदि आपको किसी विषय या फील्ड के बारे में अच्छा ज्ञान है तो आप उससे सम्बंधित एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते है l पहले भारत में लोग ऑनलाइन कोर्स पर पैसा खर्च नहीं करते थे लेकिन आजकल लोग YouTube पर फ्री सीखने से ज्यादा ऑनलाइन कोर्स से सीखने ज्यादा पसंद कर रहे है l

लोग जानते है कि YouTube पर सारी जानकारी दी हुई है लेकिन वह व्यवस्थित नहीं है l और अगर आपको व्यवस्थित तरीके से सीखना है तो आपको एक ऑनलाइन कोर्स खरीदना जरूरी होता है l

कोर्स बनाने वाला इन्सान अपनी जिंदगी के सारे अनुभव और सफल होने के मूल मन्त्र इसके माध्यम से लोगों के सामने रखता है l और इसके बदले वो लोगों से काफी कम पैसे लेता है l

अब लोग अपना समय बचाना चाहते है इसीलिए ज्यादातर लोग किसी ऐसे इन्सान से सीखना ज्यादा पसंद करते है जो उस फील्ड में एक्सपर्ट है और इसके लिए वो पैसे देने के लिए तैयार होते है l

11. अपना प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए?

अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर भी पैसे कमा सकते है l प्रोडक्ट चाहे फिजिकल हो या डिजिटल दोनों ही ऑनलाइन में बड़ी ही आसानी से बेचे जा सकते है l

यदि आपका प्रोडक्ट फिजिकल है तो आप उस प्रोडक्ट को amazon, flipkart आदि E-Commerce वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते है और यहाँ से आपको काफी अच्छे आर्डर काफी समय तक मिल सकते है l आपके प्रोडक्ट को ले जाने व कस्टमर तक पहुंचाने की सारी जिम्मेदारी इन E-Commerce वेबसाइट की होती है l

यदि आपके पास कोई डिजिटल प्रोडक्ट है तो आप Ads की मदद से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है l डिजिटल प्रोडक्ट को बेचना और डिलीवर करना बहुत ही आसान होता है l कस्टमर डिजिटल प्रोडक्ट को डायरेक्ट खरीद सकता है और खरीदने के बाद वो प्रोडक्ट कस्टमर को तुरंत ही उनके डेस्कटॉप या लैपटॉप में मिल जाता है l

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

निष्कर्ष-

आप चाहे ऑनलाइन बिज़नस करें या ऑफलाइन आपको कुछ न कुछ इन्वेस्टमेंट तो करनी ही पड़ेगी l आपको पैसों का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है या तो समय का l

ऑनलाइन में आपको समय का इन्वेस्टमेंट सबसे ज्यादा करना पड़ता है और धैर्य का महत्त्व ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा होता है l इसीलिए धैर्य के साथ काम करते रहिये आपको एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी l


Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

2 Comments

  1. यह एक बेहतर प्रयास है हिंदीभाषी प्रदेश के लोगों को digital marketing से अवगत कराने का और इस क्षेत्र मे स्वरोजगार के तरीक़े बतलाने का।

    1. बहुत बहुत शुक्रिया मेरे दोस्त, अभी बहुत काम बाकि है और मैं इस वेबसाइट को काफी उचें स्तर तक ले जाऊंगा l बस आप लोग साथ देते रहिये l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *